राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की हुई शुरुआत, मिलेगा ₹8 में एक वक्त का भरपेट खाना


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा गरीब लोगों को दो वक्त का पेट भर खाना खिलाने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है। Rajasthan Indira Rasoi Yojana के माध्यम से राज्य के गरीब लोगों को 8 रुपये में ताजा, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। राजस्थान के सीएम गहलोत का संकल्प है कि कोई भूखा ना सोय और राज्य के गरीब नागरिकों को दो वक्त का सम्मान पूर्वक बिठाकर घर जैसा पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। अगर आप भी राजस्थान के नागरिक हैं और आप भी अगर 8 रुपये में पेट भर भोजन चाहते हैं तो आपको यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि Rajasthan Indira Rasoi Yojana क्या है, इसका उद्देश्य, मुख्य विशेषताएं, लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।


Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2022

Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का ताजा, शुद्ध एवं स्वादिष्ट घर जैसा खाना उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है। इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत जरूरत मंद लोगों को 8 रुपये में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन सम्मान पूर्वक बैठा कर दिया जाएगा। सीएम गहलोत का लक्ष्य है कि राज्य में कोई भूखा ना सोय Rajasthan Indira Rasoi Yojana के माध्यम से प्रतिदिन 1.34 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 4.87 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। भोजन थाली में 100 ग्राम दाल 100 ग्राम सब्जी 250 ग्राम चपाती एवं अचार परोसा जाएगा। राजस्थान के 213 नगरी निकायों में 358 स्थाई रसोइयों का शुभारंभ किया गया है। योजना के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय रसोई संचालन के लिए 300 से अधिक स्थानीय सेवाभावी संस्थाओं अथवा एनजीओ का चयन किया गया है ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम कीमत में पेट भर खाना उपलब्ध कराया जा सके।

राजस्थान महिला निधि योजना

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना Key Highlights

योजना का नामRajasthan Indira Rasoi Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
उद्देश्य8 रुपये में ताजा, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के गरीब और जरूरतमंद लोग
भोजन मेंभोजन थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार परोसा जाएगा
अधिकारिक वेबसाइटindirarasoi.rajasthan.gov.in

1000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का संचालन करने के लिए 358 रसोईया निर्मित की गई है। इस योजना के तहत 2022-23 की बजट घोषणा में हर साल 100 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। प्रतिदिन 1.34 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 4.87 करोड़ लोगों को इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। आवश्यकता के अनुरूप इसे और बढ़ाया जा सकेगा। Rajasthan Indira Rasoi Yojana के अंतर्गत के अनुदान हेतु 50% राशि नगर निकायों को दी जाएगी। राज्य वित्त आयोग अनुदान तथा शेष 50% के मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यकता होने पर अन्य मदों से की जाएगी। रसोइयों में आधारभूत संरचना हेतु प्रति रसोई के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। नगर निकाय द्वारा भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने हेतु इंदिरा रसोइयों का प्रतिमाह कम से कम 2 बार निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जारी करने का प्रावधान किया गया है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना


Rajasthan Indira Rasoi Yojana का उद्देश्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इंदिरा रसोई योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना मुहैया कराना है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम कीमत पर भरपेट भोजन खिलाया जा सके। इस योजना के माध्यम से राज्य का कोई नागरिक भूखे पेट नहीं सोएगा। विभिन्न प्रकार की एनजीओ को हर जिले और निकाय से जोड़ा जाएगा।  इंदिरा गांधी रसोई भोजन में प्रति व्यक्ति को भोजन थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार परोसा जाएगा। इस योजना के माध्यम से करोड़ों भोजन थाली परोसी जाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों को 8 रुपये में शुद्ध और स्वादिष्ट घर जैसा भोजन सम्मान पूर्वक बिठाकर दिया जाएगा। किसान, मजदूर, पल्लेदार आदि सभी मंडी में सस्ता खाना ले सकेंगे।

राजस्थान इंदिरा रसोई की मुख्य विशेषताएं

  • राजस्थान इंदिरा रसोई की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को जिला स्तर पर संचालित करने की होगी।
  • इस योजना को स्वयंसेवी के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा।
  • इंदिरा रसोई योजना को विभिन्न प्रकार की एनजीओ और प्रत्येक जिले और निकायवार से जोड़ा जाएगा।
  • नगर पालिका क्षेत्र में 2, नगर परिषद क्षेत्र में 5 और नगर निगम क्षेत्र में 8 रसोई की स्थापना की जाएगी।
  • Rajasthan Indira Rasoi Yojana के अंतर्गत सारा कार्य एनजीओ में किया जाएगा किया जाएगा।
  • कृषि उपज मंडियों में इंदिरा रसोई शुरू की जाएगी।
  • मंडियों में लाखों किसान अपनी उपज लेकर आते हैं। धान के बिकने तक किसान, मजदूर, पल्लेदार आदि सभी मंडी में सस्ता खाना ले सकेंगे। सस्ता एवं स्वादिष्ट खाना मिल सकेगा।
  • एक व्यक्ति का भोजन बनाने में 25 रुपये का खर्च आएगा।
  • जिसमें से 17रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली अनुदान दिया जाएगा।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी रसोई भोजन में प्रति व्यक्ति को भोजन थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार परोसा जाएगा।
  • सामान्य दोपहर का भोजन प्रात 8:30 बजे से 1:00 बजे तक एवं रात्रिकालीन भोजन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।

Indira Rasoi Yojana के लाभ

  • गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का ताजा शुद्ध एवं स्वादिष्ट घर जैसा खाना उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना (Rajasthan Indira Rasoi Yojana) का शुभारंभ किया गया है।
  • भरपेट भोजन करने के लिए लोगों को केवल 8 रुपये खर्च करने होंगे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम कीमत पर भरपेट ताजा, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा।
  • Rajasthan Indira Rasoi Yojana के माध्यम से करोड़ों भोजन थाली परोसकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • लोगों को अब खड़े होकर खाने की जरूरत नहीं होगी।
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत लोगों को सम्मान पूर्वक बिठाकर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राज्य में कोई भूखा ना सोय इस के लिए Rajasthan Indira Rasoi Yojana के माध्यम से प्रतिदिन 1.34 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 4.87 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

Rajasthan Indira Rasoi के लिए पात्रता

  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल गरीब और जरूरतमंद लोग ही पात्र होंगे।

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2023 के तहत फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान इंदिरा रसोई योजना अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
Rajasthan Indira Rasoi Yojana
  • होम पेज पर आपको फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी एवं टिप्पणी देनी होगी।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना
  • टिप्पणी देने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत फीडबैक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

See also  RTE Assam Admission 2023-24 Application Form, Last Date, School List