प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) 2022: मुख्य तथ्य, उद्देश्य, लक्ष्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया


Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2022, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व PM Gram Sadak Yojana मुख्य तथ्य, लक्ष्य तथा कार्यान्वयन प्रक्रिया


ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया था। Pradhan Mantri gram sadak Yojana के माध्यम से देश के गांवों को पक्की सड़कों के माध्यम से शहरों से जोड़ा जाएगा। इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना की online आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना से अंबांधित अन्य जानकारी से भी अवगत करवाया जाएगा।

Table of Contents

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था। इस योजना के माध्यम से सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगरपालिका के नाम माध्यम से किया जाएगा। सरकार द्वारा Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का third phase वर्ष 2019 में आरंभ किया गया था। जिसकी घोषणा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा की गई थी। इस योजना के माध्यम से जिन गांवों में पहले से सड़के बनी हुई है उन गांवों में सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। यह योजना ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरी क्षेत्रों की सड़कों से जोड़ना है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को शहरों में जाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस योजना के माध्यम से ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी। यह योजना ग्रामीण इलाकों में रह रहे नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यgम से ग्रामीण नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना के अंतर्गत सड़को को अस्पतालों, स्कूलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से जोड़ा जाएगा।

Key Highlights Of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरी क्षेत्रों की सड़कों से जोड़ना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmgsy.nic.in/
साल2022

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से सभी छोटे एवं बड़े गांवों की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगरपालिका के नाम माध्यम से किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना का third phase वर्ष 2019 में आरंभ किया गया था।
  • जिसकी घोषणा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा की गई थी।
  • Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के माध्यम से जिन गांवों में पहले से सड़के बनी हुई है उन गांवों में सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
  • यह योजना ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्लानिंग प्रोसेस

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण करने के लिए एक planning process का निर्माण किया जाएगा। सर्वप्रथम निर्माण के लिए district पंचायत लेवल पर plan तैयार किया जाएगा। जिसमें इंटरमीडिएट पंचायत, डिस्ट्रिक्ट पंचायत एवं स्टेट लेवल स्टैंडिंग कमेटी शामिल होगी। ब्लॉक लेवल पर भी इस योजना के संचालन के लिए plan बनाया जाएगा। जिसका निर्माण ब्लॉक लेवल मास्टर प्लान कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। ब्लॉक द्वारा existing road network को बनाया जाएगा एवं पहचान की जाएगी कि कौन कौन से road network शहरों से जुड़े नहीं हैं  जिसके पश्चात road network को शहरों से जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का एनुअल एक्शन प्लान

  • District पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष सड़क बनने के कार्य की सूची तैयार की जाएगी।
  • सीएनपीएल के तहत नई connectivity link select की जाएगी।
  • उस route की पहचान की जाएगी जिसमें नए road link का निर्माण किया जाएगा।
  • पी आई सी रजिस्टर के माध्यम से pavement कंडीशन का पता किया जाएगा।
  • इसके पश्चात project पर होने वाले खर्च का estimate निकाला जाएगा।
  • इस report को संबंधित विभाग में भेजा जाएगा जिससे कि फंड की प्राप्ति हो सके।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रोजेक्ट प्रपोजल एवं क्लियरेंस

  • Ministry of rural development द्वारा national rural roads development agency की स्थापना की जाएगी।
  • इस एजेंसी के माध्यम से Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के संचालन में ऑपरेशनल एवं मैनेजमेंट सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।
  • national rural roads development agency द्वारा जमा किए गए प्रोजेक्ट प्रपोजल का रिव्यू empowered committee के माध्यम से किया जाएगा।
  • सभी रिकमेंड प्रपोजल मिनिस्टर को clearance के लिए भेजे जाएंगे।

Gram Sadak Yojana की कार्यान्वयन प्रक्रिया

  • मिनिस्ट्री से clearance होने के बाद project proposal राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत राशि आवंटित की जाएगी।
  • यह पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात execution committee के माध्यम से tender आमंत्रित किए जाएंगे।
  • Tender की स्वीकृति होने के 15 दिन के पश्चात योजना पर काम आरंभ हो जाएगा।
  • 9 माह के अंदर अंदर road बनाने का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
  • Exceptional case में 12 महीने तक यह काम जारी रखा जा सकता है।
  • पहाड़ी इलाकों में 18 से 24 महीने के बीच निर्माण किया जाएगा।

बीपीएल सूची 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फंड्

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2 installment में fund release किए जाएंगे।
  • Installment में project value की लगभग 50% राशि प्रदान की जाएगी।
  • Second installment में बकाया राशि प्रदान की जाएगी।
  • दूसरी इंस्टॉलमेंट पहली इंस्टॉलमेंट के फंड का 60% उपयोग होने के पश्चात एवं 80% कार्य होने के पश्चात प्रदान की जाएगी।
  • दूसरी इंस्टॉलमेंट प्राप्त करने के लिए यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट, ऑडिट स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट सर्टिफिकेट आदि जमा करना होगा।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Statistics

Number of works cleared183,689
New connectivity works119,419
Upgradation works64,270
Completed road works170,074
Completed length (kms)708,786
In progress road works13,615

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • Home page पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज upload करने होंगे।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • Home page पर आपको Grievance Redressal के विकल्प पर click करना होगा।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Sign In के विकल्प पर click करना होगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • अब आपको login credentials दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको lodge grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकेंगे।

Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको Grievance Redressal के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको View Status के विकल्प पर click करना होगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको registration number, email id ya mobile number, security code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको submit कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ग्रीवेंस स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको feedback के विकल्प पर click करना होगा।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
  • अब आपकी screen पर feedback form खुल कर आएगा।
  • आपको फीडबैक फॉर्म में अपना नाम email id, name, subject etc दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप feedback दे पाएंगे।

कांटेक्ट डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको contact us के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
कांटेक्ट डिटेल
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप contact detail देख सकते हैं।

See also  Gujarat Voter List 2022-23: मतदाता सूची Pdf Download with Photo