मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022: ऑनलाइन पंजीकरण, Udyaniki Vibhag MP


Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag | एमपी उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण और MP Udyaniki Vibhag का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं , पात्रता तथा दस्तावेज़ जाने |


मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के किसानो को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर रहा है । राज्य सरकार द्वारा उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को शुरू किया गया है । मध्य प्रदेश के किसान भाई Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag की योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर (Farmers can get the benefit of the schemes of the horticulture department by registering online.) सकते है । प्रत्येक योजनावार MPFSTS पोर्टल में आवेदन लेने की तिथियां आयुक्त उद्यानिकी द्वारा जारी की मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 विभिन्न प्रकार की योजनाओं में मध्य प्रदेश के किसानो  को अनुदान (The horticulture department provides grants to farmers of Madhya Pradesh in various types of schemes.) देता है |

MP Udyaiki Vibhag

Table of Contents

MP Udyaniki Vibhag 2022

उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों  के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। अब सभी किसानो को विभाग की योजनाओ के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए  अपना पंजीकरण करना होगा । राज्य के जो किसान Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag से अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र /एमपीऑनलाइन कियोस्क, उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार Registration करना होगा । मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के कृषकों को अनुदान वितरण एवं क्लस्टर के कृषकों का पंजीयन करने के लिये ऑनलाइन सुविधा (The horticulture department is providing online facility to farmers of the state for distribution of grants and registration of farmers of the cluster.) उपलब्ध करा रहा है।

Samagra ID Download


मध्य प्रदेश उद्यानिकी  विभाग नई अपडेट (महत्वपूर्ण सूचना)

पोर्टल पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसके अंतर्गत लक्ष्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई है यदि आप यह जानकारी पढ़ना चाहते हैं एवं डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं इसके अलावा इस महत्वपूर्ण जानकारी में बताया गया है कि बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा वर्ष 2022 तक स्वीकृत भौतिक वित्तीय लक्ष्य संलग्न सूची के अनुसार निर्गत किये जा रहे हैं, अन्तिम रूप से योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है। आपको यह लक्ष्य 16 अगस्त 2022 समय 11:00 बजे से पहले पूरा करना होगा अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2022 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना । एमपी उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना । उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाना । हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन में निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2022 Highlights

विभाग का नाम मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य राज्य के कृषकों को अनुदान
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/

MP E District Portal

उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश 2022 के लाभ

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag राज्य के किसानो को इस योजना के तहत अनुदान प्रदान करता है । इसमें से निम्नानुसार मुख्य योजनाएं है । जो हमने नीचे विस्तारपूर्वक दी हुई । आप इन सभी लाभों को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है
  • राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना
  •  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड आदि)
  • भूमि के अभिलेख
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल का नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2022 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

मध्य प्रदेश के जो किसान उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त  करना चाहते है तो उन्हें अपना ऑनलाइन पंजीकरण होगा ।ऑनलाइन पजीकरण की प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है । नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और उद्यानिकी विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ उठाये ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश  की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा ।
Madhya Pradesh Udyaiki Vibhag
  • इस होम पेज पर आपको नीचे नवीन पंजीयन  का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
एमपी उद्यानिकी विभाग
  • इस पेज पर आपको eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा आपका उस पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको पूछी जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी । सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा ।
  • इसके बाद कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे !
  • फिर आपको Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता  आदि का चयन करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र आदि  को अपलोड करना होगा ।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको ” सुरक्षित करे ” के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ।फिर आपको OTP के बॉक्स में OTP भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag Contact us

  • ईमेल आईडी – mpfsts[dot]helpdesk[at]mp[dot]gov[dot]in
  • फ़ोन नंबर – 0755 -4059242

See also  हिमाचल प्रदेश वोटर लिस्ट 2022: HP Voter List Pdf Download Village Wise