लाड़ली बहना योजना का पैसा ₹1000 कब आएगा – पहली क़िस्त 2023

क्या आपने भी मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरा है और अब जानना चाहते है की लाड़ली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा? तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़िए.

CM Ladli Bahna Yojana Ka Paisa Kab Milega

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त कब मिलेगी? किस तारीख को मिलेगी और कितनी मिलेगी? इत्यादि सब कुछ.

Ladli Behna Yojana Ka Paisa Kab Aayega?
First Installment Date

आर्टिकलजानिये लाड़ली बहन योजना का पैसा कब मिलेगा?
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
लाभ1000 रूपया प्रतिमाहिना
कब मिलेगा पैसा10 जून 2023 तक
फाइनल लिस्टCheck Now
वेबसाइटCMLadlibahna.mp.gov.in

जैसा की आप जानते है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अंतिम सूचि बन कर तैयार हो चुकी है और आपत्ति दर्ज करने की अवधि भी समाप्त हो चुकी है.

तो अब मध्य प्रदेश सरकार और DBT विभाग दोनों मिल कर पैसा भेजने की तयारी में लग गए है. जून महीने के दुसरे सप्ताह में सभी लाड़ली बहनों के खाते में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.

नोट : सीएम लाड़ली बहन योजन का पैसा 10 जून 2023 तक सभी बहनों के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर कर दिया जायेगा और 15 जून तक पैसा बैंक अकाउंट में आ जायेगा.

लाड़ली बहन योजना की पहली क़िस्त में कितना रूपया मिलेगा?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के तहत पहली क़िस्त का भुगतान जून महीने के दुसरे सप्ताह में किया जायेगा.

पहले किश्त के भुगतान की राशी 1000 रुपये होगी और प्रत्येक माह 1 हजार रूपया DBT के माध्यम से बैंक अकाउंट में आ जायेगा.

Rs. 1000 for Ladli Bahana Yojana Installment

इस प्रकार से एक साल में लाड़ली बहन योजना के तहत लाभार्थी को 12 हजार रुपये मिलेंगे.

ऐसे होगा लाड़ली बहना योजना के राशि का भुगतान

जो बहने इस योजना के योग्य होंगी और उनका नाम फाइनल लिस्ट में आएगा उन्हें 1000 रुपये राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्‍ड डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जायेगा.

लाभार्थी बहना के पास खुद अपने नाम से आधार लिंक और DBT सक्रीय बैंक खाता होना चाहिए.

Aadhar Bank DBT Link to get benefit of MP Ladli Bahan Yojana

यदि आपका बैंक अकाउंट NPCI से लिंक नहीं है और आपके खाते में आधार कार्ड लिंक होने के साथ-साथ DBT इनेबल नहीं है तो जल्दी से यह सभी काम करवा लीजिये. तभी आपको लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलेगा.

लाडली बहना योजना का पैसा कब डालेगा?

जैसा की ऊपर मैंने बताया मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहन योजना का पैसा जून महीने के 2सरे सप्ताह में सभी लाभार्थी बहनों के खाते में डालेगी.

तो आपको 10 से 15 जून तक इंतजार करना होगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको पता चल जगाया होगा की लाड़ली बहना योजान का पैसा कब तक बैंक अकाउंट में आएगा?

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है लाड़ली बहन योजना का पैसा मिलने से सम्बंधित तो नीच कमेंट बॉक्स में लिख कर हमसे पूछ सकते है.

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे. आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

See also  [Apply] एमपी कोविड-19 अनुग्रह सहायता राशी योजना | MP Covid-19 Anugrah Yojana