JIO VS AIRTEL VS VODAFONE VS BSNL : पाए 3 GB डाटा हर रोज

JIO VS AIRTEL VS VODAFONE VS BSNL कम्पनियाँ उपभोक्ताओं के लिए किफायती डाटा प्लान लेकर आये है यह कम्पनिया उपभोक्ताओं के लिए एक से एक नए डाटा प्लान मार्किट में उतर रही है| जिओ एयरटेल ,वोडाफोन ,बीएसएनएल कम्पनिया देश के इन सिमो को उपयोग  करने वाले लोगो को प्रीपेड रिचार्ज पैक करने पर हर रोज 3 GB डाटा ,अनलिमिटेड कॉल और  SMS  प्रदान कर रही है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको जिओ ,एयरटेल ,वोडाफोन और बीएसएनएल कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स ,बेनिफिट्स ऑफर के बारे में बताने जा रहे है

JIO Prepaid Plans | 3GB Data Daily

जिओ कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान लेकर आये है |Reliance Jio के Rs .299 के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को हर रोज 3 GB डाटा मिलेगा और इसके अलावा इसी प्रीपेड रिचार्ज पैक पर अनलिमिटेड कॉल्स तथा प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जायेगे | Jio के इस प्लान में ऍप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जायेगा और साथ ही जिओ टीवी ,जिओ सिनेमा भी इसमें शामिल है |इस जिओ प्लान की वैधता 28 दिन तक की है |

AIRTEL Prepaid Plans

एयरटेल कंपनियों ने भी अपने उपभोक्ताओं  को लाभ पहुंचाने के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान मार्किट में उतरा है यह कंपनी अपने उपभक्ताओं को 349 रूपये के प्लान पर हर रोज 3 GB डाटा का ऑफर प्रदान कर रहे है इसके साथ इस प्लान में डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी प्रदान करेंगे | इस 349 रूपये के प्लान में एयरटेल उपभक्ताओं को एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होगा | जो  AIRTEL  उपभोक्ता इस रिचार्ज पैक का लाभ उठाना चाहते है तो वह अपने फ़ोन में नेट पैक करवा सकते है |

See also  Curfew Pass Chandigarh Registration: COVID 19 Movement Pass Apply

VODAFONE का रिचार्ज प्लान

VODAFONE में भी अब उपभोक्ता RS .349 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन 3 GB डाटा प्राप्त कर सकते है और यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन के लिए है | इसके साथ ग्राहकों के इस प्रीपेड रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी प्राप्त होंगे | VODAFONE रिचार्ज प्लान पर उपभोक्ताओं को वोडाफोन  प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन ,आईडिया मूवीज & टीवी ऍप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा | आप लोग वोडाफोन उपभोक्ता  349 रूपये का रिचार्ज करवा कर इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

एक परिवार एक नौकरी योजना 2019 

BSNL का रिचार्ज प्लान

JIO, AIRTEL,VODAFONE  की तरह ही BSNL कंपनी भी अपने उपभोक्ताओं को किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान कर रही है |अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 399 के रिचार्ज प्लान पर हर रोज 3 .2 GB डाटा दिया जा रहा है |और इस प्लान की वैधता 74 दिन तक की है |इस BSNL रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 3 .2 GB के साथ प्रतिदिन 250 मिनट  कालिंग,और हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे जिससे उपभक्ताओं को काफी फायदा होगा |बीएसएनएल उपभक्ताको इस सभी प्लान का लाभ उठा सकते है |

जिओ ,एयरटेल ,वोडाफोन ,बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के फायदे (Recharge Benefits)

जिओ एयरटेल वोडाफोन बीएसएनएल कम्पनियाँ अपने यूज़र्स के एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान ला रहे है इन प्रीपेड प्लान के ज़रिये उपभोक्ताओं को कई तरह के फायदे होंगे उन लोगो को इस प्लान में  हर रोज 3 GB डाटा मिलेगा |यह सभी कम्पनिया डाटा  के साथ फ्री कॉल्स प्रदान  कर रही है और प्रतिदिन 100 sms प्रदान कर रही है | आप लोगो पूरे दिन 3 GB डाटा आराम से इस्तेमाल कर सकते है और अपने सभी ज़रीरी काम आसानी कर पाएंगे

See also  इंडियन एअर फोर्स डेंटल सेंटर नागपूर मध्ये परिचारक पदांची भरती २०२२.

Features Of JIO VS AIRTEL VS VODAFONE VS BSNL

  • JIO  कंपनी यूज़र्स को 299 के प्रीपेड रिचार्ज पैक में प्रतिदिन 3 GB डाटा दे रही है यह 299 का रिचार्ज केवल 28 दिन के लिए ही वैधता पर ही है |
  • प्रतिदिन 3 GB डाटा के साथ उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 100 फ्री sms मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविदा की मिलेगी |
  • AIRTEL  कंपनी अपने यूज़र्स को 349 रूपये के रिचार्ज प्लान में भी प्रतिदिन 3 GB डाटा प्रदान कर रहे है इस रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है|
  • इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को हर रोज अनलिमिटेड कॉल्स तथा हर रोज 100 sms भी मिलेंगे |
  • VODAFONE  कंपनी ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज प्लान बनाया है इस प्लान यूज़र्स को 349 रूपये के रिचार्ज करने पर हर रोज 3GB  डाटा  मिलेगा |
  • BSNL  कपनी भी इन सभी कंपनिहयो की तरह ही अपने यूज़र्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान मार्केल में उतरा है इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को  399 के रिचार्ज पर हर रोज 3 . 2GB   डाटा मिलेगा |
  • इस प्रीपेड प्लान के तहत प्रतिदिन 3 . 2GB  के साथ प्रतिदिन 250 कालिंग मिन्ट्स भी दिए जायेगे तथा हर रोज 100 sms भी दिए जायेगे |