किसान रथ मोबाइल एप: डाउनलोड Kisan Rath Mobile App, ऑनलाइन पंजीकरण

Kisan Rath Mobile App | किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड | किसान रथ मोबाइल एप ऑनलाइन पंजीकरण | Kisan Rath Mobile App Online

पूरी दुनिया मे कोरोना की महामारी फैली हुई है जिसकी वजह से हर इंसान परेशानी में हैं. ऐसे में किसान भी अपनी खेती से जुडी बहुत परेशानी झेल रहें हैं. भारत सरकार ने यही परेशानी का निवारण करने के लिए किसान रथ मोबाइल एप की शुरुवात की है इसे हमारे देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने लांच किया हैं. यह ऐप किसानो के लिए बहुत मददगार साबित होगी. इस एप की मदद से किसान अपनी फसल को अब सीधा ऑनलाइन बेच सकते है और जिस भी व्यापारी को किसान की फसल खरीदनी हो वह Kisan Rath Mobile App पर उनकी फसल देख सकते है.

Kisan Rath Mobile App

Kisan Rath Mobile App

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी वजह से सभी कम ठप हो गये हैं. साथ ही किसानो की फसल की कटाई भी चल रही है. लॉकडाउन मे लेकिन किसानो को अपनी फसल बेचना मुश्किल हो रहा है. किसानो की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा किसान रथ मोबाइल ऐप को शुरू किया ताकि किसान की समस्या कम हो और उसकी फसल बाजार मे Kisan Rath Mobile App के माध्यम पहुंचे. वह अपनी फसल सही दाम पर बेच सके और अपने परिवार का भरणपोषण कर सके.

See also  किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021: pmkisan.gov.in List, पीएम किसान 7वी किस्त

Kisan Rath Mobile App Highlights

ऍप का नामकिसान रथ मोबाइल ऍप
इनके द्वारा शुरू किया गयाकृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान और व्यापारी
उद्देश्यफसल की करोड़ और बिक्री आसान करना

किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड

जो किसान इस ऐप का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. उन्हें यह ऐप सबसे पहले अपनी एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी. उसके बाद किसान अपनी फसल किन परिवहनो से बाज़ार में ला रहें हैं. उसके बारे में पूरी जानकारी मुहैया करना होगी. Kisan Rath Mobile App की मदद से किसान ट्रक के आने का समय और स्थान की जानकारी बड़ी आसानी से ले पाएंगे. उसके बाद यदि किसान चाहे तो एक जगह का समय और स्थान तय करके अपनी फल-सब्जियाँ और अनाज बीच सकते हैं. इस प्रकार किसान की आय भी बढ़ेगी और आर्थिक स्तिथि भी सुधरेगी.

Kisan Rath Mobile App का उद्देश्य

पूरे देश कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की स्थिथि बनी हुई हैं. जिसकी वजह से देश के किसान भी बहुत परेशानी से गुजर रहें हैं. वह न तो अपनी फसल बीच पा रहें हैं और न ही कोई उनको फसल खरीद पा रहा हैं. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्तिथि भी बहुत बिगड़ रही हैं. यही सब स्तिथि को सुधारने के लिए भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने किसान रथ मोबाइल एप को लांच किया हैं. इसकी मदद से किसान अपनी फसल को बिना बाज़ार जाए ऑनलाइन अच्छे दामो पर बीच सकते हैं.

किसान रथ मोबाइल एप के लाभ

इस मोबाइल ऐप के बहुत से लाभ हैं. जैसे कि इसका लाभ व्यापारी और किसान, दोनों ही उठा सकते हैं.

  • यदि आप एक व्यापारी की हैसियत से यह ऐप डाउनलोड कर रहें हैं तो आपको अपना नाम, कंपनी का नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी.
  • किसान रथ मोबाइल एप की मदद से किसान अपनी फसल बीच सकते हैं.
  • यह ऐप की मदद से किसान और व्यापारी फसल को ढोने वाले परिवहन की बहुत असानी से जानकारी ले सकते हैं.
  • ट्रांसपोर्टर को भी इस ऐप में अपने वहां का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  • जो व्यापारी अपने क्षेत्र की उपज की जानकारी लेना चाहते हैं. वह इस ऐप की सहयता से ले सकते हैं और उस फसल या उपज को खरीदने और ढोने के लिए ट्रक वगेरह परिवाहन का इंतजाम कर सकते हैं.
  • किसान इस Kisan Rath App की मदद से अपनी पूरी फसल का ब्यौरा देख सकते हैं. जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी उस फसल को बाज़ार तक पहुँचाने के लिए किसान को परिवाहन उपलब्द करवा सकती हैं.
  • यदि किसान खेती के लिए मशीनरी जैसी सुविधा भी चाहते हैं तो इस ऐप पर कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध हैं.
  • किसानो की जानकारी के लिए बता दे कि यहाँ पर करीबन 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर रजिस्टर्ड हैं. जिनकी मदद से किसान अपनी फसल से जुडी समस्या का निवारण कर सकते हैं.
See also  Nipun Bharat Mission: निपुण भारत मिशन लक्ष्य एवं कार्यान्वयन प्रक्रिया

किसान रथ मोबाइल एप को डाउनलोड  कैसे करे ?

  • यदि कोई किसान इस ऐप को डाउनलोड करना चाहता हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए.
  • अब सर्च बार में Kisan Rath App टाइप करे. जब NIC eGov द्वारा बनाई गई ऐप का लोगो आपको दिखने लगे तो उस ऐप को तुरंत डाउनलोड कर ले.
  • डाउनलोड बटन दबाने के बाद आपके मोबाइल में यह ऐप कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी.

किसान रथ मोबाइल एप ऑनलाइन आवेदन  कैसे करे?

  • सबसे पहले इसेप को ओपन करे अपनी भाषा को चुने.

  • इसके बाद आपको ऊपर तीन विकल्प में से एक चुनना होगा. अब यदि आप किसान हैं तो farmer विकल्प चुने, यदि Trader और service Provider है तो उन विकल्प पर जाए.

  • विकल्प चुनने के बाद लॉग इन करे.
  • यदि आप इस ऐप पर नए हैं तो “Don’t have an account ? Register” बटन पर क्लिक करे.

  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जहाँ पर आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएगी. इस जानकारी को सही भरने के बाद सबमिट बटन दबाएँ.
  • याद रहें सब जानकारी बिलकुल सही भरी हो. क्यूँकि इसी जानकारी के आधार पर आपको व्यापारी और सर्विस प्रोवाइडर सर्विस देंगे.
  • और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.