MP Samagra ID Registration 2022 | मध्यप्रदेश समग्र आईडी पंजीकरण कैसे करे?

यदि आप अभी मध्य प्रदेश न्यू समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो यह आर्टिकल MP Samagra ID Registration जरुर पढ़िए.

MP Samagra ID Registration मध्यप्रदेश समग्र आईडी पंजीकरण कैसे करे

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे हम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से एमपी नया समग्र आईडी पंजीकरण कर सकते है.

Samagra id Portal MP Online

आर्टिकलमध्य प्रदेश समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
लाबर्थीमध्य प्रदेश निवासी
प्रकियाऑनलाइन / ऑफलाइन
समय2 दिन
PortalSamagra.gov.in

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी एक प्रकार का पहचान आईडी है, जो मध्य प्रदेश के हर एक नागरिक एव परिवार के पास होना जरुरी है. समग्र आईडी की मदद से आप राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. साथ ही साथ समग्र आईडी बनाने से मध्य प्रदेश सरकार के पास अपने राज्य के सभी नागरिकों का डाटा जमा हो जाता है.

समग्र आईडी कैसे बनाये? – Quick Process

Step 1. मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर जाइए. – Samagra.gov.in
Step 2. निचे स्क्रॉल कर परिवार को पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लीक कीजिये.
Step 3. समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरिये.
Step 4. फैमली मेंबर ऐड कर डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
Step 5. अंत में कैप्चा भर कर REGISTER APPLICATION पर क्लीक कीजिये.

See also  PM Kisan Tractor Yojana [MP] 2023 आधे दाम पर मिलेगा ट्रेक्टर

समग्र आईडी के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, और 2 – 3 दिन में आपके दिए हुए मोबाइल पर Message के माध्यम से आपका Samagra ID भी मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये Quick Process के माध्यम से MP Samagra ID Registration करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये Step By Step Process पढिये. आपका रजिस्ट्रेशन हो गाएगा.

समग्र आईडी बनवाने से क्या लाभ है?

समग्र आईडी बनवाने से निम्नलिखित लाभ है.

  • समग्र आईडी होने पर आप सरकार द्वरा चलाई सभी योजना का लाभ ले सकते है.
  • किसी भी योजना के लिए आवेदन करते वक्त आपके पंजीकरण नही करना पढ़ेगा, क्योकि समग्र आईडी पोर्टल पर आपका पहले से ही सभी डाटा उपलब्द है.
  • जाती, आय एवम निवास प्रमाण पत्र बनवाने पर भी समग्र आईडी की जरुरत पड़ती है.

समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है?

मध्य प्रदेश में समग्र आईडी दो प्रकार की होती है जो निम्न है.

  • परिवार समग्र आईडी :- परिवार समग्र आईडी पुरे परिवार के लिए बनती है, जिसमे 8 अंक की आईडी होती है.
  • सदस्य समग्र आईडी :- यह परिवार में उपस्थित हर एक सदस्य के लिए बनती है, जिसमे 9 अंक की आईडी होती है.

Samagra ID Registration जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार नंबर
  • मतदाता पहचान पत्र
  • 10th मार्क शीट
  • राशन कार्ड नंबर
  • पेन कार्ड

मध्यप्रदेश समग्र आईडी पंजीकरण कैसे करे? Step By Step Process

Step 1. सबसे पहले आप निचे दिए बटन पर क्लिक कीजिये, और मध्य प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट समग्र पोर्टल पर जाइए.

Step 2. समग्र पोर्टल पर आप समग्र में परिवार / सदस्य पंजीकृत करे के निचे परिवार को पंजीकृत करे पर क्लिक कीजये. जैसे निचे फोटो में है.

Samagra Id Registration

Step 3. आगे एक नया पेज खुलकर आएगा, आप अपना Address Related Details भरिए. जैसे निचे फोटो में है.

See also  MP Online Citizen Registration & Login 2022 | एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Fill Adresss Related Ditailes For Samagra Id Registration

Step 4. फिर आप अपने परिवार के मुखिया का डिटेल्स भरिए. जैसे निचे फोटो में बताया गया है.

Fill Fmaily Head Ditailes For Samagra Id Registration

Step 5. आगे आप मुखिया का जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजये, आधार कार्ड / पेन कार्ड में से कोई एक अपलोड कीजये. जैसे की निचे फोटो में बताया गया है.

Document For Samagra Id Registration

Step 6. अब अपने परिवार में उपस्थित सदस्य Add कीजिये. Add करने के लिए Member पर क्लीक कीजये. और एका एक सभी मेम्बर Add कीजिये.

Add Family Members For Samagra Id Registration

Step 7. अतं में कोड डालकर REGISTER APPLICATION पर क्लिक कीजिये. जैसे की निचे फोटो में है.

Type Cepcha Code And Click Register Application For Samagra Id Registration

रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लीक करने के बाद आपके परिवार का समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हो गाएगा. और 2-3 दिन बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर मेसेज के माध्यम से आपके परिवार का समग्र आईडी नंबर आ जायेगा.

FAQ :- समग्र आईडी संबंधित सवाल और उनके जवाब

Q1. समग्र आईडी क्या है?

Ans. मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के मूल निवासी को एक आईडी बनाकर देती है, जिसे समग्र आईडी कहते है.

Q2. समग्र आईडी कौन कौन बनवा सकता है?

Ans. समग्र आईडी मध्य प्रदेश के केवल मूल निवासी ही बनवा सकते है.

Q3. समग्र आईडी ऑफलाइन कैसे बनवाए?

Ans. आप समग्र आईडी ऑफलाइन बनवाने के लिए अपने ग्राम पंचायत या ब्लाक पर जाकर बनवा सकते है.