Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24: नई सूची में नाम चेक करें


Bihar Udyami Yojana Selection List:- बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए Bihar Udyami Yojana Selection List को जारी कर दिया गया है। राज्य के जिन नागरिको ने बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन किया था। वह नागरिक अपना नाम बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट के माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप के ज़रिये आसानी से चेक कर सकते है। लिस्ट में जिन नागरिको का नाम शामिल होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए लोन की सहायता प्रदान की जाएगी। यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको Bihar Udyami Yojana Selection List से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे की किस प्रकार आप अपना नाम इस लिस्ट के माध्यम से चेक कर सकते है। तो अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।


Bihar Udyami Yojana Selection List

बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट 2023-24

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राज्य के नागरिको को स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का शुभारम्भ किया था। जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा नागरिको को उद्योग स्थापित करने पर 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।  इस 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे। जिन लाभार्थियों ने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है। उनके लिए सरकार द्वारा Bihar Udyami Yojana Selection List को जारी कर दिया गया है। जिन लाभार्थियों का नाम इस सूची में होगा केवल उन्हीं व्यक्तियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। यदि आपने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है तो पात्र नागरिक अपना नाम बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट में चेक कर सकते है।

See also  यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना बिहार

Key Highlights Of Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24

आर्टिकल का नामBihar Udyami Yojana Selection List
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
लाभार्थीअल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार नागरिक
राज्यबिहार
लिस्ट चेक प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://udyami.bihar.gov.in/

बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट 2023-24 में अपना नाम कैसे चेक करें ?

बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें ?
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नवीनतम गतिविधियों के सेक्शन में जाना होगा।
  • सेक्शन मे जाने के बाद आपको  अलग – अलग श्रेणियों के चयनित उद्यमियों की सूची देखने को मिलेगी जिसमे से आपको अपनी श्रेणी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने पूरी लाभार्थी लिस्ट खुल जायेगी।
  • अब इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप सभी  श्रेणियों  के लिए जारी हुई  लाभार्थी सूची  को चेक व डाउनलोड कर सकते है।   

बिहार बेरोजगारी भत्ता 


Direct Link to Download All Category Selection List 2023

क्रमांकयोजनाओ के नामडाउनलोड लिंक
      Minority.डाउनलोड करें
1केटेगरी A SCSTडाउनलोड करें
2केटेगरी A EBCडाउनलोड करें
3केटेगरी A MAHILAडाउनलोड करें
4केटेगरी A YUVAडाउनलोड करें
5केटेगरी B SCSTडाउनलोड करें
6केटेगरी B EBCडाउनलोड करें
7केटेगरी B MAHILAडाउनलोड करें
8केटेगरी B YUVAडाउनलोड करें
9केटेगरी C SCSTडाउनलोड करें
10केटेगरी C EBCडाउनलोड करें
11केटेगरी C MAHILAडाउनलोड करें
12केटेगरी C YUVAडाउनलोड करें
13ISMO trained selection listडाउनलोड करें

FAQs

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत क्या लाभ मिलेगा ?

See also  आई एम शक्ति उड़ान योजना 2023: I Am Shakti Udan Yojana लाभ व पात्रता

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10 लाख रुपए की राशि प्रदान दी जाएगी।

किन-किन योजना का सिलेक्शन लिस्ट जारी हुआ है ?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना का सिलेक्शन लिस्ट जारी किया गया है।

Bihar Udyami Yojana Selection List को कैसे चेक करें ?

बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से इसकी आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।