MP CEDMAP Recruitment 2022 : मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र 1141 पद भर्ती

MP CEDMAP Recruitment 2022 मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1141 पदों पर भर्ती हेतु Mp Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि से पूर्व एमपी ऑनलाइन लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in के माध्यम से MP CEDMAP Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। MP CEDMAP Bharti 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। उद्यमिता विकास केंद्र में MP CEDMAP Jobs की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली अभ्यार्थियों को MP CEDMAP Sarkari Naukri पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। MP CEDMAP Recruitment से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं।

MP CEDMAP Vacancy 2022 Notification

Mp CEDMAP Job Post Details

वेतनमान:- मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य शासन द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

शैक्षिक योग्यता12वीं + डिप्लोमा / स्नातक
आयु सीमा18 – 35
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator
See also  महाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटी पुणे नवीन 29 जागांसाठी भरती जाहीर २०२२.