IB Recruitment 2022 | इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट पास 766 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

IB Recruitment 2022 इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत की स्नातक पास अभ्यार्थियों के लिए 766 पदों पर नियुक्ति हेतु Intelligence Bureau द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल हाल ही में आईबी द्वारा असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के पश्चात 60 दिवस के भीतर खुफिया विभाग को IB Application Form पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Intelligence Bureau Jobs से जुड़ी विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। Intelligence Bureau Vacancy के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। IB Recruitment से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Sarkari Naukri Result अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Bharti 2022 Notification

Intelligence Bureau Recruitment Details

पद विवरण :- Intelligence Bureau Notification के लिए भारत के प्रतिभाशाली उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आमंत्रित अधिसूचना के रिक्त पदों के विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं :-

शैक्षणिक योग्यता:- IB Bhart 2022 के लिए खुफिया विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता एवं Intelligence Bureau Job Age Limit की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।

शैक्षिक योग्यताग्रेजुएट / दो साल एक्सीपीरियंस
आयु सीमाविज्ञापन देखें
आयु कैलकुलेटरAge Calculator
See also  सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फार्मसी हेल्थकेअर अँड रिसर्च मध्ये नवीन 25 जागांसाठी भरती जाहीर २०२२.