Indian Army TES 46 Recruitment 2022 | इंडियन आर्मी टीईएस 90 पदों पर भर्ती

Indian Army TES 46 Recruitment 2022 भारतीय सेना ने टेक्निकल इंट्री स्कीम के 46वें एडिशन में जनवरी 2022 में शुरू होने वाले कोर्स के माध्यम से तकनीकी कोर में ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए Army Jobs नोटिफिकेशन जारी किया है। इंडियन आर्मी द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार टीईएस-46 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा चार चरणों में आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानि जेईई मेन 2022 में सम्मिलित हुआ होना चाहिए। इंडियन आर्मी टीईएस-46 भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय सेना द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि से पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से Indian Army TES 46 Online Form सबमिट कर सकते हैं। Indian Army TES 46 2022 Notification से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। भारतीय सेना में Army Technical Entry Scheme 46 Jobs 2022 की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यार्थियों को भारतीय सेना टेक्निकल इंट्री स्कीम सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। Indian Army TES 46 Recruitment से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। इसके अलावा Latest Govt Job Alert अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Army TES 46 Jobs 2022 Notification

Indian Army TES 46 Bharti Post Details

वेतनमान:- आर्मी टीईएस-46 भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

See also  Powergrid Maharashtra Apprentice Document Verification List 2022: पॉवरग्रीड महाराष्ट्र अप्रेंटिस कागदपत्रे पडताळणी यादी 2022

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं
आयु सीमा16 – 19
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator