पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 | ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

apni gaddi apna rozgar yojana application process|punjab apni gaddi rozgar yojana selection process|अपनी गाड़ी अपना रोजगार ऑनलाइन आवेदन

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020  को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू करने जा रहे है | इस योजना के अंतर्गत पंजाब के बेरोजगार युवाओ(Unemployed youth of punjab ) को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 15 % की सब्सिडी (15% subsidy will be provided by the government for purchasing 3 wheelers or 4 wheelers.) प्रदान  की जाएगी | वाहन खरीदने के लिए बाकी पैसा पंजाब राज्य सहकारी बैंक से लोन के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 के तहत सभी बेरोजगार युवाओ वाहन खरीब कर खुद का रोजगार शुरू कर सकते है और अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते है |

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2020

पंजाब राज्य सरकार द्वारा  अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना 2020 के तौर-तरीकों पर काम किया गया है | महाराष्ट्र ,कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में यह योजना शुरू हो चुकी है इसलिए पंजाब सरकार महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है | जहाँ स्वरोजगार के लिए वाहनों के खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है | पंजाब के सभी बेरोजगार युवा अब Punjab Apni Gadi Apna Rojgar 2020 के तहत 3 पहिया / 4 पहिया वाहनों की खरीद के लिए ऋण पर सब्सिडी का लाभ(Can avail loan subsidy for purchase of 3 wheeler / 4 wheelers ) उठा सकते हैं।इस योजना के ज़रिये आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्राप्त होगी |

See also  हौसाबाई होमिओपॅथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल कोल्हापूर भरती २०२२.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020

Apni Gaddi Apna Rojgar 2020 Apply

इस योजना के अंतर्गत 3 पहिया और 4 पहिया वाहन (3 wheel and 4 wheel vehicle) प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह इस योजना के तहत आवेदन करके  रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है | यह योजना पंजाब सरकार द्वारा सबसे पहले अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और रोपड़ क्लस्टर में मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित पायलट आधार पर शुरू की जाएगी | इस योजना के पहले चरण में 600 कारो पर युवाओ को सब्सिडी प्रदान  की जाएगी | पात्र लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला समिति द्वारा (By the concerned district committee ) अपनी गाड़ी  अपना रोज़गार योजना के लिए किया जाएगा।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि पंजाब में बहुत से ऐसे लोग है जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोजगार है और आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण वह अपना खुद का रोजगार भी शुरू नहीं कर पाते इन समस्याओ को देखते हुए पंजाब सरकार ने अपनी गाड़ी अपना रोजगार नाम की योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत युवाओ को खुद का वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना | जिससे वह अपना खुद की गाड़ी खरीदकर रोजगार कर सके और अपनी  आजीविका कमा सके | इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020  के ज़रिये पंजाब के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सके |

Apni Gaddi Apna Rozgar योजना में वाहनों की जिला वार संख्या

जिले के  नामवाहनों की संख्या
मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर400
लुधिआना100
पटिआला50
अमृतसर50
See also  आखिल भारतीय औषधे व पुनर्वसन संस्था मुंबई मध्ये विविध रिक्त पदांची भरती २०२२.

PM Modi Yojana 2020

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2020 के लाभ

पंजाब के बेरोजगार युवाओ को 3 पहिया और 4 पहिया वाहन पर निम्न प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाएगी | जैसे की हमने नीचे दी हुई है आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये |

  • पहिया वाहन (4 wheelers ) – चार पहिया वाहन या 75000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)
  • पहिया वाहन (3 wheelers) – तीन पहिया वाहन या 50000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)
  • इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2020 के अंतर्गत  कुल लागत का 15% बेरोजगार उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाना है |
  • शेष राशि पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तपोषित की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ पंजाब के सिर्फ बेरोजगार युवाओ को ही प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के आवेदकों के लिए कुल वाहनों के 30% ऋण आरक्षित किए गए हैं  |

Selection Criteria Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2020

आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा यानी कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा |

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

शेक्षिताअंक
8th पास20
10th पास25
12th पास30
स्नातक स्तर पास35

ड्राइविंग अनुभव (Driving Experience)

लाइसेंस होल्डिंग अवधिअंक
0 से 3 साल20
3 साल से 6 साल तक25
6 साल से 9 साल तक30
9 साल से अधिक35

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2020 की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास वाणिज्यिक 4 पहिया या 3 पहिया वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |
  • लाभार्थी को गद्दी चलानी आनी चाहिए |
See also  विभागीय आयुक्त कार्यालय, अमरावती भरती २०२२.

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 आवेदन कैसे करे ?

पंजाब के जो इच्छुक लाभार्थी इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा | क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने के फैसला लिया है अभी इसे शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरू करके आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा | हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे और आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |