Online MP Bijli Bill Check Kaise Kare 2022 | मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे?

MP Bijli Bill Check: यदि आप भी मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करना चाहते है, और जानन चाहते है की अभी तक आपका कितना बिजली बिल बकाया है, तो यह आर्टिकल MP Bijli Bill कैसे चेक करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Online MP Bijli Bill Check Kaise Kare मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे
MP Bijli Bill Check Online

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई कर रही तीनो कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर तीनो कंपनियों के बिजली चेक कैसे करे?

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के बाद आप चाहे तो बिजली बिल पीडीऍफ़ डाउनलोड भी कर सकते है और उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

MP Bijli Bill Check Online

आर्टिकलमध्य प्रदेश बिजली बिल चेक
लाभार्थीबिजली उपभोक्ता
उदेश्यबिल का भुगतान करना
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpez.co.in
हेल्पलाइन नंबर18002331266
ईमेल आईडी[email protected]

मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी

मध्य प्रदेश में मुख्यतः तिन कम्पनियाँ बिजली सप्लाई एवं वितरण का काम करती है जो निम्नलिखित है.

  1. MPMKVVCL – Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
  2. MPPKVVCL – Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
  3. MPPKVVCL – Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
See also  PM Kisan Tractor Yojana [MP] 2023 आधे दाम पर मिलेगा ट्रेक्टर

चलिए अब बारी-बारी से जानते है की तीनो वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग तरीके से बिजली बिल चेक कैसे करे?

आपने जिस बिजली वितरण कंपनी से अपना बिजली कनेक्शन से लिया है. आपको उसी कंपनी की वेबसाइट पर जा कर एमपी बिजली बिल चेक करना है.

Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare | Quick Process

  • स्टेप 1. मध्य प्रदेश बिजली सप्लाई कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
  • स्टेप 2. View & Pay Bills पर क्लिक कीजिये.
  • स्टेप 3. IVRS ID या Account ID डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
  • स्टेप 4. मध्य प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.
  • स्टेप 5. अब इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकाल लीजिये.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते है और इसका प्रिंट आउट निकल सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपी बिजली बिल चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे? Step by Step

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश विद्युत् वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. क्लिक करते है आपके सामने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी.

यहाँ पर आपको Customer Services के निचे View & Pay Your LT & HT Consumer Service Bills पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

click mpez websait for chek mp bijli bill chek

स्टेप 3. अब आपका बिजली कन्नेक्शन जिस कैटेगरी में आता है (HT या LT) उसके निचे बने Know Your HT Bill या View & Pay Your LT Bill पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

click costember service for check mp bijli biil chek

स्टेप 4. आगे आपको अपना IVRS Number या अकाउंट नंबर डालकर और Payment Getaway सेलेक्ट कर Click to Proceed बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

mp bijli biil chek home ya dokan

स्टेप 5. प्रोसीड करते ही मध्य प्रदेश बिजली बिल स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा जहाँ पर आपको बकाया बिजली बिल देखने को मिल जायेगा.

See also  MP Caste List PDF 2022 | ST SC OBC & GEN Caste List of Madhya Pradesh

आप चाहे तो प्रिंट पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है या इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड बिजली बिल चेक कर सकते है.

आगे आर्टिकल में जल्दी ही निम्नलिखित कंपनियों का बिजली बिल चेक कैसे करना है इसके बारे में अपडेट जारी किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए yojanagovt.in पर रेगुलर विजिट कीजिये.

  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिये जरूरी डाक्यूमेंटस

एमपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपके पास निम्नलिखित जानकरी और डाक्यूमेंटस की जरूरत पड़ सकती है.

  • बिजली अकाउंट नंबर या अकाउंट आईडी
  • मोबाइल या लैपटॉप जिसमे इंटरनेट हो

यदि दोनो चीजे आपके पास है तो आप बड़ी ही आसानी से मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते है.

अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की आखिर बिजली बिल अकाउंट नंबर आपको कैसे मिलेगा तो में इसका भी हल निकाल देता हु

मध्य प्रदेश बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

आज कल हर कोइ अपने बिजलि बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहता है एसे में आपके पास बिजली बील अकाउंट नंबर या अकाउंट आईडी होना जरुरी है तभी आप अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है तो चलिए जानते है बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

यदि आपके घर मीटर लगा है तो आपके घर बिजली कर्मचारी जरुर ही आपके बिजली का बिल दिया होगा यदि हाँ तो आप उसी पर्ची से अपना बिजली बील का अकाउंट नंबर निकाल सकते है.

बिजली बिल अकाउंट नंबर को ही IVRS भी कहते है.

यदि आपके पास बिजली बिल की पर्ची नहीं है तो आप अपने नजदीकी बिजली ऑफिस अपने उस रसीद को लेकर जाइए, जो आपके बिजली कनेक्शन लेते समय आपको मिला था और वह दिखाते हुए कर्मचारी से बोलिए की आपको अपना मध्य मध्य प्रदेश बिजली अकाउंट नंबर जानना है.

See also  MP E District Portal: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, mpedistrict.gov.in लॉगिन, प्रमाण पत्र सत्यापन

FAQ: Madhya Pradesh Bijli Bill Check Online संबंधित सवाल-जवाब

Q1. मध्य प्रदेश में बिजली बिल प्रति यूनिट कितना रुपया लगता है?

Ans: यदि आप प्रतिमाह 150 यूनिट से कम की खपत करते है तो आपको एक यूनिट का बिजली बिल लगभग 5 रूपया देना होगा. Source

Q2. एमपी बिजली बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpez.co.in है.

Q3. MP में मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले?

Ans: मीटर नंबर से भी एमपी बिजली बिल निकलने या चेक करने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Q4. madhy Pradesh Bijli Bill Complaint Customer Care Number क्या है?

Ans: मध्य प्रदेश बिजली बिल संबंधित शिकायत के लिए टोलफ्री कस्टमर केयर नंबर 18002331266 & 1912 है.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश बिजली चेक कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Online Madhya Pradesh Bijli Bill Check करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: How to Check Madhya Pradesh Bijli Bill Online, MP Bijli Bill Check Online, MP Poorv Kshetra Bihli Bill Check, Check Electricity Bill Online in MP, MP Electricity Bill Bhopal, MP Bijli Bill Check Kaise Kare, एमपी बिजली देखे, मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करना है, एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें, एमपी शहरी बिजली बिल कैसे चेक करे, मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ऑनलाइन एमपी बिजली बिल चेक करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी Madhy Pradesh Bijli Bill Check करना है,

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best