गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024 Form PDF, पात्रता व लाभ | Gai Gotha Yojana Apply Online


Gay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों और पशुपालकों को गौशाला बनाने हेतु गाय गोठा अनुदान योजना महाराष्ट्र का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसान और पशुपालकों को गाय के लिए गौशाला बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। ताकि किसानों और चरवाहों को पशु शेड बनाने के लिए आवश्यक धन के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता ना हो। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सहायता प्रदान कर गौशालाओं के लिए शेड उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। यदि आप महाराष्ट्र राज्य के किसान या पशुपालक है और गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र के तहत आवेदन कर अनुदान राशि प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजनाएं संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे।


Gay Gotha Subsidy Yojana MaharashtraGay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra

Gay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे जी ने मवेशियों को आश्रय प्रदान हेतु गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत पशुपालक और किसानों को 2 से 6 गायों की गौशाला के निर्माण के लिए 77 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह अनुदान राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के माध्यम से किसान बिना किसी आर्थिक तंगी के गौशाला का निर्माण कर सकेंगे जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा। शेड का निर्माण होने से जानवरों की बारिश, धूप, ठंड, हवा से रक्षा होगी। यदि आपके पास अधिक संख्या में गायें हैं तो यह सब्सिडी दोगुनी हो जाती है। गाय गोठा अनुदान योजना के तहत पशुपालन के साथ-साथ किसानों को भी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इस योजना का लाभ प्राप्त राज्य के अन्य नागरिक भी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित होंगे।

See also  Affordable Rental Housing Scheme (ARHC) 2023: Registration, Benefits

PIK Nuksan Bharpai Form

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र के बारे में जानकारी

योजना का नामGay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा 
लाभार्थीराज्य के ग्राम पंचायत के नागरिक 
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों और पशुपालकों का विकास करना
संबंधित मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 
सब्सिडी77 हजार रुपए   
राज्यमहाराष्ट्र 
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन 

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र का उद्देश्य

Gay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra का मुख्य उद्देश्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों और पशुपालकों को गाय हेतु गौशाला बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पशुपालक और किसानों को 2 से 6 गायों की गौशाला के निर्माण के लिए 77 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का दूसरा नाम शरद पवार ग्राम समृद्धि योजना है। इस योजना का लाभ प्राप्त होने से किसानों को गौशाला निर्माण के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए कर्ज लेना नहीं पड़ेगा।

Gay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra के लाभार्थी

  • अनुसूचित जातियां
  • अनुसूचित जनजाति
  • खानाबदोश जनजाति
  • अन्य परिवार गरीबी रेखा से नीचे
  • महिला प्रधान परिवार
  • ऐसा परिवार जहां शारीरिक अक्षमताओं की प्रधानता हो
  • भूमि सुधार योजना के लाभार्थी
  • अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 से संबंधित पात्र व्यक्ति
  • कृषि ऋण माफी 2008 के अनुसार छोटे भूमिधारक (1 हेक्टेयर से ऊपर लेकिन 2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक भूमि रखने वाले किसान (भूमि मालिक/कबीले) और सीमांत किसान (1 हेक्टेयर तक भूमि रखने वाले किसान)।

Mukhyamantri Kisan Yojana


गौशाला कैसी होनी चाहिए और गौशाला निर्माण की विधि

  • 2 से 6 मवेशियों के लिए 26.95 वर्ग मीटर  आश्रय स्थल की लंबाई 7.70 मीटर होनी चाहिए।  और चौड़ाई 3.50 मीटर होनी चाहिए।
  • गेहूं 7.7 मीटर  x 2.2 मीटर  x 0.65 मीटर  एवं 250 लीटर क्षमता के मूत्र भंडारण टैंक का निर्माण।
  • पशुओं के पीने के पानी के लिए 200 लीटर क्षमता की टंकी का भी निर्माण कराया जाए।
See also  Udyogini Scheme for Women Entrepreneurs: Application Form, Eligibility & Benefits

Gay Gotha Subsidy Yojana Maharashtra 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे जी ने मवेशियों को आश्रय प्रदान हेतु गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के तहत पशुपालक और किसानों को 2 से 6 गायों की गौशाला के निर्माण के लिए 77 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह अनुदान राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • किसानों और चरवाहों को पशु शेड बनाने के लिए आवश्यक धन के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • गाय गोठा अनुदान योजना के तहत पशुपालन के साथ-साथ किसानों को भी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
  • किसान व पशुपालक गाय-भैंस का दूध, गोबर आदि बेचकर  अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से पशुओं के लिए स्थायी आश्रयो का निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र के लिए पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को किसान या पशुपालक होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए पात्र राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक माने जाएंगे।
  • आवेदक का बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना

आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पशु रखने की जगह का फोटो
  • घोषणा पत्र
  • पशु चिकित्सा
  • अधिकारी से प्रमाण पत्र
  • ग्राम सेवक का प्रमाण पत्र
  • स्व रोजगार सेवक का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
See also  मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, लाभ

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र 2024 के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको अपने कार्यालय के अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • उसके बाद आपको ग्राम सेवक से गाय गोठा अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म पर ग्राम सेवक, तलाथी, ग्राम स्वयंरोजगार सेवक और पशु चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर लेने होंगे।  
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को ग्राम सेवक के पास जाकर जमा करना होगा।
  • ग्राम सेवक द्वारा यह आवेदन फॉर्म पंचायत समिति में जमा कराया जाएगा।  
  • कुछ दिनों बाद आपको आपकी ग्राम पंचायत में आवेदन की सूची दिखाई देगी।
  • यदि आपका नाम सूची में होगा तो आपको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

FAQs

Gay Gotha Yojana Maharashtra को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे जी के द्वारा शुरू किया गया है।

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र का लाभ किसे मिलेगा?

Gay Gotha Yojana Maharashtra का लाभ राज्य के ग्रामीण पशुपालकों एवं किसानों को मिलेगा।

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र का उद्देश्य क्या है?

गाय गोठा अनुदान महाराष्ट्र मुख्य उद्देश्य राज्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों और पशुपालकों का विकास करना है और ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय गोठा निर्माण के लिए कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

गाय गोठा अनुदान योजना के तहत सरकार द्वारा 2 से 6 गायों के लिए 77 हजार 188 रुपये की सब्सिडी और 6 से 12 गायों के लिए दोगुनी सब्सिडी और 18 से अधिक गायों के लिए 3 गुना सब्सिडी दी जाएगी।