(पंजीकरण) बिहार डीजल अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

डीजल अनुदान योजना बिहार 2020 ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Diesel Anudan Yojana Registration Form | किसान डीज़ल अनुसान सब्सिडी स्कीम | कृषि विभाग बिहार सरकार डीजल अनुदान फॉर्म

बिहार डीजल अनुदान योजना का शुभारम्भ राज्य के किसानो को खेती करने में सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को सरकार द्वारा डीजल पर सब्सिडी (अनुदान ) दी जाएगी । इस योजना के तहत कुछ बदलाव भी किये गए है जैसे पहले इस Bihar Diesel Anudan Yojana 2020 के तहत बिहार के किसानो को डीजल पर 40 रूपये प्रति लीटर अनुदान राशि प्रदान (Earlier, under this scheme, farmers of Bihar were being provided a grant of Rs 40 per liter on diesel.) की जा रही थी जिसे अब बिहार सरकार द्वारा बढाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर (Now the Bihar government has increased to Rs 50 per liter.) दिया गया है ।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2021

इस योजना के तहत सरकार किसान को खरीफ फसलों हेतु डीजल पम्प सेट से सिंचाई के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना के तहत बिहार के सभी किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा । इस Bihar Diesel Anudan Yojana 2020 के अंतर्गत राज्य के किसानो को धान की चार सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे दिए(On the four irrigations of paddy, Rs 400 per acre will be given as diesel subsidy.) जायेगे । इसी तरह मक्का की दोनों फसलों पर सब्सिडी दी जाएगी। अन्य खरीफ फसलों में दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहले कृषि कार्य के लिए प्रति यूनिट बिजली दर 96 पैसे थी  | जिसे राज्य सरकार ने  घटाकर 75 पैसा कर दिया(The government reduced the electricity rate per unit for agricultural work from 96 paise to 75 paise ) है। यह दर निजी और सरकारी सभी तरह की ट्यूबबेल पर लागू होगी।

See also  (पंजीकरण) कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Key Points of Bihar Diesel Anudan Yojana 2021

योजना का नामबिहार डीज़ल अनुदान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को डीज़ल अनुदान राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/#

बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इस योजना के तहत राज्य के किसानो को  फसलों की सिंचाई पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए  ऑनलाइन आवेदन करना होगा । राज्य  के जो इच्छुक लाभार्थी Bihar Diesel Anudan Yojana 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस योजना के तहत नया नियम गांवों एवं शहरों में समान रूप से लागू होगा । बिहार सरकार  द्वारा यह भी तय किया गया है कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने पर अब 72 की जगह 48 घंटे के भीतर नया ट्रान्सफर लगाएगा। बिहार डीजल अनुदान योजना 2020 के तहत सब्सिडी पर सरकार करीब 200 करोड़ रुपए खर्च (Under this scheme, the government will bear about Rs 200 crore on subsidy.) वहन करेगी।

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान गेहू की 3 सिचाई के लिए अधिकतम 1200 रूपये प्रति एकड़ एवं अन्य रबी फसलों के अंतर्गत दलहनी तिलहनी मौसमी सब्ज़ी ओषधिया एवं सुगंधित पौधे हेतु 2 सिचाई के लिए अधिकतम 800 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत पंजीकृत किसानो को दी जाने वाली डीजल अनुदान की धनराशि सीधे लाभार्थी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • राज्य के लोग इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर /सहेज/वसुधा केंद्र के माध्यम से भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
See also  बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022: Download Ration Card Form Online

Diesel Anudan Scheme Bihar 2021 के लाभ

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री डीजल अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है ।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 के तहत राज्य के किसानो को डीजल अनुदान कि राशि 50 रूपये प्रति लीटर प्रदान की जाएगी ।
  • बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
  • Diesel Anudan Scheme Bihar 2020 के अंतर्गत बिजली  विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना मिलने पर अब 72 की जगह 48 घंटे के भीतर नया ट्रान्सफर लगाया जायेगा ।
  • इस योजना के तहत धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रूपये डीजल सब्सिडी के रूप मे की जाएगी ।

डीजल अनुदान योजना 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान कृषि प्रमाण पत्र
  • डीजल विक्रेता की रसीद

बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

First Step

  • सर्वप्रथम आवेदन को कृषि विभाग की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा फिर इस विकल्प में आपको” डीजल खरीफ अनुदान 2019-20” का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  आगे का पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे अनुदान का प्रकार ,पंजीकरण दर्ज करे आदि जानाकरी भरनी होगी ।
  • अगर किसान पंजीकरण नहीं है तो आप इस वेबसाइट से किसान पंजीकरण कर सकते है ।इसके बाद आपके समाने एक निर्देश आएगा ।अगर आप बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार स्थिति के आवेदन करेंगे
  • तो आपको नीचे फॉर्म डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा । ये फॉर्म आपको भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा ।अगर आप बटाईदार है तो ।
  • इसके बाद आपको नीचे Close के बटन पर क्लिक कर दे ।सभी जानकरी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद नीचे आपकी जानकारी आ जाएगी ।
See also  बिहार वोटर लिस्ट 2020: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची विथ फोटो

Second Step

  • इसके बाद नीचे आपको महत्वपूर्ण सूचना के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद 1 -06 -2019 से 30 -10 – 2019 तक की ही मान्य होगी ।
  • यह रसीद आपको कम्पूटराइज़ ही आप अपलोड करनी होगी ।इसके बाद आपको नीचे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जमीन विवरण जिसमे आपकी किसान के प्रकार के स्वयं का ही चयन करना होगा ।फिर डीज़ल क्रय का विवरण और अनिवार्य दस्तावेज़ों के भरे में भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद अपनी डीज़ल रसीद को अपलोड कर दे ।
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके पश्चात आप अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते है ।इस तरह आपको आवैं पूरा हो जायेगा ।

Leave a Comment