मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना 2023: Gyankosh Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ


Mukhyamantri Gyankosh Yojana Apply Online, Application Form 2023, उत्तराखंड मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना पंजीकरण फॉर्म, लाभ एवं पात्रता, जरूरी दस्तावेज देखें


उत्तराखंड के मुख्यमंत्रि जी के द्वारा एक औऱ नई योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना है उत्तराखंड राज्य के सभी विद्यार्थियो को इसका लाभ मिलेगा। देश मे बच्चो कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। कोई नही चाहता कि अपने देश का युवा शिक्षा मे किसी ओर देश के युवाओ के मुकाबले पिछे रहै। जिसके लिए सरकार का पूरा प्रयास रहता है कि बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया जाए इसी को मध्यनज़र रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है ऐसे युवाओ के लिए सरकार द्वारा अपने खर्च पर एक पाठशाला का निर्माण कराया जाय। जहां पर विद्यार्थियो को रहने के लिए छात्रावास औऱ परीक्षा से सम्बन्धित पुस्तक, प्रशन बैंक, गाईड व नोटबुक आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी

Mukhyamantri Gyankosh Yojana से उन युवाओ को लाभ मिलेगा जो पढ़ना चाहते है परन्तु पढ़ाई के लिए पुस्तक आदि उनके पास नही है जिसके लिए वे अपने परिवार पर निर्भर रहते है। या फिर पढ़ाई छोड़ देते है। और ये छात्र व छात्राए बेहतर बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सके इस योजना से उन छात्रो को फायदा होगा जो आर्थिक तंगी के कारण बड़ी परिक्षाओ कि तैयारी करने मे असमर्थ थे मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना के अन्तर्गत परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार द्वारा कुछ मुख्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी

Mukhyamantri Gyankosh Yojana

Mukhyamantri Gyankosh Yojana 2023

मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना को उत्तराखण्ड राज्य के सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने फरवरी 20, को एक रोजगार मेले के दौरान इसकी घोषणा कि थी कयूकि राज्य के कई युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ कि तैयारी करते है। किन्तु उन्हे बहतर सुविधा नही मिल पा रही थी राज्य के युवाओ के लिए एक कल्याण कारी योजना है औऱ प्रदेश का युवा आर्थिक रूप से इतना मजबूत नही कि बड़े शिक्षण संस्थानो का खर्च वहन कर सके इन सब का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना कि शुरूआत कि गई है जिसके जरिए इन युवाओं को निशुल्क कोंचिग कि व्यवस्था कि गई है। Mukhyamantri Gyankosh Yojana के माध्यम से युवा, छात्र औऱ शिक्षकअपनी अपनी परीक्षाओ कि तैयारी बिना किसी शुल्क के कर पायगें और फिर प्रदेश के युवा पढ़लिख कर आगे आयगें देश कि तरक्की मे अपना योगदान देगें और देश मे साक्षरता दर मे भी ईज़ाफा होगा

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना 


उत्तराखंड मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना Highlights

  योजना का नाम  Mukhyamantri Gyankosh Yojana
  आरम्भ की गई  फरवरी 20,2023 को
  किसके द्वारा शुरू कि गई  सीएम पुषकर सिंह धामी
  लाभार्थि  उत्तराखंड राज्य के छात्र छात्राएं
  उद्देश्य  राज्य मे पुस्तकाल्य स्थापित करना
  लाभ  प्रतियोगी परिक्षाओ कि तैयारी के लिए पुस्तकालय खोलना
  आवेदन प्रक्रिया  जल्द जारी होगी
  आधिकारिक वेबसाईट  जल्द जारी होगी

Uttarakhand Mukhyamantri Gyankosh Yojana के उद्देश्य

मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ को प्रतियोगी परिक्षाओ के तैयारी करने के लिए पुस्तकालय खोला जाएगा जिसमे छात्रो को उनके विषय से सम्बन्धित पुस्तक पाठ्यक्रम आदि मोजूद होगी जहा छात्रावास कि भी सुविधा प्रदान कि जाएगी वहा रहकर वह पढ़ाई कर सकता है सरकार का उद्देश्य है कि जो छात्र पढ़ना चाहता हे वो सिर्फ पढ़ाई पर ही केन्द्रित हो गरीबी व आर्थिक स्थिति उसकी शिक्षा मे अड़चन न बने और इसके लिए अब छात्रो को कही और शिक्षण संस्थान मे प्रवेश के लिए जाने कि आवश्यकता नही पड़ेगी  

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना

मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • Mukhyamantri Gyankosh Yojana के माध्यम से छात्र पुस्तकालय मे जाकर अपने विषय कि पुस्तक निशुल्क पढ़ सकते है।
  • सरकार ने उत्तराखंड राज्य मे कई जगह चिन्हित कि है जो जगह उचित होगी पुस्तकालय का निर्माण जल्द शुरू किया जायगा
  • छात्र अपनी परिक्षा कि तैयारी के समय पुस्तकाल्य का उपयोग कर सकते है साथ ही शिक्षक व अन्य लोग भी पुस्तकालय मे जाकर अपने विषय से सम्बन्धित पुस्तक का उपयोग कर सकते है।
  • इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे इसका निर्माण कराया जाएगा जंहा पर छात्रो को NCERT पाठ्यक्रम की पुस्तके उपलब्ध करायी जाएगी 
  • ये सुविधा पूर्णरूप से निशुल्क होगी जिससे छात्र अपने खाली समय मे पुस्तकालय जाकर जाकर पढ़ाई कर सके
  • ज्ञानकोष योनजा 2023 के अन्तर्गत आगे कि पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियो के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा
  • इसका उपयोग केवल उत्तराखंड राज्य के युवा ही कर सकते है

Mukhyamantri Gyankosh Yojana पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • ज्ञानकोष योजना के लिए राज्य के सभी विद्यार्थि शिक्षक पात्र होगें
  • उच्च शिक्षा एंव प्रतियोगी परिक्षाओं कि तैयारी करने वाले छात्र ही पात्र होंगे

मुख्यमंत्रि ज्ञानकोष योजना आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्टसाईज फोटो ग्राफ 

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना

Mukhyamantri Gyankosh Yojana आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड ज्ञानकोष योजना मे आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हम आपको देगें लेकिन आवेदन कब आरम्भ किये जाएगें ये जानकारी आपको सरकार द्वारा जल्द ही दे दी जाएगी फिलहाल अभी इस योजना की घोषणी कि गई है। इसके लिए आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा जैसे ही वेबसाईट लॉन्च होगी हम आपको तुरन्त बाकि कि पूरी जानकारी देगें


See also  BSKY Card Hospital List PDF Download 2024: List Of Hospitals Empanelled