BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन: (Sakhi Yojana) ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी

UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन | BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण | UP Banking  Sakhi Scheme  Online Form | Sakhi Yojana In Hindi

BC सखी योजना को  भारत के उतरी राज्य उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस योजना को 22 मई 2020 को राज्य की लगभग सभी महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी है | इस योजना मे उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाओ को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा  रोजगार के नये नये अवसर प्रदान  किये जायेगे | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार  ने राज्य के सभी लगभग सभी क्ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में इस बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को अब तैनात करने का फैसला किया गया है।

अब उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण लोगो बैंक बैंको की ज्यादा यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी क्योंकि अब यह“सखी” आपके घर के दरवाजे पर पैसे की डिलीवरी करेगी। आइये आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इस आसान योजना उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम से जुड़ी सभी मुख्य प्रकार की जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः आप हमारे इस लेख को आराम से अंत तक पढ़े ताकि आपको इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ी जानकारी मिल सके |

UP Banking  Sakhi Scheme

UP Banking Sakhi Yojana

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में UP Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को अब डिजिटल mode के माध्यम से अब लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और साथ ही पैसे का लेनदेन करेंगी। जिससे राज्य के ग्रामीण लोगो को भी आसान सुवधाएं होगी और महिलाओ को भी इससे रोजगार मिलेगा | इस नई यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना 2020 से ग्रामीण महिलाओं को अब कमाई के लिए काम करने में भी मदद मिलेगी | इन महिलाओ को अब (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) को 6 महीने तक के लिए 4 हजार रुपये की सहायता धनराशि प्रति माह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी | इसके अलावा बैंक से भी इन महिलाओ को अब लेनदेन पर कमिशन मिलेगा | जिससे उनकी हर महीने एक आय निश्चित हो जाएगी।

बीसी सखी योजना नई अपडेट

भारत की कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 अगस्त 2020 इस शुभ दिन को सखी एप्पलीकेशन का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर अमेठी जिले के सभी 151 आंगनवाड़ी केंद्र को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इस एप्पलीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी BC सखी योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाएं प्रदान कर पाएंगी। जिले की यह आंगनबाड़ी केंद्र बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप के द्वारा इन आनगंबडिओ उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किए गए हैं।

See also  Haryana Free Scooty Yojana 2023: हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म, पात्रता

BC Sakhi Scheme

बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप दुवारा इन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को इस सखी एप्पलीकेशन से इस योजना की सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। जिससे कि आंगनबाड़ी बीसी सखी योजना की सुविधाएं आम लोगों तक घर-घर प्रदान करने में आसानी होगी। मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने ओर यह भी बताया कि आने वाले करीबन 1 साल में अब 500 और आंगनवाड़ी केंद्रों को भी इनको उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों में बदला जाएगा। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लगभग 1 हजार 943 आंगनवाड़ी केंद्र है। जिसमें से पहले चरण में लगभग 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को अब इन्हें उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में नए रूप में विकसित किया गया है। जिसमें से मुख्यतः जगदीशपुर में लगभग 30, तोलाई ब्लॉक के लगभग 30, बहादुरपुर ब्लाक में लगभग 12, भेदुआ में लगभग 11, सिंहपुर ब्लाक में लगभग 11, अमेठी बाजार शुक्ल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में लगभग 10, शाहगढ़ के हैर ब्लॉक में 10, तथा भादर ब्लॉक ब्लॉक में लगभग 06 आंगनवाड़ी केंद्रों को इस योजना के दोहरान उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है।

बीसी सखी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश की इस बीसी सखी योजना के माध्यम से राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बैंकिंग सेवाओ को पहुंचाय जाएंगा। जिससे कि लोगों को अपने खुद के घर पर बैठे बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने का अच्छा लाभ मिलेगा। तथा राज्य में इससे कई सारी महिलाओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर भी उत्पन्न होंगे।

BC सखी योजना नई अपडेट

उत्तर प्रदेश की नई BJP सरकार ने इस लाभकारी  योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की नई तारीख को अब ओर आगे बढ़ा दिया है। इस योजना के लिए अब नई ऑनलाइन आवेदन करने की नई ओर अंतिम तारीक को 31 जुलाई जो पुरानी थी  से बढ़कर 17 अगस्त 2020 नई कर दिया गया है। राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी महिलये अब इस योजना के तहत नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करने से रह गयी है और वह इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो वह अब नई तारीख 17 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत नये आवेदन कर सकती है तथा जो उम्मीदवार पहले से आवेदन कर चुके हैं उन्हें चयन रिजल्ट का इंतजार अब आगे और 17 अगस्त तक करना होगा।

Sakhi Yojana Uttar Pradesh Highlights

योजना का नामBC सखी योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक22 मई 2020 को
लाभार्थीराज्य की महिलाये
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना |

UP बैंकिंग सखी

जैसे की आप सभी लोग को पहले से ही पता है ल की कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व के साथ हमारे देश के फैला हुआ है जिसकी वजह से हमारे पूरे देश में भयानक ओर दर्दनाक लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है अब इस लॉक डाउन 31 मई तक आगे बढ़ा दिया है जिसकी वजह से लोग कही पर भी नहीं जा पा रहे है | अब लोगो को इस आसान योजना से घर बैठे बैंकिंग प्रदान की जा रही है | इस योजना के तहत जिन राज्य में महिलाओ को भी रोजगार भी प्रदान  किया जायेगा  साथ ही वह ग्रामीण इलाको में लोगो के उनके घर घर जाकर लोगो को अब बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे की पैसो का लेन देन करना, जानकारी आदि सभी लोगो प्रदान करना | उत्तर प्रदेश राज्य मे UP Banking Sakhi Yojana का उद्देश्य सीधा हैं कि राज्य की महिलाओ को अब रोजगार प्रदान करना और साथ बैंक के खाताधारक का दिमागी ओर शारिरिक तनाव कम करना भी हैं |अब राज्य के लगभग सभी लोगों को बैंक में लंबी लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और लॉकडाउन के दौरान वह सभी लोग घर रह सकते हैं।

UP बैंकिंग सखी के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य की सभी ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे |
  • Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा |
  • सरकार द्वारा अब  इस योजना के तहत चुनी गयी सभी महिलाओ को एक निस्चितनौकरी मिलेगी और आने वाले अगले 6 महीने तक प्रतिमाह लगभग 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के तौर पर दी जाएगी |
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए अब उन्हें 50000  रूपये तक की सहायता धनराशि राज्य की प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी |
  • राज्य मे अब बैंक उन्हें निश्चित गारंटी के लिए मासिक आय को सुनिश्चित करने के लिए अब इस डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन पर एक फिक्स कमीशन प्रदान करेंगे।
  • इन महिलाओं की जिम्मेदार होगी कि वह गांव-गांव जाकर वहा के लोगों को बैंकिंग के प्रति ओर ज्यादा जागरूक बनाना है। इतना ही नहीं, उनके खुद के घर बैठे ग्रामीणों के अब बैंक से जुड़े सारे जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  • इस इजना में अब एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को पूर्ण रूप से इस योग्य तैयार करने में कुल 74 हजार रुपये तक का सरकारी खर्च आएगा।  ओर उन्हें छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि ताकि उन महिलाओ को कोई भी आर्थिक दिक्कतों के कारण इस मुख्य काम को छोड़े नहीं |
  • राज्य के अब ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित इन सभी महिलाओं को अब अपने दरवाजे पर उन सभो लोगों को बैंकिंग की सेवाओ को प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत अब रोजगार प्राप्त करने के लिए राज्य की सभी महिलाओ को आवेदन करना होगा |
See also  Teacher Transfer Portal Gujarat Login, Online Badli Camp DPE@ dpegujarat.in

BC सखी योजना का कार्यन्वयन

यूपी बैंकिंग की संवाददाता इस  सखी योजना को लागू करने के लिए up राज्य के लगभग सभी 35,938 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अब लगभग 218.49 करोड़ रोये की इस यह राशि बीते 22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश उत्तरी राज्य के इस राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत इन योजना के लिए इस राशि को जारी की गई है। अब इस निधि के तहत उन सभी प्राइवेट संगठनों में भारी भरकम काम करने वाली महिलाओं को भी मदद मिलेगी जो अब मास्क, प्लेटें, मसाले पैदा कर रही हैं और साथ ही सिलाई / क्राफ्टिंग का काम भी कर रही हैं। उत्तरप्रदेश राज्यक ई  बीसी सखी के लिए अब 31 जुलाई 2020 आवेदन करने की अंतिम तिथि है जो की उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर ले।

यूपी बीसी सखी योजना का कार्य

  • ग्रामीण क्षेत्रो में जनधन सेवाएं उपलब्ध करवाना
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को लोन मुहैया कराना
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लोन लेने वालों से लोन रिकवरी कराना
  • BC Sakhi  का यह Main Work यह भी है की वह अपने बैंक के खाते से लोगो के घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।
  • स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों को मुख्य सेवाएं प्रदान करना है।

बीसी सखी योजना की पात्रता

  • इस योजना के तहत यह हैं कि महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हो।
  • महिला आवेदक कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए।
  • महिला जो आवेदन कर रही हैं उसको बैंकिंग सेवाओ को समझ सके।
  • जो भी उम्मीदवार महिलाएं हैं वो पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए यह जरूरी हैं।
  • जो भी नियुक्त महिला हैं उसको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश राज्य मे सखियो को इस योजना के अंतर्गत उन सभी महिलाओं को भी अपाइंट किया जायेगा जो की बैंक के सारे काम-काज को अच्छे से समझ सके और पढ़ -लिख सके।
See also  NSP Merit List 2023: Check List Of Applicants, Status, Download Pdf

BC Sakhi Mobile App डाउनलोड करके आवेदन कैसे करे?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने इसके लिए आसान एक मोबाइल ऍप लॉन्च किया है इसमे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी को जो योजना का फायदा लेना चाहते हैं वो इस योजना के लिए अंतर्गत ऑनलाइन आसानी से एप्पलीकेशन के माध्यम से आवेदन करना चाहते है।

  • सबसे पहले आपको को अपने मोबाइल के एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर के ऑप्शन पर जाना होगा। ओर फिर उसके बाद आपको गूगल के प्ले स्टोर के सर्च वाले बटन में से  BC Sakhi app को सर्च करना होगा।
  • एप्पलीकेशन को सर्च करने के बाद ऍप के मुख्य लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आपको इस योजना के BC Sakhi app Download करना होगा। ऍप डाउनलोड करने के बाद आपको इस ऍप को ओपन करना होगा।
  • अपने मोबाईल में खोलने के बाद आपके सामने उस एप्पलीकेशन का होम पेज खुल जायेगा। इसके पश्चात् आपको अपना रेग्यूलर वाला फोन नंबर दर्ज करना होगा।उसके बाद आपके रेग्यूलर वाला रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का एक One Time Password आजायेगा आपको One Time Password दर्ज करना होगा।
  • One Time Password दर्ज करने के बाद आपके मोबाईल की स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे। आपको उन सब को ध्यान से पढ़े उसके बाद आप Next पर क्लिक कर दे।
  • Next पर क्लिक करते ही आप अगले नए पेज पर पहुंच जायेंगे। सबसे पहले वहा पर आपकी बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी सारी जानकारी स्पष्ट और सही दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप Save and Submit कर दे।
  • ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी सारी जानकारी स्पष्ट और सही दर्ज करनी होगी उसके बाद आप Submit के Button पर क्लिक करते जाएँ। और साथ ही यदि आप Submit के बटन पर Click नहीं करते है तो आप Next Part में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे Documents भी Upload करने होंगे।
  • आपको यहाँ कुछ सामान्य से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे ,सभी प्रश्नो के उत्तर आपके लिए बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की आपको साधारण से हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • आवेदन की का प्रोसेस Finish होने पर मैसेज की जरिये आपको सूचना मिल जाएगी।यो उम्मीदवार चयनित होते है उनकी लिस्ट भी एप्प पर जारी की जायेगी।