Free Bijli Yojana Online Apply | दिल्ली फ्री बिजली योजना | 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी | Delhi Free Bijli Yojana Form
दिल्ली फ्री बिजली योजना का ऐलान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है |इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के रहने वाले निवासियों को अब 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर बिल का कोई भुकतान नहीं करना पड़ेगा दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट का आने वाला बिजली का बिल बिलकुल फ्री कर दिया है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको दिल्ली फ्री बिजली योजना के बारे में विस्तारपूर्वक सभी जानकारी दिशा निर्देश प्रदान करेंगे |हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Free Bijli Yojana 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वर्ष 2015 में सत्ता में आने के बाद बढ़ती बिजली के बिल की समस्याओ को दूर करने का फैसला लिया |पहले 400 यूनिट तक की बिजली उपयोग करने पर 2 रूपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था तथा 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर लोगो को 100 रूपये तक की सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस योजना के ज़रिये बदलाव किये है अब Delhi Free Bijli Yojana अंतर्गत बिजली का 200 यूनिट तक का बिल फ्री कर दिया है तथा इसके अलावा दिल्ली के जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते है तो उन्हें बिजली के बिल में 50 % की सब्सिडी दी जाएगी |
दिल्ली फ्री बिजली योजना 2021 का उद्देश्य
राज्य में पहले बढ़ते बिजली के बिल देखकर सभी लोग बड़े परेशान होते थे लेकिन अब दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली फ्री बिजली योजना के तहत बिजली के बिल में कटौती करके लोगो को इस समस्या से राहत पहुँचाना| इस योजना के अंतर्गत 201 से लेकर 400 यूनिट पर 50 % की सब्सिडी प्रदान करना |दिल्ली सभी निवासी योजना का लाभ उठा सकते है |
Highlights Delhi Free Bijli Yojana 2021
Scheme Name | Delhi Free Bijli Yojana |
Primary Announcement by | Chief Minister of Delhi |
Date of Starting Scheme | Available Soon |
Department | Delhi Electricity Department |
Beneficiary | All Citizen of State |
Benefits | Subsidy on Electricity |
Type of Scheme | State Govt Scheme |
Official website | http://www.derc.gov.in/ |
Delhi Free Electricity Scheme 2021 (दिल्ली फ्री बिजली योजना )
पहले दिल्ली के निवासियों का सेक्शन लोड 2 किलोवाट तक होता था उन्हें प्रतिमाह 125 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज देना पड़ता था लेकिन अब 1 अगस्त से सभी लोगो को 20 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज देना होगा | इस वजह से 2 किलोवाट लोग पर सभी चार्ज को मिलाकर 244 रूपये तक की बचत होगी तथा 3 किलोवाट तक लोड पर प्रतिमाह 313 रूपये की बचत होगी और दिल्ली के लोगो को बड़ा फ़ायदा होगा |
बिजली की खपत पर बिल
दिल्ली के जो लोग पहले 200 यूनिट तक बिजली खर्च करके 622 रूपये का बिजली के बिल का भुकतान करते थे किन्तु अब 200 यूनिट का बिल बिलकुल फ्री कर दिया है इसी प्रकार पहले लोग 250 यूनिट पर 800 रूपये का बिजली का बिल देते थे लेकिन अब सिर्फ 252 रूपये देने होंगे और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर 971 रूपये देने होते थे अब 526 रूपये देने होंगे |इसी तरह 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 1320 रूपये बिल देना होता था अब 1075 का बिजली का बिल देना होगा |लेकिन अब इस दिल्ली फ्री बिजली योजना के तहत बिजली के बिल में काफी कमी आएगी और दिल्ली के लोगो कम बिजली के बिल आने पर राहत मिलेगी |
दिल्ली फ्री बिजली योजना के मुख्य तथ्य
- इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो दिल्ली का स्थायी निवासी होंगे |
- यह योजना दिल्ली के सभी वर्गों के लिए शुरू की गयी है |
- इस योजना के अंतर्गत बिजली का उपयोग 400 यूनिट तक होना चाहिए |
- इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं रखा है |
Delhi Free Bijli Yojana 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ राज्य के केवल वही लोग उठा सकते है जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पुराना बिजली बिल
दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ कैसे ले सकते है
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले बिजली विभाग जाना होगा। बिजली विभाग में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करना होगा। आपके दस्तावेज एवं आपके घर में कितनी यूनिट बिजली की खपत हो रही है। इसका सत्यापन करने के बाद, इस योजना के तहत आपको लाभ प्राप्त होने लगेगा ।