|रजिस्ट्रेशन| ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन


Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2023:- केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर सभी गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर श्रमिको के हित मे कई तरह की योजना परियोजनाओं का संचालन करती रही है ताकि समय समय पर उन श्रमिकों की आर्थिक रूप से मदद की जा सके और उनको समाज की मुख्य धारा मे शामिल किया जा सके ऐसी ही एक योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के वित्तीय रूप से पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक लोगो के लिए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana है इस योजना के तहत 51000 रूपेय की आर्थिक मदद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी पर राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से की जाएगी जिससे उन श्रमिको का कल्याण हो सकें दौस्तो आज हम ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के बारे मे अच्छे से जानेगें आपको बस इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक व अन्त तक पढ़ना है


Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2023

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2023

ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी ने आरम्भ किया है इसके माध्यम से राज्य के गरीब व असंगठित श्रमिकों की कन्याओं के विवाह समारोह पर उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसमे उनको 51000 रूपेय की राशी आर्थिक सहायता के रूप मे दी जाएगी इस योजना के संचालन के बाद श्रमिक लोगो को अपनी कन्या विवाह के लिए किसी से रूपेय उधार लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी और नही कोई भी कन्या अपने परिजनो पर बोझ रहेगी ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना का संचालन श्रम कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत किया जाएगा राज्य सरकार ने इसके लिए 1 करोड़ 44 लाख रूपेय खर्च करने का लक्ष्य रखा है

अब तक लगभग 769 श्रमिको की कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है वर्ष 2017 मे उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana की नीवं रखी जा चुकी है जिसके तहत साल 2017-18 में 240 लाभार्थियो को 36 लाख रूपेय तक की धनराशी, वर्ष 2018-19 मे 164 लाभार्थियो को 24.60 लाख रूपेय, साल 2019-20 मे 154 लाभार्थियो को 23.10 लाख रूपेय, वर्ष 2020-21 मे 74 लाभार्थियो को 11.60 लाख एंव साल 2021-22 मे 130 लाभार्थियो को 50 लाख रूपेय तक का लाभ दिया जा चुका है वर्तमान वर्ष मे एक करोड़ चवालिस लाख रूपेय की राशी इस योजना के लिए मंजूर की गई है

UP Shramik Majdur Card

यूपी ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामJyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana
आरम्भ की गईमुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
वर्ष2023
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थिराज्य के नागरिक
लाभ51,000 रूपये की नगद वित्तीय सहायता
उद्देश्यकन्या विवाह समारोह पर सहायता राशी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन, ऑफलाईन दोनो माध्यम से
ऑफिशियल वेबसाईटhttps://www.skpuplabour.in/

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना को आरम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य गरीब श्रमिकों की कन्याओं के विवाह समारोह के अवसर पर उन श्रमिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिसके तहत उन नागरिको को सरकार की तरफ से 51,000 रूपेय की वित्तीय सहायता राशी दी जाएगी यह सहायता राशी इस सभी नगरिको के लिए अच्छी मददगार साबित होगी और उनको कन्या विवाह के समय किसी से मदद लेने या रूपेय उधार लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी और कोई भी कन्या अपने परिवार वालो पर बोझ नही रहेगी प्रदेश के नागरिक सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगें

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखें


ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • राज्य की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana का शुभारम्भ किया जा चुका है
  • वर्ष 2017 मे इस योजना की नींव रखी जा चुकी है जिसका प्रतिवर्ष कार्यान्वयन किया जाता है
  • इसमे श्रमिको की कन्या विवाह समारोह पर उनको आर्थिक सहायता दी जाती है
  • ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता राशी 51,000 रूपेय निर्धारित की गई है
  • श्रम कल्याण बोर्ड के जरिये योजना का संचालन किया जाएगा
  • लगभग अब तक 769 श्रमिको की कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है
  • ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लिए इस वर्ष भी 1 करोड़ 44 लाख रूपेय का बजट सुरक्षित रखा गया है
  • इसकी मदद से श्रमिको को कन्या विवाह के समय किसी से रूपेय उधार लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी
  • कोई भी कन्या अपने परिवार वालो पर बोझ नही रहेगी
  • इसके माध्यम से राज्य के लाभान्वित श्रमिक व गरीब लोग आर्थिक रूप सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगें

 JPSKY के लिए पात्रता

  • कोई भी आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिये
  • आवेदक को असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिये
  • उसका परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत करता हो
  • श्रमिक कारखाना अधिनियम 1984 के तहत पजीकृत हो
  • केवल दो कन्याओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा
  • मासिक आय पन्द्रह हजार से ज्यादा नही होनी चाहिए
  • इसमे कन्या की आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये
  • आवेदन कन्या विवाह की तिथि से 3 माह पहले और एक वर्ष के अन्दर ही आवेदन दिया जाएगा

E Shram Card Download

UP Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण व निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज़ फोटो
  • शादी का कार्ड की प्रतिलिपी
  • मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी
  • बैंक पास बुक
  • राशन कार्ड
  • ऑनलाईन भरे हुए आवेदन फॉर्म की स्कैन कि हुई सत्यापित प्रतिलिपी

ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक कल्याण बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आयेगा
Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana
  • होम पेज पर श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर जाना है
  • लॉगिन सेक्शन में आने पर न्यु यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपकी सक्रीन पर पंजीकरण का फार्म खुलेगा
  • इस फॉर्म मे अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर, उसमे जो भी जानकारी मांगी गयी है उस सभी को ठीक प्रकार से भरकर पासवर्ड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • न्यु यूजर पर पजींकरण हो जाने अपने यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करना है
  • दी गई योजनाओं मे से ज्योतिबा फूले श्रमिक कन्यादान योजना का चयन करना है
  • अब एक फॉर्म स्क्रीन पर खुलकर आयेगा
  • इस फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करना है
  • इस आवेदन पूरा करने के पश्चात आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना है
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट पर सम्बन्धित कारखाने से सत्यापन कराना है
  • फिर से विभाग की वेबलाईट पर जाकर लॉगिन करके आवेदन का विवरण के विकल्प पर जाकर प्रिंट आउट को स्कैन करके अपलोड करना है
  • इस प्रकार आप ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना मे आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर पायगें

श्रमिक लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए भी आपको फिर से उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
  • फिर से आपके सामने होम पेज खुलकर आयेगा
  • इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर जाना होगा
  • अब आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड को दर्ज करना है
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आप श्रमिक लॉगिन सफलतापूर्वक कर सकेंगें

एडमिन लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको श्रम कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको एडमिन लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा क्लिक करना है
  • आपके सामने एक एक नया पेज खुलेगा
  • जिस पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना है
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप एडमिन लॉगिन सफलतापूर्वक कर सकेगें

See also  RTE Karnataka Admission 2024-25: Apply Online, Application Form, Eligibility, Age Limit