महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ


Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के आषाढ़ी वारकरियों को लाभ प्रदान करने हेतु Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana 2023 का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से आषाढ़ी एकादश के दौरान जो श्रद्धालु पथयात्रा में शामिल होते है। उन्हें सरकार द्वारा जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर बनाया जा सके। यदि आप महाराष्ट्र के निवासी है। और महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे – इसके लाभ ,इसका उद्देश्य ,दस्तावेज़ आवेदन प्रिक्रिया तथा आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए। इन सभी के बारे में बतायेगे तो सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।


Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana 2023

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने राज्य के आषाढ़ी एकादश में पद यात्रा करने वाले नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana का शुभारम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से आषाढ़ी एकादश पद यात्रा में एकत्र होने वाले भक्तों को सरकार द्वारा 5 लाख रूपए तक का बीमा प्रदान किया जायेगा। इस बीमा का लाभ व्यक्ति को यात्रा शुरू होने से लेकर 30 दिन के अंदर यदि किसी श्रद्धालु को कोई हानि/विकलांग/मृत्यु होती है। तो इस किए गए बीमा के तहत उसको या उसके परिवार वालों को इस बीमे का पैसा दिया जाएगा। जिससे वह आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना जीवन बेहतर बना सके।

Maharashtra CM Fellowship

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMaharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana
आरम्भ की गईसीएम एकनाथ शिंदे जी द्वारा
लाभार्थीराज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियो
कब घोषणा हुई21 जून, 2023
राज्यमहाराष्ट्र
उद्देश्यवारकरियों को बीमा प्रदान करना
Insurance Amount5 लाख रुपए (मृत्यु होने पर)
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी   

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana का उद्देश्य

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र  योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कई ऐसे लोग है जो दुर्घटना होने पर अपना या अपने परिवार का इलाज ही करा पाते क्योंकि वे आर्थिक हालातों से मजबूर है परन्तु इस योजना से उनको लाभ प्रदान होगा। योजना के जरिये इस आषाढ़ी एकादश पद यात्रा में सम्मलित होने वाले जितने भी श्रद्धालु है उनका बीमा किया जाएगा।


महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत प्रदान की जाने वाली बीमा राशि

प्रदान की जाने वाली सहायतामिलने वाली बीमा राशि
मृत्यु होने पर5 लाख रुपए
स्थायी विकलांगता 1 लाख रुपए
आंशिक विकलांगता50 हजार रुपए
बीमार होने पर 35 हजार रुपए

महाराष्ट्र नव तेजस्विनी योजना

Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के आषाढ़ी वारकरियों को लाभ प्रदान करने हेतु Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana 2023 का शुभारम्भ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से आषाढ़ी एकादश पद यात्रा में एकत्र होने वाले भक्तों को सरकार द्वारा 5 लाख रूपए तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।
  • यदि किसी श्रद्धालु को कोई हानि/विकलांग/मृत्यु होती है तो इस किए गए बीमा के तहत उसको या उसके परिवार वालों को इस बीमे का पैसा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत वह आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना जीवन बेहतर बना सकेंगे ।
  • और वह आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से आषाढ़ी एकादश के दौरान जो श्रद्धालु पथयात्रा में शामिल होते है। उन्हें सरकार द्वारा जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • यह बीमा राशि सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अषाढ़ी वारकरियो को ही योजना के लिए पात्र माना जायेगा।
  • बीमारी,विकलांग और मृत्यु की स्थिति होने पर व्यक्ति व उसके परिवार वालों को बीमा का पैसा प्रदान किया जाएगा।

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बीमार होने पर डॉक्टर का पर्चे
  • विकलांग होने का प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (लागू होने पर)
  • बैंक अकाउंट वितरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

RTE Maharashtra Admission 

Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana की आवेदन प्रक्रिया

हम आपको बता दे की महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा की गई है। अगर आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्यूंकि अभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गई है। जैसे ही सरकार इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांच करती है। तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आवश्यक  बतायेगे। आपसे निवेदन है कि आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहना।


See also  झारखंड बीज वितरण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ कैसे प्राप्त करें