प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023: PM Kisan Mandhan Yojana Online Registration


PM Kisan Mandhan Yojana:- देश मे किसानो के जीवन को बेहतर बनाने व उनको बुढ़ापे मे सही ढंग से जीवन यापन करने के लिए Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana आरम्भ की गई है जिसके तहत देश के सीमान्त व छोटे किसानो की 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर प्रतिमाह 3000 रूपेय की वित्तीय धनराशी पेंशन के रूप मे दी जाएगी। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री ने किसान मानधन योजना को 31 मई 2019 को देश के किसानो के लिए आरम्भ की गई थी यह किसानो के लिए चलाया गया सरकार द्वारा एक पेंशन प्रोग्राम है। इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 2022 तक पांच करोड़ घरेलु एंव सीमान्त किसानो को इसका लाभ प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए अगर आप भी एक किसान है और किसान पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप यह आर्टिकल ध्यानपू्र्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।


PM Kisan Mandhan Yojana

PM Kisan Mandhan Yojana 2023

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आरम्भ किया है इसके अन्तर्गत घरेलू एंव सीमान्त किसानो को लाभान्वित किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे अब तक लगभग 21 लाख किसानो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जिनके पास दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है यदि कोई किसान 18 वर्ष की आयु से इसे शुरू करता है तो प्रमियम राशी मासिक 55 रूपेय व वार्षिक 660 रूपेय देने होगें अगर कोई किसान 40 वर्ष की आयु मे PM Kisan Mandhan Yojana का लाभ उठाना चाहता है तो उसे 200 रूपेय मासिक प्रीमियम व सालाना 2400 रूपेय प्रीमियम राशी देनी होगी यह एक प्रकार की किसान रिटायरमेंट पेंशन योजना है जिसमे किसान को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर 60 वर्ष पूरे होने के बाद प्रतिमाह पेंशन के रूप मे कुछ धनराशी सीधे उनके बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाती है सरकार द्वारा किसानो को पेंशन के रूप मे 3000 रूपेय प्रतिमाह और वार्षिक 36000 रूपेय की पेंशन राशी प्रदान की जाती है।

पीएम किसान FPO योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामPradhanmantri Kisan Mandhan Yojana
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
कब शुरू हुई31 मई 2019
वर्तमान वर्ष2023
लाभार्थिघरेलु एंव सीमान्त किसान
उद्देश्यकिसानो को पेंशन की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन
आधिकारिक वेबसाईटhttps://maandhan.in/

PM Kisan Mandhan Yojana के उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को चलाने का प्रमुख उद्देश्य देश के छोटे किसानो को भी सरकारी कर्मचारियो की तर्ज पर 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर पेंशन सुविधा प्रदान करना है जिसके तहत लघु एंव सीमान्त किसानो को प्रतिमाह 3000 हजार रूपेय मासिक पेंशन वित्तीय सहायता देना है जिससे वह अपने बुढ़ापे की उम्र को आराम से बिता सके और वह अपने बुढ़ापे की उम्र को सुरक्षित कर जरूरतो को पूरा कर सकते है इस योजना के माध्यम से किसान अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेगें और वह आत्मनिर्भर व सशक्त होगें

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना


पीएम किसान मानधन योजना के लाभ

  • Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana को नरेन्द्र मोदी जी ने देश के छोटे व सीमान्त किसानो के लिए चलाई गई है
  • किसानो की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपेय की मासिक पेंशन दिया जाएगा
  • इस योजना के तहत 5 करोड़ छोटे किसानों को लाभ मिलेगा
  • अगर कोई किसान 60 वर्ष की आयु से पहले इस सुविधा को त्याग देता है तो भी उसको सरकार द्वारा अच्छा रिर्टन मिलेगा जिसमे उन किसानो को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी
  • पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से कृषको का भविष्य सुरक्षित होगा और वह बुढ़ापे मे आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगें
  • किसान पेंशन से जुड़े लाभार्थियो को हर महीने 55 रूपेय से लेकर 200 रूपेय तक की प्रीमियम राशी जमा करनी होती है
  • Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana के तहत आपका एक जीवन बीमा भी कराया जाता है
  • यदि कोई किसान नियमित योगदान देने के बाद किसी कारणवश मृत्यु कर जाता है तो उसका जीवन साथी इस पॉलिसी को जारी रख सकता है

PM Kisan Pension Yojana Contribution Chart

प्रवेश की आयु (A)रिटायरमेंट की आयु (B)सदस्य मासिक योगदान (C)केन्द्रीय मासिक योगदान (D)कुल मासिक योगदान Total=(C+D)
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पात्रता

  • किसान की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि भूमि होनी चाहिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

 PM Kisan Mandhan Yojana के लिए अपात्रता

  • वह छोटे किसान जो अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत शामिल है राष्ट्रीय पेंशन योजना कर्मचारी राज्य बीमा योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना आदि पात्र नही है
  • किसान जो श्रम और रोज़गार मंत्रालय की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना मे शामिल है पात्र नही है

पीएम किसान मानधन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदन का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज़ (खसरा, खतौनी)
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साईज़ फोटो

PM Kisan Mandhan Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

आप अपने नज़दीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते है आपको बस कुछ आवश्यक दस्तावेज़ को लेकर CSC सेंटर पर जाना होगा

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी जन सेवा केन्द्र मे अपने दस्तावेज़ो को को लेकर जाना है
  • इसके बाद अपने सभी दस्तावेज़ो को को VLE को देना होगा और एक निश्चित राशी का भुगतान करना होगा
  • उसके बाद VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और आपका पर्सनल जानकारी तथा बैंक विवरण को दर्ज करेगा उसके बाद सब्सक्राइबर की आयु के अनुसार देय मासिक मासिक अशदान की ऑटो गणना करेगा
  • नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जाएगा और आगे ग्राहक को हस्ताक्षरित किया जाएगा
  • VLE स्कैन उसको स्कैन करके अपलोड करेगा
  • उसके बाद किसान पेंशन खाता संख्या उत्पन्न की जाएगी और किसान कार्ड प्रिंट कर प्रदान किया जाएगा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को पीएम किसान मानधन योजना की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
PM Kisan Mandhan Yojana
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद लॉगइन का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने Login का पेज खुलेगा
  • अब आपको लॉगिन करना है
  • Login करने के लिए आवेदक को अपना फोन नम्बर भरना होगा जिससे पंजीकरण को अपने नम्बर से जोड़ा जा सके और दूसरी सभी मागीं गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नम्बर कैप्चा कोड आदि भरने के बाद ओटीपी जनरेट के विकल्प पर क्लिक करना है
PM Kisan Mandhan Yojana
  • जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा आपको उसे दर्ज करना है
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आयेगा
  • इस फॉर्म मे मांगी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना है उसके बाद सबमिट कर देना है
  • सबमिट करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सभांल कर रखना है

See also  Bangla Krishi Sech Yojana 2023: Apply Online, Application Form Pdf