Hamara Ghar Hamara Vidyalaya | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना लाभ | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना सभी जानकारी | MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya In Hindi
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को राज्य के छात्र छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 27 जून 2020 को प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी द्वारा और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक आभासी मंच पर लॉन्च करने की घोषणा की है | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के विधार्थियो को घरो में ही शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी | इस योजना को 6 जुलाई 2020 से शुरू की जाएगी | इस योजना के तहत 6 जुलाई से हर घर में स्कूल की घंटी सुनाई देगी और विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी और घरो में ही पर्यावरण जैसा स्कूल बनाया जायेगा | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता , दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2021
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घरो में ही शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी | इस MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya में, छात्र अध्ययन करेंगे, कहानियां लिखेंगे और नोट्स तैयार करेंगे। प्रत्येक छात्र सीखता है, कौशल विकसित करता है और उन्हें मिलने वाले हर अवसर से अनुभव प्राप्त करता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छात्रों के परिवार को भी उनकी पढ़ाई में शामिल किया जाएगा। कक्षाएं प्रत्येक घंटे के प्रति घंटा बैचों में सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। सुबह कक्षा शुरू करने से पहले स्कूली घंटी का उपयोग किया जाएगा उसके उपरांत ही कक्षा शुरू की जाएगी | इस योजना के तहत एमपी का स्कूल शिक्षा विभाग छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी ऑनलाइन शिक्षा सीखने के लिए समय सारणी प्रदान कर रहा है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का उद्देश्य
जैसे कि आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं | जिसकी वजह से स्कूल के विधार्थी पढाई नहीं कर पा रहे है | इस लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना |
मध्य प्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना अपडेट
इस योजना के तहत विद्यालय के शिक्षक बच्चों के घर जाकर या फोन पर संपर्क कर जानकारी लेंगे | जिले में 2433 प्राथमिक और 787 माध्यमिक शाला संचालित है। इनमें कुल 1 लाख 74 हजार 307 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन सभी बच्चों की पढ़ाई अब घर पर ही होगी |डीपीसी ओपी बनड़े ने बताया 1 से 4 जुलाई के बीच सभी सरकारी स्कूलों से बच्चों के पालकों को किताबें प्रदान की जाएगी | इसके अलावा हर दिन की गतिविधि कराई जाएगी। सोमवार से शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक बालसभा होगी। बच्चे शाम 7 से रात 8 बजे तक स्वयं स्टडी करेंगे। प्रत्येक शनिवार को मस्ती की पाठशाला का आयोजन होगा। पढ़ाई रेडियो, टीवी, मोबाइल के माध्यम से होगी |
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के लाभ
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के विधार्थियो को प्रदान किया जायेगा |
- हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का लाभ कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा | स्कूल बंद होने के कारण घर पर ही अब बच्चों की शिक्षा होगी |
- 6 जुलाई से इस योजना के ज़रिये बच्चों को घर पर ही शिक्षित किया जाएगा |
- विद्यार्थियों को घर पर ही स्कूली वातावरण मुहैया करवाया जाएगा |
- MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya 2021 के तहत शिक्षकों की क्लास सुबह स्कूली घंटी के साथ शुरू होगी |
- सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कक्षा आयोजित की जाएगी यह कक्षा 1 घंटे की होगी |
- इस योजना के तहत, छात्रों के घर में स्कूल की घंटी सुनी जाएगी और शिक्षक घंटी के बाद छात्रों की कक्षा शुरू करेंगे।
- सोमवार से शुक्रवार तक अध्ययन का समय होगा जबकि शनिवार को मस्ती की पाठशाला योजना के तहत मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा |
कक्षा 1 और 2 के लिए सोमवार से शुक्रवार के लिए समय स्लॉट निम्नानुसार हैं: –
- मोबाइल फोन पर भेजे गए DigiLEP वीडियो तक पहुंचने के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
- रेडियो स्कूल कार्यक्रम सुनने के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
- वर्कशीट और गतिविधियों के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
- सह-शैक्षिक गतिविधियों के लिए शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक।
- माता-पिता से कहानियों को सुनने के लिए 7 बजे से 8 बजे तक और इसे प्रतियों में लिखें।
- कक्षा 3 से 8 के लिए समय स्लॉट उनके कुशलता से उन्नत कार्यपुस्तिका पर आधारित होंगे |
- शनिवार को, छात्र “मस्ती की पाठशाला” योजना के तहत मनोरंजन गतिविधियों में लगे रहेंगे, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
- इस योजना के तहत, शिक्षक छात्रों और अभिभावकों से भी फीडबैक लेंगे।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 समय सारणी
इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का समय सारणी अब उपलब्ध है। कक्षा 1 से 2 के लिए हमार घर हमार विद्यालय समय सारणी हमने नीचे दी हुई है |