MP Bhu Naksha Check & Download 2022 | मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखे?

यदि आप भी Mpbhulekh.gov.in के माध्यम से मैप में मध्य प्रदेश राज्य की किसी भी जमीन या खेत का नक्शा देखना चाहते है साथ ही साथ उस नक़्शे का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड भी करना चाहते है

तो यह आर्टिकल मध्य प्रदेश भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

MP Bhu Naksha Check & Download मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखे

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी अब भू नक्शा देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है अब आप भू- अभिलेख पोर्टल से ऑनलाइन घर बैठे ही अपनी जमीन या खेत का नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखे? मध्य प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करे और मध्य प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?  इत्यादि सबकुछ.

Madhya Pradesh Bhu Naksha Check & Download

आर्टिकलएमपी भू नक्शा देखें
विभागभू अभिलेख विभाग
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
डाउनलोड लिंकउपलब्ध है
ऑफिसियल वेबसाइटLandrecords.mp.gov.in &
Mpbhuabhilekh.nic.in
हेल्पलाइन नंबर07552708242 &
07554295303

मध्य प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करें? Quick Process

Step 1 मध्य प्रदेश भू-अभिलेख पोर्टल पर जाइए – MP Bhulekh

See also  MP Ration Card List 2022 | मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे?

Step 2 सबसे ऊपर भू नक्शा (अक्स) पर क्लिक कीजिये.

Step 3 अपना जिला, तहसील एवं गांव का सेलेक्ट कीजिये.

Step 4 निचे स्क्रॉल कर खसरा का विवरण पर क्लिक कीजिये.

Step 5 अंत में जमीन का खसरा नंबर डालकर जमा करें बटन पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही मैप में आपकी जमीन या खेत का नक्शा खसरा नंबर के साथ पीले रंग में हाईलाइट होकर दिखाई देने लगेगा.

साथ ही साथ आपको जमीन सम्बंधित की सारी देखने को भी मिल जाएगी जैसे :- जमीन का खसरा संख्या, जमीन का क्षेत्रफल, भू धारक/भूमि स्वामी का विवरण इत्यादि सब कुछ.

यदि ऊपर बताए गए Quick Process को फॉलो करके MP Bhu Naksha Download और चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो नीचे बताए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको सबसे ऊपर खसरा/खतौनी के बगल में नक्शा (अक्स) का एक ऑप्शन पर दिखाई देगा. आपको इसी नक्शा (अक्स) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Bhu Naksha Check Online by yojanagovt.in

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने आयुक्त भू-अभिलेख पोर्टल मध्य प्रदेश का एक नया पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना जिला, तहसील एवं गांव का सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select District Block & Village for MP Bhu Naksha Download Online

स्टेप 4 जिला, तहसील एवं गांव का सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक मैप खुलकर आ जाएगा.

अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और खसरा का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करके, अपनी जमीन का खसरा नंबर डालकर जमा करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

See also  मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना आवेदन 2022 | MP Rojgar Setu Yojana Registration & Login
Enter Khasra Number for Check Bhu Naksha Madhya Pradesh

स्टेप 5 जमा करते ही दायीं तफफ आपके स्क्रीन पर मैप में आपकी जमीन का नक्शा एवं खसरा नंबर पीले में हाईलाईट हो जायेगा.

साथ ही साथ बाएं तरफ टैब में आपको आपकी जमीन सम्बंधित की सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी. जैसे कि खसरा संख्या, जमीन का क्षेत्रफल, धारक/भूमि स्वामी का विवरण इत्यादि. जैसा निचे फोटो में है.

Madhya Pradesh Bhu Naksha Check & Download Online

मध्य प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे? @ mpbhulekh.gov.in

अंत में मध्य प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Ctrl+P बटन दबाना है और पीडीऍफ़ फाइल को सेव कर लेना है.

यदि आप एमपी भू नक्शा अपने फ़ोन पर चेक कर रहे है तो इसका स्क्रीनशॉट ले कर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में सुरक्षित रख लेना है.

इसके बाद आप जब चाहे मध्य प्रदेश भू नक्शा का प्रिंटआउट निकल सकते है. और इसका इस्तेमाल जब चाहे जहाँ चाहे कर सकते है.

तो यह थी स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मध्य प्रदेश भू नक्शा देख सकते है,

साथ ही साथ इसका पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलकर जहाँ चाहे वहां इस्तेमाल भी कर सकते है.

मध्य प्रदेश सरकारी योजान संबंधित अन्य आर्टिकल

➽➽मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे?
➽➽मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन कैस करे?
➽➽मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना आवेदन कैसे करे?
➽➽मध्य प्रदेश आवास योजना आवेदन कैसे करे?

FAQ : संबंधित सवाल-जवाब

Q1 मध्य प्रदेश भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने जमीन का नक्शा देखने और डाउनलोड करने के लिए भू-अभिलेख पोर्टल लंच किया है जिसका डायरेक्ट लिंक है Mpbhulekh.gov.in

See also  (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Q2 मध्य प्रदेश की जमीन या खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

Ans. mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do की वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट कीजिये और खसरा नंबर डालकर अपनी जमीन या खेत का नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

Q3 एमपी भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए कौन-सी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए?

Ans. मध्य प्रदेश भू नक्शा देखने या डाउनलोड करने के लिए हमारे पास जमीन का एड्रेस और खसरा नंबर की जानकारी होनी चाहिए.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Bhu Naksha Check & Download से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: MP Bhu Naksha Check, MP Bhu Naksha Download, मध्य प्रदेश भू नक्शा देखें, मध्य प्रदेश भू नक्शा चेक कैसे करे? इत्यादि…

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देखने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhya Pradesh Bhu Naksha Check करना है.

तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.