FASTag – फास्टैग क्या है और ये कैसे काम करता है | Recharge Online

फास्टैग की शुरुआत राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा भारत देश में टोल  प्लाजाओ पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली समस्याओ का हल निकालने के लिए की गयी है | इस सिस्टम की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014 में की गयी थी | जो अब पूरे देश में लागू की जा रही है | इस  FASTag सिस्टम की सहायता से देश के लोगो को टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के दौरान होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिल सकेगा और सभी लोग टोल प्लाजा में बिना अपनी गाड़ी रोके बड़ी ही आसानी से टोल टेक्स भर सकेंगे |

फास्टैग  क्या है और ये कैसे काम करता है

यह एक प्रकार की चिप है जिसको आपको अपनी गाड़ी में लगानी होगी | यह चिप  गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगायी जाएगी| इस चिप में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन लगा होता है | जब आप अपनी गाड़ी में फास्टैग चिप को लगा लेंगे उसके बाद जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाएगी तो टोल प्लाजा पर जो सेंसर लगा होता है तो वह आपकी  गाड़ी के विंड स्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही आपके फास्टैग आकउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना गाड़ी रोके अपने  टोल टेक्स का भुकतान कर सकते है |

JIO VS AIRTEL VS VODAFONE VS BSNL

See also  Meghalaya Curfew Pass: Online Registration, Lockdown Curfew E-Pass

FASTag का उद्देश्य

आपको बता दे कि पूरे देश में सड़क पर टोल का इलेक्ट्रॉनिक तोर पर संग्रह तेज़ करने के लिए जल्द ही पेट्रोल पम्प पर फास्टैग उपलब्ध कराये जायेगे जिसका उपयोग बाद में पेट्रोल खरीदने और पार्किंग शुल्क भरने में किया जायेगा |इस फास्टैग सिस्टम के ज़रिये टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के कारण गाड़ियों की लम्बी लाइन लगने और खुल्ले पैसे होने की परेशानियों को दूर किया जा सकेगा |इस FASTag की सहायता से सभी लोगो के समय की बचत होगी |

फास्टैग से  पैसो की बचत

इस फास्टैग का वर्ष 2016 -17 में इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को सभी टोल टेक्स का भुकतान पर 10 % का कैशबैक भी मिलेगा और वर्ष 2017 – 2018 के बीच  इस्तेमाल करने वाले लोगो को 7 .5 % का केश बैक और वर्ष 2018 -2019 के बीच 5 % का कैशबैक और वर्ष 2019 -2020 के बीच 7 .5 % का कैशबैक मिलेगा और ये केशबैक एक हफ्ते के अंदर आपके फास्टैग अकाउंट में भेज दिया जायेगा |अभी तक यह स्कीम केवल कुछ नहीं शहरों में लागु की गयी थी लेकिन अब यह पुरे देश में लागू की जा रही है |

फास्टैग  2020 के लाभ

  • गाड़ी में लगे इस फास्टैग की सहायता से आपके समय की भी बचत होगी और आपके फ्यूल की भी बचत होगी |
  • इस फास्टैग सिस्टम के ज़रिये आपकी और आपके वाहन की पूरी जानकारी जुडी होगी | फास्टैग के उपयोग से आपको कैशबैक का भी फायदा होगा |
  • वाहन में लगा यह टैग तब काम करेगा जब आपका प्रीपेड अकाउंट सक्रीय हो जायेगा |
  • Fastag सिस्टम का लाभ देश के हर नागरिक को दिया जायेगा |
  • फास्टैग की वैधता केवल 5 वर्षो की ही होगी इसके बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी में लगाना होगा |
See also  [CIDCO] शहर व औद्योगिक विकास महामंडळ महाराष्ट्र भरती

SMS की सुविधा

जब कोई व्यक्ति फास्टैग सिस्टम लगे वाहन से किसी टोल प्लाजा को पार करेगा तो आपके फास्टैग अकाउंट से शुल्क काटते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS आ जायेगा | इस SMS के माध्यम से आपको पता चल जायेगा किआपके फास्टैग अकाउंट से कितने पैसे  कटे है |जो इच्छुक लाभार्थी अपनी गाड़ी में फास्टैग लगाना चाहते है तो वह किसी अधिकारिकतेग जारीकर्ता ,जैसे सभी राष्ट्रीय बैंक और पेटीएम आदि से खरीद सकते है और इससे जुडी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

इन बैंक में होगा फास्टैग रिचार्ज

देश के लोग अपना फास्टैग अकाउंट किसी भी पॉइंट ऑफ सेल के भीतर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते है और आप आईसीआईसीआई बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,HDFC बैंक ,AXIS बैंक ,Paytm bank ,SBI बैंक आदि जगहों से  क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,RTGS और नेट बैंकिंग के ज़रिये अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते है |आप अपने फास्टैग अकाउंट में कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 100000 रूपये तक का रिचार्ज करवा सकते है |देश के नॅशनल बैंक में पूरे देश के सभी राजमार्गो पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए Paytm FASTag को आरम्भ किया है |

Fastag लेने के दस्तावेज़

बैंक में फास्टैग अकॉउंट खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ नीचे दिए दस्तावेज़ों को जमा करवाना होगा जिसके बाद आपका फास्टैग अकाउंट खोला जाएगा |

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • गाड़ी के पंजीकरण के प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
See also  (Registration) Sail Pension Scheme: Download Application Form PDF

Buy FASTag Online

देश के जो इच्छुक लाभार्थी फास्टैग को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो पेटीएम में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम ऍप पर फास्टैग को ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है | पेटीएम का उपयोग करने वाले लोगो को प्रत्येक टोल लेन -देन में 7 .5 % का कैशबैक मिलेगा | जिससे लोगो को काफी फायदा होगा | इस Online FASTag सिस्टम  के ज़रिये भारत देश को प्रगति की ओर ले जाना | स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी  पाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है |