पीएम किसान FPO योजना 2023: आवेदन करें पाएं 15 लाख रुपए, लाभ देखें


PM Kisan FPO Yojana 2023:- केन्द्र सरकार ने देश के किसानो की आर्थिक स्थिति, दशा को सुधारने और उनकी आय मे वृद्धि करने के लिए एक और योजना का संचालन करने जा रही है इसके अन्तर्गत किसानो को पन्द्रह पन्द्रह लाख रूपेय की आर्थिक सहायता के रूप मे दिये जाएगें। इस योजना को (FPO) यानि किसान उत्पादक संगठन नाम दिया गया है ।इस योजना के माध्यम से किसानो को कृषि कार्य करने व कारोबार को बड़ाने से जुड़े लाभ प्राप्त होगें फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाईजेशन (FPO) किसानो का ऐसा संगठन होता है जो कृषि एक्ट मे पंजिकृत होता है जो कृषि कार्यो को आगे बढ़ाने मे मदद करता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से PM Kisan FPO Yojana के बारे आगे और विस्तार से व अन्त तक जानेंगें।


PM Kisan FPO Yojana 2023

PM Kisan FPO Yojana 2023

PM Kisan FPO Yojana की माननीय प्रधानमंत्रि श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट राज्य से घोषणा कर दी गयी है जिसके लिए अगले पाचं साल मे सरकार ने 5000 हजार करोड़ रूपेय खर्च करने का लक्ष्य रखा है। किसान एफपीओ योजना के अन्तर्गत यदि संगठन मैदानी क्षेत्र मे कार्यरत् है तो किसानो की संख्या कम से कम तीन सौ होनी चाहिए यदि संगठन पहाड़ी क्षेत्र मे कार्यरत् है तो सौ किसान इससे जुड़ होने चाहिए।

अगर कार्य करने वाले किसानो की संख्या इससे कम है तो वो पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ प्राप्त नही कर पायेगें। कृषि कार्य करने वाले लोगो के पूर्ण संगठन को ही योजना का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से देश के किसानो कई प्रकार के लाभ प्राप्त होगें जैसे संगठन से जुड़े किसानो को उपज के लिए मंण्डी प्राप्त होगी जिससे उनको आवश्यकता का सामान जैसे खाद् बीज, और कृषि उपकरण आदि आसानी से खरीद सकेगें। पीएम किसान एफपीओ योजना से किसान लोग दलालो से बचेगें और उनको अपनी फसल की अच्छी कीमत मिलेगी इसके लिए देश भर के किसान संगठनो को पहले आवेदन करना होगा तब इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगें।

किसान सम्मान निधि लिस्ट

पीएम किसान एफपीओ योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नामPM Kisan FPO Yojana
आरम्भ की गईकेन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थिपंजीकृत किसान संगठन
वर्ष2023
उद्देश्यकृषि संगठनो को आर्थिक सहायता देना
सहायता राशी15 लाख रूपेय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन ऑफलाईन दोनों
आधिकारिक वेबसाईटhttps://enam.gov.in/web/

FPO क्या है

इसका सम्पूर्ण नाम फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाईजेशन है एक ऐसा समूह जो किसानो के लिए कार्य करता है और कम्पनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रर्ड होता है जिसके द्वारा कृषि उत्पादकों मे बढ़ोतरी की जाती है किसान संगठनो को वही लाभ प्राप्त होगा जो किसी कम्पनी को दिया जाता है केन्द्र सरकार के माध्यम से इस संगठनो को 15-15 लाख रूपेय की राशी आर्थिक सहायता के रूप मे संगठनो को दिया जाएगा पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत देश मे दस हज़ार से अधिक किसानो के अलग अलग संगठन तैयार किये जाएगें जो कम्पनी एक्ट के तहत पंजीकृत होगें इस योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली राशी तीन वर्षो मे प्रदान की जाएगी


प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

पीएम किसान एफपीओ योजना का उद्देश्य

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाना और किसानो की आय व उत्पादको मे वद्धि करना है देश के किसानो को आर्थिक रूप से मदद की जाएगी और कृषि क्षेत्रो को बढ़ावा दिया जाएगा किसानो को आर्थिक राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने PM Kisan FPO Yojana 2023 को आरम्भ किया है इसके जरिय किसान उत्पादक संगठनो को केन्द्र सरकार द्वारा पन्द्रह लाख रूपेय की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे कृषि सेक्टर आगे बढ़ेगें किसानो की आय मे वृद्धि होगी

PM Kisan FPO Yojana के लाभ एंव विशेषताएं

  • पीएम किसान एफपीओ योजना को देश के प्रधानमंत्रि नरेन्द्र मोदी जी ने आरम्भ किया है
  • देश के सभी किसानो को इसका लाभ मिलेगा
  • किसान संगठनो को पन्द्रह लाख रूपेय की धनराशी सरकार की ओर से तीन साल मे प्रदान की जाएगी
  • PM Kisan FPO Yojana के अन्तर्गत किसानो को अपनी उपज के लिए मंण्डी उपलब्ध होगी और उनको कृषि कार्य से सम्बन्धित सभी उपकरण जैसे बीज, दवाई न अन्य उपकरण खरीदना आसान होगा
  • इस योजना के लिए केन्द्र सरकार ने 6865 करोड़ रूपेय का बजट तैयार कर रखा है जो वर्ष 2024 तक योजना मे खर्च किया जाएगें
  • पहाड़ी क्षेत्रो के सौ किसानो के समूह को पीएम किसान एफपीओ का लाभ दिया जाएगा वही मैदानी क्षेत्रो के तीन सौ किसानो को संगठन से जुड़े रहने पर लाभ प्राप्त होगा
  • इसमे सरकार द्वारा दस हजार से अधिक समूह बनाय जायगें
  • किसानो को पांच वर्ष के लिए सरकारी समर्थन प्राप्त होगा
  • उनकी की आय मे बढ़ोतरी के साथ साथ उन्है आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा
  • लघु व सीमान्त किसान समूह को योजना के माध्यम से दी जाने वाली वित्तीय धनराशी नगदी के रूप मे दी जाएगी
  • देश मे कृषि के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा योजना को लागू किया गया है
  • पीएम किसान एफपीओ योजना का लक्ष्य किसी उद्योग से ज्यादा खेती से मुनाफा प्राप्त करना है

पीएम किसान एफपीओ योजना के लिए पात्रता

  • कोई भी आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का किसान होना जरूरी है
  • एफपीओ के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है और उसे समूह का हिस्सा होना चाहिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 

PM Kisan FPO Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेत की अराज़ी के कागज़
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साईज़ फोटो
  • मोबाईन नम्बर

पीएम किसान FPO योजना मे आवेदन की प्रक्रिया

PM Kisan FPO Yojana
  • होम पेज पर आपको एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक व पढ़कर ठीक प्रकार से दर्ज करना है
  • इसके बाज आपको पासबुक एंव आईडी दस्तावेज़ को स्कैन कर अपलोड करना है
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस तरहा आप FPO योजना के अन्तर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेगें

PM Kisan FPO Yojana मे लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए भी आपको ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है
  • होम पेज खुलकर आयगा
  • आपको FPO के विकल्प पर क्लिक करना है
  • फिर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने लॉगिन फार्म खुलकर आयगा
  • अब उसमे Username व password व कैप्चा दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर पायगें

See also  eDistrict UP: edistrict.up.gov.in Login, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन