CSC Digital Seva: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन

CSC Digital Seva Kendra Registration | CSC Citizen Services Portal Login & Helpline Number | सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल | कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें | CSC VLE कैसे बनें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | CSC Centre Apply Online

आम लोगो को सरकारी काम या उससे जुड़े कुछ मुख्य कागज़ बनवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. अब सरकार ने आम जनता को सुविधा देने के लिए किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर को कॉमन सर्विस सेंटर चलाने की अनुमति दे दी हैं. कॉमन सर्विस सेंटर “CSC Centre” के नाम से भी जाता हैं. इसको हिंदी में जन सेवा केंद्र भी कहते हैं जहाँ पर की तरह के सरकरी काम किये जाते हैं और सरकारी डाक्यूमेंट्स भी बनाये जाते हैं. CSC Centre चलाने के लिए व्यक्ति के पास डिजिटल उत्पाद और कुछ शर्तो को पूरा करना जरुरी होता हैं.

डिजिटल सेवा केंद्र – CSC Centre Apply Online

Common Service Centre 2020

वह इच्छुक व्यक्ति जो डिजिटल सेवा केंद्र खोलने की इच्छा रखता हैं. उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. CSC Centre खोलने के लिए आवेदक डिजिटल सेवा केंद्र 2020 की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं. जिसके लिए आवेदक को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

CSC Centre पंजीकरण का उद्देश्य

CSC centre खोलने का मुख्य उद्देश्य उन लोगो की मदद करना हैं जो लोग आज भी ऑनलाइन काम नहीं कर पाते हैं. वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर थोड़ी फ़ीस का भुगतान करके अपना काम करवा सकते हैं. CSC Digital Seva केंद्र से आम जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकेगी. और बहुत सस्ती लागत में इस सेवाओ का उपयोग भी कर पायेगी. इसी के साथ-साथ भारत देश डिजिटल भी बनेगा.

Common Service Centre में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

Common Service Centre 2020 के ज़रिए आम जनता बहुत-सी सेवाओं का लाभ उठा पायेगी. यहाँ पर आम नागरिक को वह सब सुविधा कम लागत और बिना परेशानी उठाये दी जाएगी. जो सरकारी दफ्तर में ज्यादा समय लेती हैं.

  • बिजली बिल भुगतान
  • एसबीआई
  • आधार सेवाएं
  • रेलवे टिकेट
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • बीमा सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • नयी सेवाएं
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • शिक्षा
  • निवास प्रमाण पत्र
See also  Swami Vivekananda Assam Youth Empowerment Scheme: Online Registration

जन सेवा केंद्र पंजीकरण

जो लोग देश के ग्रामीण इलाके में रह रहें हैं. केंद्र सरकार ने उनको डिजिटल सेवा उपलब्ध करने के लिए जन सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी हैं. कॉमन सर्विस सेंटर योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक योजना है जो देश के हर शहर और गाँव में खोला जाता हैं. जन सेवा केंद्र देश के आम नागरिक को स्वास्थ्य ,उपयोगिता भुगतान ,शिक्षा ,कृषि तथा वित्तीय सेवाओं ,बी 2 सी सेवाओं ,जी 2 जैसी सेवाएँ देने के लिए हर राज्य में खुले हैं. इसके ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार कोई शुल्क नहीं लेती हैं.

 New CSC ID Registration

जो व्यक्ति डिजिटल सेवा केंद्र में पंजीकरण करवाना चाहते हैं उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. आवेदक की आयु 18 वर्ष और शिक्षा योग्यता 10वी. भी पास होनी चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवेदक को एक CSC ID दी जाएगी. जिसकी मदद से वह अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोलने के योग्य हैं.

TEC Certificate Number

सीएससी सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास TEC प्रमाणपत्र होना बहुत आवशयक हैं. इसी के मदद से आप CSC केंद्र में ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. TEC प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को सबसे पहले एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. जिसको पास करना जरुरी होता हैं. उसके बाद उम्मीदवार अपने टीईसी (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) प्रमाणपत्र को अपने नाम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. आवेदक टीईसी पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट से कर सकता हैं. यह परीक्षा केवल 10 अंक की होगी. जब आवेदक TEC प्रमाणपत्र संख्या प्राप्त कर लेगा तो वह कॉमन सर्विस सेंटर वीएलई के लिए पंजीकरण करने के लिए मान्य होगा. परीक्षा होने के 3-4 दिन बाद टीएससी सर्टिफिकेट आवेदक को ऑनलाइन दिया जाएगा. टीएससी सर्टिफिकेट के ज़रिए ही आवेदक सीएससी आईडी या पासवर्ड ऑनलाइन generate कर सकता हैं.

CSC  Centre बनाने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन से है 

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • एक स्केनर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  • एक प्रिंटर
  • और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
See also  EWS Scholarship Yojana के अंतर्गत 10वीं, 12वीं पास छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

जन सेवा केंद्र पंजीकरण 2020  के दस्तावेज़

  • CSC केंद्र की तस्वीर
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • पेन कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पेन कार्ड की कॉपी

CSC Centre ऑनलाइन पंजीकरण 2020 कैसे करे?

आवेदक को CSC Centre खोलने के लिए निचे दिए गए सरल उपाय का उपयोग करना चाहिए.

  • सबसे पहले आवेदक CSC Centre की Official Website पर जाए.
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही सबसे पहले होम पेज आएगा. यहाँ से “New VLE Registration” का ऑप्शन छांटे.

  • ऊपर दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जो आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगेगा. जैसे- नाम ,e-mail ,mobile number और कैप्चा कोड आदि.
  • यह सब जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे. इसके तुरंत बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ से आपको कियोस्क टैब पर क्लिक करना होगा.

  • आवेदक को व्यक्तिगत और कियोस्क की जानकारी देनी होगी.
  • यह सब जानकारी भरने के बाद अगले बटन पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको बैंकिंग डिटेल्स जैसे आईएफएससी कोड, खाता धारक का नाम,शाखा का नाम आदि डालना होगा.

  • इसके तुरंत बाद आपको कुछ जरुरी चिसे अपलोड भी करनी हैं जैसे- पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक खाता पासबुक ,और सीएससी सेंटर की फोटो, आदि. यह सब करने के बाद “नेक्स्ट” बटन दबाएँ.

  • अब यह सब करने के बाद पुरे फॉर्म को अच्छे से जांच ले और बुनियादी जरूरतों की भी जानकारी भर दे. पूरी पुष्टि करने के बाद आप “सबमिट” बटन दबाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.

  • फाइनल सबमिशन के बा आवेदक रजिस्टर्ड e-मेल ईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल पायेगा.

सीएससी केंद्र ऑनलाइन पंजीकरण (CSC Centre) स्थिति की जांच कैसे करे?

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर अपने फॉर्म की स्तिथि की जांच करना चाहते हैं तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो
करे.

  • सबसे पहले आवेदक को सीएससी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहाँ से “Application Status” ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. जहाँ पर आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे- आधार नंबर ,नाम प्रमाणीकरण आदि.
  • यह सब भरने के बाद captcha कोड भरे और “सबमिट” का बटन दबा दे.
  • थोड़ी ही देर में आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति दिखने लग जाएगी. यहाँ से अपना नाम जांच सकते हैं.
See also  एक देश एक राशन कार्ड योजना: One Nation One Ration Card, ऑनलाइन आवेदन

CSC Portal  पर लॉगिन कैसे करे ?

  • यदि आवेदक CSC Portal पर लॉगिन करना चाहता हैं तो सबसे पहले डिजिटल सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

  • होम पेज से लॉगइन करे. लॉग इन बटन पर क्लिक करते ही आपका यूजरनाम और पासवर्ड पूछा जाएगा.

  • यह सब डालने के बाद “sign इन” का बटन दबाएँ.
  • लॉग इन करे ही आपके सामने सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं खुल जाएगी. यहाँ से आप जांच सकते हैं.

सीएससी में TEC सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • होम पेज पर आवेदक को “पब्लिक यूजर” के निचे “रजिस्टर” ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए. यह करते ही नेक्स्ट स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल number, नाम, ईमेल आईडी स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि सही से भरे. जानकारी भरने के बाद अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करे.
  • यह सब करने के बाद “सबमिट” बटन दबाये. फॉर्म सबमिट होने के बाद भुगतान पेज खुलेगा. जहाँ पर ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान करना हैं जो किसी भी माद्यम से किया जा सकता हैं. जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि.
  • इसके बाद यूजर ID के रूप में आपको एक मोबाइल नंबर मिलेगा. जिसकी मदद से आप लॉग इन कर पाएंगे.
  • अब यदि आप सीखना चाहते हैं तो लॉग इन ID और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करे और learning पेज पर जाकर module को पढ़े.
  • जब आप सब module अच्छे से पढ़ ले और परीक्षा देना चाहते हो तो “परीक्षा” ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इन सभी परीक्षा को क्लियर करना बेहद जरुरी हैं. इसी के बाद ही आपको आपका प्रमाणपत्र नंबर दिया जाएगा।

Digital Seva Direct Links

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
आरएपी पास क्षेत्र के बिना बीमा सेवायहाँ क्लिक करे
सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी इकनोमिक सेन्सस पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी जिला प्रबंधक संपर्क सूचीयहाँ क्लिक करे
सीएससी लोकेटरयहाँ क्लिक करे
CSC वोटर आईडी कार्ड प्रिंट सेवा पंजीकरणयहाँ क्लिक करे
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंगयहाँ क्लिक करे
सीएससी शख्सियत अद्यतनयहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान  नए किसानों का पंजीकरणयहाँ क्लिक करे
प्रधान मंत्री किसान  ने आधार कार्ड विवरणयहाँ क्लिक करे
पीएम किसान  लाभार्थी की स्थितियहाँ क्लिक करे
CSC NEW VLE CERTIFICATE डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करे
न्यू पीएम किसान किसान सूचीयहाँ क्लिक करे
बिहार शौचालय ऑफ़लाइन प्रपत्रयहाँ क्लिक करे
लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA)यहाँ क्लिक करे
 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमयहाँ क्लिक करे
 महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनायहाँ क्लिक करे
सीएससी मानधन पोर्टल ((PMSYM, NPS, PMKMY )यहाँ क्लिक करे