प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, PMSYM Registration


Shram Yogi Mandhan Yojana Kya Hai, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, लाभ व पात्रता | Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana Application Form, Chart


Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana का ऐलान पीयूष गोयल के द्वारा किया गया है यह योजना असंगठित श्रमिकों यूडब्ल्यू की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए शुरू की गई है श्रमिक श्रेणी के लाभान्वित करने के लिए योजना के तहत उन्हें 60 साल की अवस्था पूर्ण करने के पश्चात 3000 रुपये मासिक पेंशन के रूप में प्रदान किये जायेंगे पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए हर महीने के अनुसार लाभार्थी लोगों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की पूंजी को जमा करना होगा जिसके बाद वह यह राशि अपने बुढ़ापे जीवन को आराम से व्यतीत करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 से संबंधित सभी जानकारी को विवरण करेंगे तथा योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों को फायदा प्रदान किया जाएगा सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल जी के माध्यम से 1 फरवरी 2019 को इस योजना की घोषणा की गई थी भारत देश के करीब 42 करोड़ से ज्यादा श्रमिक नागरिक ऐसे हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं ऐसे श्रमिक श्रेणी के नागरिकों को बुढ़ापे जीवन को जीने के लिए मदद प्रदान करने हेतु इस योजना को देशभर में जारी किया गया है PMSYM योजना के तहत नागरिक को 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र तक योजना में मासिक योगदान जमा करना होगा यह धनराशि श्रमिक नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर जमा करा सकते हैं इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राशि को निर्धारित किया गया है।

PM Awas Yojana

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य क्या है?

PMSYM योजना 2023 का प्रमुख उद्देश्य है असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक नागरिकों को सहूलियत प्रदान करना है यह श्रमिक नागरिकों को वृद्धावस्था जीवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना प्रदान करने हेतु शुरू की गई है जिसमें नागरिकों को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का बीमा लेना होगा हर महीने बीमा प्रीमियम राशि जमा करने पर 3000 रुपये की राशि का फायदा प्रदान किया जाएगा इस प्रीमियम राशि का भुगतान नागरिकों को 18 साल से लेकर 40 साल की अवस्था तक करना होगा जिसके बाद आवेदक नागरिक की आयु 60 साल पूर्ण हो जाने पर वह पेंशन राशि प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

डोनेट ए पेंशन कार्यक्रम का शुभारंभ

सरकार के माध्यम से डोनेट ए पेंशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है इस कार्यक्रम की पहल प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत की गई है यह योजना के अंतर्गत नागरिक घरेलू कामगार, ड्राइवरों और सहायक कर्मचारियों के प्रीमियम अंशदान में अपना योगदान कर सकता है इस कार्यक्रम के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 साल की उम्र के श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इस बात की जानकारी श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से प्रदान की गई है उम्र के आधार पर हर साल 660 से 2000 रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं 60 साल की उम्र होने के बाद हर महीने 3000 रुपए की न्यूनतम पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

PMSYM Yojana 2023 Highlights

        योजना का नामPradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
  किसके माध्यम से आरंभ की गईकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के माध्यम
            उद्देश्यश्रमिक नागरिकों को बुढ़ापा जीवन में आर्थिक मदद प्रदान करना,
        फायदा पाने वालेअसंगठित क्षेत्रों के श्रमिक
            श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
            लाभमहीना पेंशन राशि
      लाभार्थियों की संख्या    करीब 10 करोड़
     आवेदन प्रारंभ की तिथि1 फरवरी 2019
          आरंभ तिथि15 फरवरी 2019
    प्रीमियम राशि का भुगतानहर महीने 55 रु से 200 रु प्रति माह
            साल2023
          पंजीकरणऑनलाइन
       आधिकारिक वेबसाइटhttps://maandhan.in/shramyogi

Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online

यह योजना के अंतर्गत शामिल होने के लिए फायदा पाने वालों का आधार कार्ड और बैंक खाता होना तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है पीएमएसवाईएम स्कीम के तहत आवेदन करने के पश्चात आवेदक को प्रीमियम देना होगा 18 साल की उम्र के श्रमयोगियों को हर महीने 55 रुपये की धनराशि का प्रीमियम जमा कराना होगा और 29 साल की उम्र वालों को हर महीने 100 रुपये का प्रीमियम और 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपये का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण कराने के लिए बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड साथ लेकर जाए।

किसान सम्मान निधि लिस्ट 

PM Shram Yogi Mandhan Yojana – PMSYM 2023

यह योजना के अंतर्गत अन्य योजनाएं जैसे एलआईसी, ईपीएफओ, ईएसआईसी आदि चलती है जिन श्रमिकों के पास कोई निश्चित आय नहीं है और जिनकी आय दैनिक रूप से जीवन यापन करने के लिए किए जाने वाले कामों पर निर्भर करती है वह प्रधानमंत्री श्रमयोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है VLE डिजिटल सेवा वेबसाइट के द्वारा से पीएमएसवाईएम योजना में पात्र नागरिक को नामांकित करेगा पात्र नागरिक ऑनलाइन मोड के द्वारा से इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इस योजना के तहत पेंशन पाने के दौरान अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसद धनराशि उसके जीवन साथी को पेंशन के रूप में विवरण की जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 के मुख्य तथ्य

  • योजना के कामयाब परिपालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी की तरह काम करेगा।
  • लाभार्थी के माध्यम से मासिक प्रीमियम भी एलआईसी कार्यालय में जमा कराया जाएगा और योजना के पूर्ण होने पर लाभार्थी को मासिक पेंशन भी एलआईसी द्वारा ही प्रदान की जाएगी।
  • यह मासिक पेंशन आवेदक के खाते में सीधा बैंक ट्रांसफर के द्वारा से स्थानांतरित की जाएगी।
  • अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो किसी भी नजदीकी भारतीय जीवन निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
  • आंकड़ों के मुताबिक 6 मई तक लगभग 64.5 लाख लोग इसमें अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ (Benefits)

  • योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं 42 करोड़ से ज्यादा श्रमिक नागरिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • 60 साल की अवस्था पूर्ण करने के पश्चात असंगठित क्षेत्र में काम करने  वाले श्रमिक नागरिकों को 3000 रुपये की पेंशन राशि हर महीने के अनुसार प्राप्त कराई जाएगी।
  • 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के सभी श्रमिक नागरिकों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।
  • यह योजना से फायदा पाने वाले लोगों को पेंशन राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी में करीब 50 फीसद का योगदान देते हैं।
  • यदि लाभार्थी नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसकी पत्नी पेंशन राशि का फायदा प्राप्त कर सकती है।

शौचालय लिस्ट ऑनलाइन

पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ

  • पीएम श्रम योगी योजना के अंतर्गत अगर आवेदक नागरिक 10 साल की कम अवधि के अंदर इस योजना को छोड़ देता है तो उसे जमा की गई कुल राशि का सिर्फ उस पर ब्याज की बचत बैंक के साथ वापस प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
  • 10 साल की अवधि या फिर इससे ज्यादा साल तक प्रीमियम राशि जमा करने के पश्चात अगर कोई लाभार्थी व्यक्ति 60 साल की अवस्था से पहले योजना से बाहर निकलता है तो उसका योगदान का हिस्सा सिर्फ उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा पेंशन फंड के माध्यम से अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज जो भी ज्यादा हो।
  • नियमित अंशदान जमा करने वाले पात्र नागरिक की यदि किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी के माध्यम से प्रीमियम राशि का भुगतान किया जा सकता है।
  • जिसके पश्चात योजना के द्वारा से पत्नी को बीमा अवधि पूर्ण होने के बाद पेंशन राशि का लाभ प्राप्त कराया जाएगा।
  • सब्सक्राइबर और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के पश्चात कॉरपस को फंड में वापस जमा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक असंगठित क्षेत्रों का कामगार श्रमिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों की महीने की आय 15000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक इनकम टैक्स पेयर्स या करदाता नहीं होना चाहिए।
  • पात्र नागरिक EPFO, NPS और ESIC के तहत कवर नहीं होना चाहिए।
  • सब्सक्राइबर के पास मोबाइल फोन, आधार नंबर होना आवश्यक है।
    योजना के अंतर्गत बचत खाता (सेविंग बैंक अकाउंट) भी अनिवार्य है।

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभार्थी

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में काम करने वाले
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर
  • सफाई कर्मी
  • घरेलू कामगार
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर आदि

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ कौन नही प्राप्त कर सकता?

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिक
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले नागरिक

Shram Yogi Mandhan Yojana Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पत्र व्यवहार का पता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PMSYM योजना 2023 के लिए प्रीमियम राशि

प्रवेश आयुसेवानिवृत्ति आयुसदस्य का मासिक योगदान (रु)केंद्र सरकार का मासिक योगदान (रु)कुल मासिक योगदान (रु)
    (1)    (2)    (3)    (4)(5)=(3)+(4)
    18    60    55    55   110
    19    60    58    58   116
    20    60    61    61   122
    21    60    64    64   128
    22    60    68    68   136
    23    60    72    72   144
    24    60    76    76   152
    25    60    80    80   160
    26    60    85    85   170
    27    60    90    90   180
    28    60    95    95   190
    29    60   100   100   200
    30    60   105   105   210
    31    60   110   110   220
    32    60   120   120   240
    33    60   130   130   260
    34    60   140   140   280
    35    60   150   150   300
    36    60   160   160   320
    37    60   170   170   340
    38    60   180   180   360
    39    60   190   190   380
    40    60   200   200   400

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
  • होम पेज पर आपको Click Here to Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • अब आपको नए पेज मे Self Enrollment के ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • इसके पश्चात नागरिक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड दर्ज करके जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में आवेदक नागरिक को ओटीपी कॉलम में ओटीपी नंबर को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके पश्चात स्क्रीन में प्राप्त आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अटैच करें।
  • अब आप आवेदन पत्र को सबमिट कर दे।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखले।

CSC केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सीएससी केंद्र के द्वारा से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक श्रमिक नागरिक को अपने निकटतम जन सुविधा केंद्र में जाना होगा।
  • जन सुविधा केंद्र में अपने सभी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाये।
  • इसके बाद जन सुविधा संचालक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण करने के लिए संपर्क करें।
  • जन सुविधा संचालक के द्वारा से रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन पत्र भरा जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
  • इस प्रकार से सीएससी केंद्र के द्वारा से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

सीएससी वी एल ई के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here to Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सीएससी वी एल ई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
सीएससी वी एल ई के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब स्कीम्स के ऑप्शन में जाकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा।

साइन इन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana साइन इन करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
  • सेल्फ एनरोलमेंट
  • सीएससी वीएलई
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा इस के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार से आप साइन इन कर पाएंगे।

पेंशन डोनेट करें

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको Donate a Pension के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पेंशन डोनेट करें
  • इसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा जहां पर आपको लॉग इन करने के लिए दो ऑप्शन दिखाएंगे
    • Self Login
    • CSC VLE Login
  • इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके आपको लॉग इन करना है
  • उसके बाद आपके सामने पेंशन डोनेट करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया खुलेगी जिसे आप को पूरा करना होगा
  • इसके बाद अंत में डोनेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरीके से आप अपनी पेंशन डोनेट कर सकते हैं

State Wise Registration Statistics

StateRegistration
Andaman and Nicobar Islands521
Andhra Pradesh32050
Arunachal Pradesh2183
Assam10861
Bihar329289
Chandigarh530
Chhattisgarh201868
Delhi318
Goa147
Gujarat65424
Haryana67719
Himachal Pradesh3456
Jammu and Kashmir125278
Jharkhand248257
Karnataka40144
Kerala1315
Ladakh114
Lakshadweep72
Madhya Pradesh114271
Maharashtra78897
Manipur479
Meghalaya640
Mizoram284
Nagaland1136
Odisha151974
Puducherry135
Punjab12923
Rajasthan37936
Sikkim27
Tamil Nadu109328
Telangana9460
Tripura742
Uttar Pradesh249480
Uttarakhand2058
West Bengal6569

संपर्क करें

Joint Secretary and Director General (Labour Welfare) Ministry of Labour and Employment
Government of India


See also  MP Voter List 2023 Pdf Download, मध्य प्रदेश वोटर लिस्ट (मतदाता सूची)