Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF|नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म| Gaura Devi Kanya Dhan Yojana In Hindi
उत्तराखंड सरकार राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की शुरुआत करती है। अब राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों के लिए Gaura Devi Kanya Dhan Yojana (गौरा देवी कन्या धन योजना) की शुरुआत की है। उत्तराखंड सरकार नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 में लड़कियों के नाम पर 50,000 रुपये की राशि गरीब परिवार को देती है। इस राशि से वह परिवार अपनी बेटी को 12वीं कक्षा पास करने के बाद उनकी शादी में वहन कर सकता है।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020
उत्तराखंड सरकार इस योजना से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों को प्रोत्साहित करेगी। इस नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC, ST, EWS ) वर्ग की लड़कियों को सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान (Financial assistance of Rs 50000 will be provided ) दी जाती है। लेकिन इस योजना का लाभ उसे ही मिलेगा जो केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटर) पास होगी। तो चलिए जानें इस योजना का लाभ कैसे ले –
उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 का उद्देश्य
आप सभी जानते है कि कई परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग में कभी लड़कियों के पैदा होना बोझ माना जाता है। जिसकी वजह से भ्रूण हत्या कर कर दी जाती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 की शुरुआत की है। इस योजना के ज़रिये सरकार द्वारा 50 ,000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करना है। यही नहीं केंद्र सरकार भी बेटियों को पढ़ाने और समाज में आगे बढ़ाने के लिए Gaura Devi Kanya Dhan Scheme 2020 योजनाएँ चलती है। इसलिए राज्य और केंद्र सरकार का एक ही लक्ष्य है “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”। सरकार के इन्ही प्रयासो से आज समाज में बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। यही नहीं कमजोर वर्ज की बेटियां आज दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रही है।
गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ
- इस योजना के सभा लाभ उत्तराखंड की बालिकाओं को होगा। तो चलिए जानें इससे बालिकाओं होने वाले लाभ –
- अनुसूचित जाति, अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC, ST, EWS ) वर्ग की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- सरकार का उद्देश्य गरीब लड़कियों को लाभ पहुंचना है।
- इस योजना से गरीब परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
- परिवार पर बेटी की शादी के खर्चे में लाभ होगा।
उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 की पात्रता
सरकार किसी भी योजना की शुरुआत करने से पहले उसके नियम कायदे जरूर जारी करती है। गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए भी उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की है। तो चलिए जाने इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है –
- आवेदक राज्य का यी निवासी होनी चाहिए।
- उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 का लाभ राज्य की ग्रामीण क्षेत्रो की SC, ST, BPL और OBC वर्ग की लड़कियों को मिलेगा।
- कन्या 12 कक्षा पास होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपये (Annual family income Rs 15976) होगी।
- जबकि नगरीय क्षेत्र की लड़कियों (Urban girls) के परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपये होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2020 के अंतर्गत छात्रा अविवाहित हो (Student unmarried ) और जिस साल आवेदन किया जा रहा है, उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए।
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Scheme 2020 के दस्तावेज़
गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होती है, तो चलिए जानिए उनके बारे में-
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- जिनके पास बीपीएल कार्ड है- उनका बीपीएल कार्ड
- परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रति
- हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति
- विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति
- आय प्रमाण पत्र वर्तमान वर्ष का होने चाहिए और 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
- अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
- FDR के लिए पासबुक के पहले पेज की कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Download Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2020 के लिए राज्य की जो लड़कियां इस योजना का लाभ लेना चाहती है, उन्हें इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तो चलिए जानें इसका तरीका –
- गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन छात्रा अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से या ऑनलाइन कर सकती है।
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलते ही आपके सामने योजना का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने Application Form की PDF फाइल खुल जाएगी।
- इसके बाद आपको यहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे।
- Application Form डाउनलोड करने के बाद पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदिका का नाम, पिता का नाम, पिता का व्यवसाय, आय, जाती आदि भरनी होंगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को सलग्न करके अपने स्कूल के अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना की विस्तृत जानकारी कैसे ले?
गौरा देवी कन्या धन योजना 2020 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पेज पर जा सकते हैं: http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx
गौरा देवी कन्या धन योजना की योग्यता के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें:
http://escholarship.uk.gov.in/Docs/eligibility_gauradevi.pdf
एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें:
http://escholarship.uk.gov.in/Docs/Application_form_GDKDY_Swd.pdf