मध्य प्रदेश Sambal 2.0 Registration Online 2022 | संबल पोर्टल न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत Sambal 2.0 Registration लेना सुरु कर दिया है.

Madhya Pradesh Sambal 2.0 Registration Online

ऐसे में यदि आप भी मध्य प्रदेश संबल 2.0 योजना का लाभ लेना चाहते है तो और इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

MP Sambal 2.0 New Registration

योजनामुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइटSambal.mp.gov.in
विजिट करेंyojanagovt.in – मध्य प्रदेश की योजनाएँ

MP संबल योजना 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process

  1. संबल पोर्टल की वेबसाइट पर जाइए – MP Sambal 2.0
  2. Sambal 2.0 पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक कीजिये.
  3. समग्र आईडी और परिवार आईडी डालकर आगे बढ़िये.
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये.
  5. अंत में सबकुछ सही से चेक करके आवेदन संरक्षित करें पर क्लिक क्लिक.

इतना करते ही मध्य प्रदेश संबल 2.0 योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा.

See also  (रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

Sambal Yojana 2.0 MP रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

  • समग्र आईडी कार्ड
  • परिवार आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार में जुड़ा हुआ)
  • बैंक पासबुक
  • फोटो (पासपोर्ट साइज़)
  • मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता

  1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो.
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच हो.
  3. आवेदक असंगठित क्षेत्र का श्रमिक/मजदुर हो.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process प्रोसेस को फॉलो कर संबल 2.0 योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल 2.0 योजना पंजीकरण कैसे करे? Step by Step

Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश संबल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://sambal.mp.gov.in पर जाना है.

Step 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है.

नोट: यदि आपके मोबाइल फ़ोन में यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप गूगल क्रोम में डेस्कटॉप मोड में MP Sambal 2.0 वेबसाइट को खोलिए.

Step 3 क्लिक करते ही आपके सामने जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन करे का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी और परिवार आईडी डालकर कैप्चा भरना है और समग्र आईडी खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Madhya Pradesh Sambal 2.0 Yojana Official Website

Step 4 अब आपके सामने संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जहाँ पर आपको आवेदक का विवरण और फोटो इत्यादि देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Madhya Pradesh Sambal 2.0 Application Form Fill Online

Step 5 पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और अन्य विवरण वाले सेक्शन में आ जाना है. यहाँ पर आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन व्यवसाय, कार्य दिवस इत्यादि सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Sambal Portal Online Registration for Sambal 2.0 Scheme

Step 6 अंत में आपको अपने परिवार का सभी विवरण सही से चेक करके सभी बॉक्स तो टिक करना है और आवेदन सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Sambal Scheme 2.0 Online Registration Form Final Submitting

सुरक्षित करते ही संबल योजना 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा.

See also  RSK MP Result Check 2023 – Class 5th & 8th Score Card Download by Samagr ID

इसी रिसीविंग का प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है, इसके जरिये आप MP Sambal 2.0 Registration Status Check कर पाएंगे.

नोट: MP Sambal 2.0 Registration के बाद आपको निम्नलिखित योजनाओं का लाभ मिलेगा.

स्वास्थ्य (ANC/प्रसूति) योजना
अंत्येष्टि सहायता योजना
सामान्‍य मृत्‍यु सहायता योजना
दुर्घटना मृत्‍यु सहायता योजना
आंशिक दिव्‍यांगता सहायता योजना
स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना योजना
अनुग्रह सहायता योजना

मध्य प्रदेश संबल 2.0 योजना के लाभ

  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल

FAQ: MP Sambal Yojana 2.0 Registration सम्बंधित-सावल जवाब

संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए समग्र आईडी और परिवार आईडी कहाँ से प्राप्त करे?

इसके लिए आपको समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए हमने एक आर्टिकल पहले से ही लिख रखा है. आपको उस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए – MP Samagra ID Registration कैसे करे?

संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?

नया संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा. या फिर आप खुद से भी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है.

Sambal 2.0 Portal Registration के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा.

संबल 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास समग्र आईडी और परिवार आईडी के साथ-साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और नियोजन प्रमाणपत्र होना चाहिए.

मध्य प्रदेश सरकारी योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल

👉👉👉मध्यप्रदेश सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करे?
👉👉👉मध्य प्रदेश महिला उधमी योजना पंजीकरण कैसे करे?
👉👉👉मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना आवेदन कैसे करे?
👉👉👉मध्य प्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना आवेदन कैसे करे?

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश संबल पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Sambal 2.0 Registration Online से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

See also  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

जैसे: 👇👇👇👇👇

  • संबल 2.0 न्यू रजिस्ट्रेशन,
  • मध्य प्रदेश संबल 2.0 योजना,
  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना.
  • MP संबल योजना 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,
  • Madhya Pradesh Sambal 2.0 Application Form Fill Online,
  • MP Sambal Scheme 2.0 Online Registration,
  • संबल योजना 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,
  • Sambal 2.0 Portal Registration,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश संबल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और आप उन्हें भी मध्य प्रदेश संबल योजना के बारे में बताना चाहते है,

तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best