हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana Online | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन | हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana In Hindi

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं आज के दौर में भी लड़कियों को लेकर हमारे देशवासियों में नकारात्मक सोच है। आज भी भ्रूण हत्या जैसे अपराधिक मामले सामने आते हैं। जिसके कारण लड़की तथा लड़कों का अनुपात में काफी अंतर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि Aapki Beti Humari Beti Yojana क्या है?, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है?

राज्य सरकार द्वारा बेटियों कि शिक्षा को लेकर समय-समय पर कई सारी योजनाओं का आरंभ किया जाता है। Aapki Beti Humari Beti Yojana को हरियाणा की बेटियों के लिए आरंभ की गई है। इस योजना की शुरुआत सन 2015 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा कि उन सभी लड़कियों को जो 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी है उन्हें ₹21000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन्हें 18 साल की आयु पूरी होने पर प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी भी जन्म लेती है तो उसे 5 साल तक ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लड़के और लड़कियों में होने वाले अनुपात को कम करना है तथा भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोकना है।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 12046 बेटियों को मिला लाभ

Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana के अंतर्गत बेटी के जन्म पर ₹21000 की आर्थिक सहायता हरियाणा सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत ₹21000 की राशि बेटी के जन्म पर नहीं प्रदान की जाती है। बल्कि बेटी के जन्म पर ₹21000 का बीमा कराया जाता है। जो बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उनको प्रदान किया जाता है। इस योजना को बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच को दूर करने के लिए आरंभ किया गया था। यह योजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में 12046 बेटियों को लाभ पहुंचा है।

See also  हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना: poorpreg.haryana.gov.in ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के अंतर्गत दूसरी बेटी के जन्म पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है एवं बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 या फिर उसके बाद होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग लाभ उठा सकते हैं।

किसको मिलेगा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ सभी गरीब परिवार के लोग उठा सकते हैं तथा वह परिवार भी उठा सकते हैं जो अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से है। Aapki Beti Humari Beti Yojana का लाभ उठाने के लिए बेटी की माता को गर्भवती होने पर आंगनवाड़ी केंद्र में अपना पंजीकरण करवाना होगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Key Highlights Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021

आर्टिकल किसके बारे में हैहरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा की बेटियां
उद्देश्यलड़कियां तथा लड़कों में होने वाले अनुपात को कम करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उद्देश्य

Aapki Beti Humari Beti Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्यों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या को बराबर करना है। वर्तमान स्थिति में लड़कियों की संख्या हरियाणा में लड़कों से बहुत कम है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से इस अनुपात को कम किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच में भी बदलाव आएगा। वह सभी लोग जो लड़कियों को बोझ समझकर गर्भ में ही हत्या करते थे। उनकी सोच में भी बदलाव आएगा। सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता को लड़कियों की पढ़ाई पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के मुख्य तथ्य

  • Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana को बेटियों को सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है।
  • इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
  • यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से वे सभी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं जिनका जन्म 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद हुआ है।
  • सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना पर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि प्रदान की जाती है।
  • यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाती है।
  • इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे।
See also  हरियाणा जनसहायक एप (Help me): Download [लिंक] Jan Sahayak App

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत परिवार की पहली बेटी को 18 वर्ष पूरे होने पर ₹21000 की राशि मुहैया कराई जाएगी।
  • परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा के नागरिक उठा पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन करवाना होगा।
  • वह सभी लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर अनुसूचित जाति, जनजाति से हैं वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद जन्मी बेटियां उठा सकती हैं।
  • इस योजना की राशि बेटी के 18 वर्ष होने तक भारतीय जीवन बीमा में जमा कर दी जाएगी।
  • Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 के माध्यम से लोगों की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच में बदलाव आएगा।
  • भ्रूण हत्या में भी कमी आएगी।
  • लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में भी बराबरी आएगी।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021  की पात्रता

  • Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद होना चाहिए।
  • बेटी अनुसूचित जाति, जनजाति या फिर बीपीएल श्रेणी की होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा।

Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2021 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
See also  (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना: hrylabour.gov.in ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • बेटी का जन्म होने पर माता-पिता को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र जाना होगा।
  • अब आपको वहां से आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • अब आपको सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
  • ध्यान रहे आपको आवेदन प्रक्रिया जन्म के 1 महीने के अंदर अंदर ही पूरी करनी होगी।
  • आप इस आवेदन फॉर्म को स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा कर सकते हैं।

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्कीम्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको स्कीम्स फॉर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • अगर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करना होगा।

सरल पोर्टल के माध्यम से हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, कैप्चा कोड तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • अब आपको हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपनी एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Contact Information

अपने अपने इस लेख के माध्यम से आपको हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।