MP Yuva Niti Kya Hai, मध्य प्रदेश युवा नीति की घोषणाएं, कार्य देखें, Pdf


MP Yuva Niti Details in Hindi, मध्य प्रदेश युवा नीति क्या है, कब लांच हुई, घोषणाएं, एवं कार्य, एमपी यूथ महापंचायत Pdf Download, MP Youth Policy 2023


अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी ने यूथ पॉलिसी शुरू करने की घोषणा की है सीएम ने इसके लिए एक युवा पोर्टल भी आरम्भ किया है यह घोषणा मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह जी के शहीद दिवस पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम मे आयोजित युवा महापंचायत के दौरान की है इस अवसर पर युवाओं के हित मे कई बड़ी घोषणाएं भी की है मध्य प्रदेश युवा नीति विद्यार्थियो के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो भविष्य मे उन युवाओं के काम आयेगा

राजधानी भोपाल मे के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम मे बृह्स्पतिवार को एक युवा महापंचायत का आयोजना किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के बड़ी सख्यां मे छात्र छात्राएं एंव युवा उपस्थित हुए थे सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के कई युवाओें को सम्मानित भी किया है

MP Yuva Niti

MP Yuva Niti कैसे बनी

वर्ष 2022 मे सीएम हाऊस में हुई युवा महापंचायत में मुख्यमंत्रि के सामने दस हजार से भी अधिक प्रस्ताव ओर सुझाव आये थे सभी ने मिलकर युवा निति अपना सहयोग दिया एक व्यापक पैमाने पर विचार विमर्श हुआ यही से युवा निति की चर्चा आरम्भ हुई औऱ औऱ उसके बाद Yuva Niti को मन्जुर किया गया था युवा नीति के लिए प्रदेश के किसान, इंजीनियर, सीए, टीचर, वकील, युवा छात्र व डॉक्टर आदि ने अपने सुझाव दिया थे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

मध्य प्रदेश युवा नीति 2023 के प्रमुख बिन्दु

  • एमपी युवा नीति को मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आरम्भ किया गया
  • इस नीति से मेधावी विद्यार्थि योजना- परिवार की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर 800000 रूपेय की गई है
  • मेडीकल कॉलेज मे सरकारी स्कूल के बच्चो को 5% आरक्षण NEET के आधार पर दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी दूसरी मेरिट लिस्ट मे केवल सरकारी स्कूल के छात्रो के नाम होगें
  • 1000 जनजातिय युवा कलाकारो को तीन माह तक 10000 मानदेय पर फेलोशिप दी जाएगी
  • छात्र इन्नोवेशन फंड 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा
  • अप्रेल 5, 2023 को युवा आयोग का गठन किया जाएगा
  • एमपी खेलो युथ गेम्स प्रति वर्ष आयोजित किय जाएगें
  • युवा बजट अगले वित्तीय वर्ष मे युवाओं के लिए अलग से निर्धारित होगा
  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ट्रेनिंग के दौरान रूपेय 8000 प्रतिमाह दिये जाएगें पंजीकरण 1 जून से शुरू किया जाएगें और 1 जुलाई से राशी का वितरण किया जाएगा

लाडली बहना योजना


MP Yuva Niti का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रि ने कहा है कि राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन किया जायेगा अगले वर्ष जो बजट आयेगा उसमे युवा बजट शामिल किया जाएगा प्रदेश मे प्रतिवर्ष खेलो एमपी युथ गेम्सं आयोजित किये जाएगें स्कूल कॉलेजो मे खेल का समय अनिवार्य किया जाएगा हर गाँव व स्कूल मे मैदान बनावाया जाएगा बच्चे नई भाषा सीखना चाहते है तो उनके लिए ऐडवांस कोर्स भी शुरू किये जाएगें स्टार्टअप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर युवा छात्रो के पास अगर इनोवेटिव विचार है तो उन्हैं इम्प्लीमेंट के लिए फंड की आवश्यकता होगी छात्रो के फंड कि दिक्कत न हो इसिलिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेटं इनोवेशन फंड बनाया जायेगा

ट्राईबल म्यूजि़यम के अन्तर्गत से प्रदेश के युवाओं के लिए तीन माह के लिए फेलोशिप दी जायेगी सीखने के लिए रूपेय भी दिय जाएंगे अब छात्रो को केवल एक बार ही परिक्षा शुल्क जमा करना है और हर सरकारी परिक्षाओं व प्रतियोगिताओं मे भाग ले सकेगें अगर साक्षात्कार के लिए अन्य किसी ओर प्रदेश भी जाना पड़ा तो मध्य प्रदेश भवन मे नि:शुल्क रहने की व्यवस्थाएं की जाएगी

मुख्यमंत्रि युवा कौशल कमाई योजना का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कौशल कमाई योजना का ऐलान किया है जिसके माध्यम से छात्र जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है चाहते है पैसा कमाएं तो सीएम ने तय किया है कि हर विभाग मे उद्योग सर्विस सेक्टर लगाये जायगें जिसमे युवाओें को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेगें इसके अन्तर्गत युवाओ को आठ हजार रूपेय दिये जाएगें हर क्षेत्र में मे बैंकिग, बीमा, सब मे ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा ऐसे काम की ट्रेनिगं दी जाएगी जिसमे इंडस्ट्रीज़ को आवश्यकता होगी कंम्पनी अलग से पैसे देगी और हम सरकार की ओऱ से पैसे देगें उसके बाद परमानेंट जॉब मिल जाएं युवाओं को कही जाने कि आवश्यकता न पड़े इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा 1 जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किये जाएगें

सीएम भरेगें युवाओ की फीस, स्कूल मे 5% आरक्षण

मुख्यमंत्रि मेधावी छात्र योजना का स्लैब इनकम को बढ़ाकर छ: लाख रूपेय से आठ लाख रूपेय किया जाएगा इसके अलावा NEET के रिजल्ट की दो मैरिट लिस्ट तैयार कि जाएगी सरकारी स्कूल के बच्चो के लिए अलग से मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी सीएम ने ऐलान करते हुए कहा है कि 5% आरक्षण सभी सरकारी स्कूल को मिलेगा मध्य प्रदेश में मेडीकल और इंजीनियरिगं हिन्दी भाषा मे कि जाएगी औऱ भविष्य मे हिन्दी माध्यम की सीटे मेडीकल कॉलेज में रिजर्व होगीं

ब्याज पर सब्सिडी भी देगी सरकार

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपेय तक का लोन बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा उस लोन को वापस करने कि जिम्मेदारी घर वालो की नही बल्कि सरकार कि होगी ब्याज पर सब्सिडी भी दिया जाएगा ताकि युवाओं को व्यवसाय व लघु उद्योग के लिए पैसो की आवश्यकता पड़े तो उनको किसी से मांगने की जरूरत नही पड़ेगी

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना

1 लाख 24 हज़ार पदों पर जल्द करेगें भर्ती

मुख्यमंत्रि श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा के कि इस वर्ष एक लाख चौबीस हजार युवाओं कि भर्ती करेगें जिसमें मुख्यमत्रिं कौशल उद्यम को लेकर मंत्री यशोधराराजय सिंधिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे है जिसका निर्माण इस वर्ष से शुरू हो जाएगा यह राजधानी भोपाल मे ही नही बल्कि ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क बनाये जाएगें ताकि गुणवत्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा हमारे विद्यार्थियों को मिल सकें 


See also  Old Age/ Vridha Pension KYC कैसे करें, वृद्धावस्था पेंशन Status देखें, मोबाइल नंबर जोड़ें