Download E Aadhaar Card Online In Hindi | ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | आधार कार्ड डाउनलोड | eaadhaar.uidai.gov.in E Aadhaar download
आप सभी जानते हैं कि भारत देश मे आधार कार्ड होना कितना जरुरी हैं. भारत मे बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड या तो अब तक घर नहीं पहुंचा हैं या किसी कारणवश खो गया हैं. यदि आप भी उनमे से एक हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. भारत सरकार ने E Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान कर दिया हैं. इसके लिए केवल आपको unique Identification authority of india मे अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देना होता हैं. यदि आपने ऐसा किया हैं तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (unique Identification authority of india ) की आधिकारिक वेबसाइट से अपना E Aadhaar Download Online आसानी से डाउनलोड और इसका प्रिंट आउट बी निकलवा सकते हो.
आधार कार्ड डाउनलोड 2020
वह व्यक्ति जो अपना E Adhaar Card Download 2020 डाउनलोड करना चाहते हैं वह unique Identification authority of india की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस बात से सब भलीभांति अवगत हैं कि एक आधार कार्ड की प्रक्रिया पुरे होने म कुल 15 दिन लगते हैं. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) मिलेगा जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड 2020 कर पाएंगे.
Aadhaar Card Download Online 2020
आधार कार्ड एक ऐसा दास्तावेज हैं जिसकी मदद से भारतीय व्यक्ति की पहचान होती हैं. यह नाम, पहचान व पते का पात्र होता हैं. इसकी मदद से सरकार द्वारा बनाई गयी योजना का लाभ दिया जा सकता हैं. इसीलिए Adhaar Card हर भारितीय नागरिक की आम जरूरत बन चूका हैं. आधार कार्ड मे एक नंबर दिया जाता हैं जो आधार नंबर बोला जाता हैं. यह 12 नंबर का होता हैं. यह नंबर सीधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा दिया जाता हैं.
ई आधार कार्ड
ई-आधार कार्ड एक आधार कार्ड का इलेक्ट्रोनिक रूप होता हैं. यह आधार कार्ड बहुत से सरकारी काम मे उपयोग होता हैं. इस इलेक्ट्रोनिक आधार कार्ड मे भी आम आधार कार्ड की तरह व्यक्ति की पूरी जानकारी होता हैं जैसे- नाम, पता, पिता का नाम, आदि. ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Key Point of E Aadhaar Download Online 2020
योजना का नाम | E Aadhaar Download Online |
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
डाउनलोड की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
E Aadhaar Online Download के तीन तरीके
- आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Aadhar Number)
- एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)
- वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)
आधार नंबर द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
- E Adhaar Card Download करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज से download Adhaar कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. जहाँ से आपको I have के विकल्प मे जाकर आधार नंबर का विकल्प चुनना हैं.
- फिर अपना 12 नंबर का आधार नंबर डाले. और यदि आप अद्धर कार्ड बिना देखे डाउनलोड करना चाहते हैं तो i Want a masked Aadhar विकल्प चुने.
- अब captcha कोड भरे और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP लेने के लिए “send OTP” आप्शन पर क्लिक करे.
- अब जो otp आपके नंबर पर आया हैं वह otp भरे.
- इसके बाद आपको verify अंड डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसे करने से आप अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए तैयार हैं.
एनरोलमेंट नंबर के द्वारा E Aadhaar कैसे डाउनलोड करे?
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज से डाउनलोड आधार कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से Enrolment ID के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद 14 अंको का एनरोलमेंट आईडी नंबर डाले. इसी के साथ-साथ 14 डिजिट के समय और तारिख के नंबर भी डालना होगा.
- अब captcha कोड, पिन कोड वगैरह डालने के बाद send otp बटन दबाये.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आयगा. इसको खली स्थान वाली जगह पर डाले.
- अब Verify and Download बटन दबाये और अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करे.
वर्चुअल आईडी के द्वारा E Aadhaar कैसे डाउनलोड करे?
- यदि आप चाहे तो वर्चुअल id से भी अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
- अब होम पेज से “डाउनलोड आधार” बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से वर्चुअल ID आप्शन खोजे और उस पर क्लिक करे.
- अब 16 अंको की वर्चुअल ID नंबर डाले और captcha कोड भी भरे.
- इसके बाद send otp बटन पर क्लिक करे. ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर एक otp आयगा जो आपको enter otp वाली जगह पर डालना होगा.
- अब “take a query” सर्वे पूरा करे और verify अंड डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करके अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करे.