भावांतर भुगतान योजना: ऑनलाइन आवेदन (Bhavantar Bhugtan Yojana) रजिस्ट्रेशन

Bhavantar Bhugtan Yojana MP Online | भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन | Bhavantar Bhugtan Yojana Application Form | मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना रजिस्ट्रेशन

भावांतर भुगतान योजना को  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को उनकी फसलों का सही लाभ पहुंचाने के लिए आरम्भ करने जा रहे है इस योजना के अंतर्गत  राज्य सरकार उन सभी किसानों के बैंक खातों में बिक्री मूल्य (मंडियों में) और लाभकारी मूल्य के बीच अंतर का भुगतान करेगी |  मध्य प्रदेश में यदि किसानो  द्वारा खरीफ फसलों को बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्यों (MSP) की तुलना में कम कीमत पर बेचा जा रहा है, तो वे अपने नुकसान को कवर करने के लिए Bhavantar Bhugtan Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Registration

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ई-उपार्जन के माध्यम से विगत 5 वर्षो में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत हुए,जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख एम्. टी. अनाज खरीदा गया, जिसका रु. 69111 करोड़ का भुगतान किया गया | MP Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत सरकार द्वारा किसानो को लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में स्थान्तरित किया जायेगा इस इसलिए आवेदक का अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार  ई उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ के माध्यम से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों से ऑनलाइन पंजीकरण आमंत्रित कर रही है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के इच्छुक लाभार्थी आसानी से आवेदन कर सकते है |

See also  MP Old Age Pension Online Apply 2022 | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

MP E Uparjan

भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसले

  • खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें  :-  धान, उड़द, तुअर और मूंग
  • खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :-  मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  • भवान्तर भुगतान योजना अब राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।

Bhavantar Bhugtan Yojana Madhya Pradesh

इस योजना  को पहली बार अक्टूबर 2019 में लगातार गिरते कृषि कीमतों को बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत मंडी में बिक्री संकट के मामले में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी | इस वर्ष भी, बहुत सारी फसलों की बिक्री में संकट बना हुआ है, इसलिए सरकार खरीफ फसलों के लिए इस योजना को फिर से शुरू करने जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग 28 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी | MP Bhavantar Bhugtan Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में किसानों को हो रही समस्या और उनके द्वारा किसानों द्वारा किए जा रहे आत्महत्याओं को रोका जा सके और उनकी आय में वृद्धि कराना |इस योजना के ज़रिये किसानो की फसल से सम्बन्धी परेशानी को हल करना |

मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसानो को प्रदान किया जायेगा |
  • भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत राज्य किसान किसानों को बैंक खाते में बिक्री मूल्य ( मंडियों में ) और लाभकारी मूल्य के बीच का अंतर भुगतान करेगी। जिससे फल स्वरुप उन्हें किसी भी प्रकार का घाटा नहीं उठाना पड़ेग |
  • राज्य के किसान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करके अगले मौसम में फसलों की बुआई भी आसानी से कर सकेंगे। इससे किसानो की आय में भी वृद्धि होगी |
  • इस योजना के तहत, सरकार उन सभी किसानों को पूरी कीमत घाटे (भाव + अंतर) का भुगतान करेगी, जो न्यूनतम समर्थन मूल्यों (MSP) के नीचे कृषि उत्पादन बेचते समय नुकसान झेलते है |
See also  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था पंजीयन एवं लॉगिन 2023 ऐसे करे?

खरीफ की फसल 2021 के समर्थन मूल्य सूची

  • सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  • धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
  • अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल
  • तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
  • रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल

रबी की फसल 2021 के समर्थन मूल्य सूची

  • लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
  • चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
  • तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
  • गेहूं का समर्थन मूल्य =  2000 रुपए/ क्विंटल

भावांतर भुगतान योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक किसान होना चाहिए |
  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन के पास समग्र आईडी या आधार कार्ड होनी चाहिए
  • पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • सिकमी / पट्टा भूमि के मामले में, प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
See also  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021: Kanya Vivah Yojana MP Apply, विवाह पोर्टल

भावांतर भुगतान योजना 2021 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को ई उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको खरीफ 2019 – 2020 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु किसान पंजीयन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा |आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | आपको इस पेज पर नीचे पूछी गयी सभी जानकारी पंजीकरण का प्रकार चुने , आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे और फिर पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा | आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |