[लिस्ट] महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2022: जिलेवार लाभार्थी सूची


Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana List ऑनलाइन चेक करे और mjpsky.maharashtra.gov.in लाभार्थी सूची में नाम खोजे व एप्लीकेशन स्टेटस, जिलावार लिस्ट डाउनलोड करे | महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना का शुभारम्भ 21 दिसंबर को उद्धव ठाकरे की सरकार के बनने के बाद किया गया है | Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो ने 30 सितम्बर तक फसल के लिए लिये गए ऋण को राज्य सरकार द्वारा माफ़ (The loan taken for the crop will be waived by the state government ) किया जायेगा | आज  हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana List से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |


Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana

Table of Contents

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana 2022

इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा | इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2022 का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत (Small and marginal farmers ) को  दिया जायेगा इसके साथ ही राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2022 के तहत कवर किया जायेगा | Maharashtra के वित्त मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि कर्ज माफ़ी के लिए किसानो  के लिए कोई शर्त नहीं होगी और  इसका विवरण भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया जाएगा.|

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana 3rd List

इस योजना के अंतर्गत जल्द ही लाभार्थियों की तीसरी सूची (Karj Mafi List) जारी की जाएगी। राज्य के जिन किसानो का नाम इन दो सूची के अंतर्गत नहीं आया है वह अब तीसरी सूची में भी अपने नाम की जांच कर सकते है और सरकार द्वारा पहुचायी जा रही सहायता का लाभ उठा सकते है जिन लाभार्थियों का नाम इस सूची के अंतर्गत आएगा उन्हें ही इस योजना लाभ प्राप्त होगा। सूची देखने के लिए अपने बैंक, ग्राम पंचायत या अपनी सरकारी सेवा केंद्र पर जाएँ।MJPSKY सरकार की एक पहल है जो किसानों को कर्ज के मुद्दों का सामना करने और किसानों की आत्महत्या दर को कम करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।


नई अपडेट Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana

सहकारिता मंत्री बाबा साहेब पाटिल ने गुरुवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को जुलाई के अंत तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कवर कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा राव फुले कर्ज माफी लिस्ट के अंतर्गत 11.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और जुलाई तक ₹8200 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचा दिए जाएंगे। यह योजना कर्ज में डूबे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आरंभ की गई थी।

बाबा साहेब पाटील जी ने यह भी बताया है कि कोरोनावायरस के चलते इस योजना की क्रियान्वयन में बाधा पड़ी है और खरीफ का मौसम अभी चल रहा है और उन सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उन सभी किसानों से अपने आधार का प्रमाणीकरण करवाने का निवेदन किया है जिन्हें इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला उनसे कहा है।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी भुगतान स्थिति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मगलवार को कहा है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र के अब तक कुल  7,06, 500 किसानो के खाते खोले गए है इन बैंक अकाउंट में 4739.93 करोड़ रूपये जमा कर दिए गए है । इस महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी के तहत किसानो के खोले गए खातों को आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया गया था और फिर धनराशि जमा कर दी गई थी। राज्य के जो किसान अब भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने से वंचित है वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये ।

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

Karj Mafi List को राज्य सरकार द्वारा 22 फरवरी तक जारी करने का फैसला लिया है । इस योजना के तहत महाराष्ट्र के जिन छोटे और सीमांत किसानो ने अपने 2 लाख रूपये तक कर्ज माफ़ करवाने के लिए आवेदन किया है वह लोग लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है ।जिन लोगो का नाम इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2022 में आयेगा उन्ही किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ  प्रदान  किया जायेगा । इस योजना के क्रियान्वयन के लिए  राज्य सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है ।

महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफ़ी लिस्ट सेकंड लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है । इच्छुक लाभार्थी इस सेकंड लिस्ट देखने के लिए अपने बैंक, ग्राम पंचायत या अपने सरकारी सेवा केंद्र पर जाएँ इस योजना के तहत पहली सूची में 15000 से ज्यादा लाभार्थी किसानों के नाम थे, दूसरी सूची में माना जा रहा है इससे भी काफी ज्यादा नाम आये हैं। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है तो वह दूसरी सूची में अपना नाम देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।इस योजना के तहत जल्द ही 3 rd लिस्ट जारी की जाएगी।

Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme

इस योजना का पहला चरण मार्च को शुरू किया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme 2022 का लाभ उठाना चाहते है वह जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकेंगे | विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा की कर्जमाफी योजना में कम से कम दस्तावेज जमा करने होंगे और परेशानी नहीं होगी | राज्य सरकार का कहना है कि कर्जमाफी की राशि लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी |

MJPKSY List

पहली सूची 24 फरवरी को जारी की गई थी। इस सूची में पंद्रह हजार से भी ज्यादा किसानों के नाम शामिल हैं । दूसरी सूची जारी होने के बाद, सरकार जुलाई के महीने तक अगले चरणों में कुछ और सूचियाँ जारी करेगी। MJPSKY 2 की सूची में राज्य के 13 जिलों से आने वाले लगभग 21,82,000 किसानों के नाम शामिल हैं, जो 2 लाख तक की बिना शर्त कर्ज माफी के पात्र हैं। “महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें”

महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक लाभार्थियों का बैंक के ऋण खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए और विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों से जुड़ा होना चाहिए।
  • मार्च से आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले बैंकों द्वारा तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड के साथ-साथ चावड़ी पर भी प्रकाशित किया जाएगा।
  • ये सूचियाँ राज्य के किसान के क्रेडिट खाते को एक विशिष्ट पहचान संख्या देंगी।
  • राज्य के किसानों को अपने आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या लेनी होगी और अपने आधार नंबर और ऋण राशि को सत्यापित करने के लिए ‘आप सरकार सेवा’ केंद्र पर जाना चाहिए।
  • यदि सत्यापन के बाद किसानों को ऋण राशि स्वीकृत की जाती है, तो कर्ज ऋण राहत की धनराशि नियमों के अनुसार ऋण खाते में जमा की जाएगी।
  • यदि किसानों की कर्ज ली गयी धनराशि और आधार संख्या पर अलग-अलग विचार हैं, तो इसे जिला कलेक्टर की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति निर्णय लेगी और अंतिम कार्रवाई करेगी।

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana इन लोगो को फायदा नहीं होगा

  • पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और सांसद
  • इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन के साथ) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) को लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पर) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)
  • राज्य के सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी दुग्ध संघों, नागरिक सहकारी बैंकों, सहकारी कताई मिलों और अधिकारियों जिनका मासिक वेतन 25000 रूपये से अधिक है।उन्हें इस योजना के तहत फायदा नहीं होगा |
  • राज्य के 25 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन धनराशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे |
  • महराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो कृषि आय के अतिरिक्त आयकर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |

Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा |
  • 1 अप्रैल से 31 मार्च तक लघु अवधि के फसली ऋण और पुनर्गठित फसली ऋण को माफ किया जाएगा |
  • राज्य सरकार ऋण राहत राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के ऋण खाते में ट्रांसफर किया जायेगा |
  • किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत, व्यापारियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कामकाजी सहकारी समितियों और पुनर्गठित फसल ऋणों से लिए गए फसली ऋणों को माफ कर दिया जाएगा |
  • इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा |

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा |
  • महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता |
  • राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा |
  • बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2022 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको  अपने सभी दस्तावेज़ों  आधार कार्ड और बैंक पासबुक को  लेकर अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा | वह जाकर आपको सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की राशि उसके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana List 2022

इस लिस्ट को जिलेवार के हिसाब से जारी किया जायेगा । राज्य के छोटे और सीमांत किसान अपनी जिले को चुनकर Karj Mafi List 2022 में अपने नाम की जांच कर सकते है । योजना के पहले चरण में हर जिले से दो गांव यानि 68 गावो के पात्र किसान लाभार्थियों की लिस्ट 24 फरवरी को जारी की जाएगी और दूसरी लिस्ट 28 फरवरी से जारी की जाएगी । माह अप्रैल के अंत तक सभी पात्र किसानो को कर्ज माफ़ी योजना का लाभ दे दिया जायेगा ।इस MJPSKY  जिलेवार लाभार्थी सूची 2022  में राज्य के  उन किसानो का नाम आएगा जिन्होंने 30 सितम्बर तक फसल के लिए ऋण लिया है ।उन लोगो का 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा ।

महाराष्ट्र कर्ज माफी लिस्ट

जो किसान व लाभार्थी महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट की जांच करना चाहते हैं वह निम्नलिखित जिलों में से अपने जिले के अनुसार लाभार्थी सूची देख सकते हैं परंतु इसके लिए लाभार्थी अथवा किसान को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क करना होगा क्योंकि अभी तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्ज माफी सूची के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जिस पर लाभार्थी सूची उपलब्ध हो जारी नहीं की गई इस समय केवल नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से महात्मा ज्योतिराव फूले कर्ज मुक्ति लिस्ट अथवा सूची को प्राप्त किया जा सकता है |

मुंबई शहर मुंबई उपनगर ठाणे
पालघर रायगड रत्नागिरी
सिंधुदूर्ग नाशिक धुळे
नंदूरबार जळगाव अहमदनगर
पुणे सातारा सांगली
सोलापूर कोल्हापूर औरंगाबाद
जालना परभणी हिंगोली
बीड नांदेड उस्मानाबाद
लातूर अमरावती बुलढाणा
अकोला वाशिम यवतमाळ
नागपूर वर्धा भंडारा
गोंदिया चंद्रपूर गडचिरोली
Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2022 कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Karj Mafi List को देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।इसके बाद फिर आपको अपने गांव का चयन करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जायेगा ।
  • फिर आप Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi List 2022 में अपने नाम की जांच कर सकते है ।

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana Helpline Number

  • Cooperation Marketing and Textiles Department,
  • 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Cama Road,
  • Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
  • Email ID: [email protected]
  • Toll-Free Number: ८६५७५९३८०८ / ८६५७५९३८०९ / ८६५७५९३८१०

Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana Important Download

  • Official Website
  • Official Notification

See also  Odisha Biju Swasthya Kalyan Yojana (BSKY) 2022: Apply Online, Eligibility