Mahtari Vandana Yojana Rejected Form List 2024: महतारी वंदन योजना रिजेक्टेड लिस्ट में नाम चेक करें


Mahtari Vandana Yojana Rejected Form List: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य की विवाहित महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ किया गया है। जिन महिलाओं ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था उनमें से 11771 फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। राज्य में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था।  उनमें कई पुरुष और कई कुंवारी लड़कियां शामिल है। इसके अलावा ऐसे लोग जिन्होंने योजना के लिए गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत बहुत सी ऐसी लड़कियां हैं जिनकी शादी नहीं हुई और उन्होंने आवेदन किया था, जिन्हें जांच के बाद रिजेक्ट कर दिया गया है। सरकार ने इस योजना की रिजेक्ट फॉर्म लिस्ट जारी की है। जिसे आप हमारे आर्टिकल में देख सकते हैं।


Mahtari Vandana Yojana Rejected Form List

Mahtari Vandana Yojana Rejected Form List 2024

राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने राज्य की विवाहित महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन फॉर्म भरे गए हैं, जिसमें से 70 लाख 14 हजार 581 फॉर्म मान्य हुए हैं। और 11771 फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 तथा प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना में कई ऐसे पुरुष और कुंवारी लड़कियां हैं जिन्होंने आवेदन किया था, या जिन्होंने गलत तरीके से फॉर्म भरा था। उन फॉर्म को जांच के बाद रिजेक्ट कर दिया गया है। 8 मार्च 2024 को पहली किस्त की राशि पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांस्फर की जाएगी। जिनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में शामिल है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में देख सकती है।

See also  E Shram Card Download by UAN, Mobile Number/ Aadhar, PDF List

Mahtari Vandan Yojana Application Status


इन जिलों में लोगों ने भरे गलत फॉर्म

महतारी वंदन योजना फॉर्म राज्य में लगभग 70 लाख से अधिक आवेदन फार्म भरे गए हैं। जिसमें 11771 फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। फॉर्म को गलत तरीके से भरने की वजह से फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। जिन जिलों पर फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, उनमें सबसे ज्यादा कोडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर, और रायगढ़ जिला शामिल है। इसके अलावा छुई खदान, कोरिया, सुकमा, सरगुजा और मोहला मानपुर जिले में सबसे कम फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।2

S.NoDistrictRegistrationApprovedRejected
1Balod253590252683907
2Baloda Bajar331236330901335
3Balrampur215768215115653
4Baster194476194182294
5Bemetara255049254836213
6Bijapur3889638587309
7Bliaspur427227426587640
8Dantewada549275490126
9Dhamtari236641236071570
10Durg405319404670649
11Gariaband184200183914286
12Gourella Pendra marwahi9628096167113
13Janzgir Champa291569291440129
14Jashpur233389232816573
15Kabirdham255840255341499
16Kanker185439185049390
17Khairagarh chhukhadan Gandai117388117231157
18Kondagaon142089141360729
19Korba295693295405288
20Korea601056002184
21Mahasamund326335325962373
22Manendragarh chirmiri bharatpur101826101546280
23Mohalla Manpur Ambagarhchauki825858252956
24Mungeli215147214452695
25Narayanpur2793427811123
26Rajgarh307458306971527
27Raipur535835535410430
28Rajnandgaon258997258633364
29Shakti200196199987209
30Sarangarh Bilaigarh191151190735416
31Sukma524825241171
32Surajpur217862217523339
33Surguja23342323337944
 Total7026352701458111771

ऐसे पता करें अपने आवेदन की स्थिति

महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जान सकते हैं। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करने वाली महिलाएं mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी हासिल कर सकती हैं।