मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन | मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना पंजीकरण | Mahila Shramik Samman Yojana Apply Online

Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Apply | हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना कार्यान्वयन प्रक्रिया

सरकार द्वारा सन 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि की जा सके एवं किसानों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना है। इस योजना के माध्यम से बागवानी फसल पर बीमा प्रदान किया जाएगा। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि इसका उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि।

Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana 2021

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 22 सितंबर 2021 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के माध्यम से बागवानी किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि फसल में बीमारी लगने, असम्न्य वर्षा, तूफान, सूखा पड़ना, आदि के कारण होने वाले नुकसान पर बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कुल 21 सब्जियां, फल और मसालों की फसल कवर की जाएंगी। किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सब्जियों और मसालों की फसल पर ₹750 एवं फल की फसल पर ₹1000 की प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिसके एवज में उन्हें ₹30000 एवं ₹40000 का बीमा आश्वासन प्रदान किया जाएगा। बीमा दावों का निपटान करने के लिए सरकार द्वारा एक सर्वे किया जाएगा। जिसके अंतर्गत फसल नुकसान की चार श्रेणियां होंगी। जो कि 25%, 50%, 75% और 100% है।

See also  Haryana eKarma: ई-कर्मा योजना, ekarmaindia.com ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

21 प्रकार की फल, सब्जी एवं मसालों को किया जाएगा योजना के अंतर्गत कवर

बागवानी फसल करने वाले किसानों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का आरंभ करने का निर्णय 29 सितंबर 2021 को हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर थे। इस योजना के कार्यान्वयन को भी सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से प्रतिकूल मौसम एवं प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को होने वाले नुकसान पर बागवानी फसल उगाने वाले किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। किसानों को पहले फसल खराब होने के विभिन्न कारणों की वजह से जैसे की फसलों में रोग, बेमौसम बारिश, तूफान, सूखा आदि की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता था। अब इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 21 प्रकार की सब्जी, फल और मसाले फसलों को कवर किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्जियों और मसालों की फसल के लिए ₹750 और फलों की फसल के लिए ₹1000 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिसके पश्चात फसल को नुकसान होने पर उनको ₹30000 और ₹40000 का भुगतान किया जाएगा।

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का बजट एवं फसलें

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना किसानों के लिए वैकल्पिक होगा एवं यह योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी। किसानों द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल एवं क्षेत्र का ब्यौरा प्रदान करते हुए पंजीकरण करना होगा। इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। राज्य एवं जिला स्तरीय समितियों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी, संरक्षण और विवादों का समाधान भी किया जाएगा। यह योजना किसानों को जोखिम वाली बागवानी फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित फसलों को शामिल किया गया है।

  • टमाटर
  • प्याज
  • आलू
  • फूलगोभी
  • मटर
  • गाजर
  • भिंडी
  • लौकी
  • करेला
  • बैंगन
  • हरी मिर्च
  • शिमला मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • मूली
  • हल्दी
  • लहसुन
  • आम
  • किन्नू
  • बेर
  • अमरूद
See also  पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2021 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म

Key Highlights Of Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana 2021

योजना का नामहरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
किसने आरंभ कीहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के किसान
उद्देश्यकिसानों को बागवानी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021
प्रीमियम की राशिसब्जी एवं मसालों के लिए ₹750 तथा फलों के लिए ₹1000
बीमा कवर₹30000 एवं ₹40000
राज्यहरियाणा
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को बागवानी फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान पर इस योजना के माध्यम से बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किसानों की आय में वृद्धि करने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी सुधार आएगा। इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी जिससे किसान निश्चित होकर खेती कर सकेगा।

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्लेम का निपटारा

  • बीमा क्लेम से निपटान करने के लिए सर्वे का आयोजन किया जाएगा।
  • इस सर्वे की 4 श्रेणी होगी जो कि 25%, 50%, 75% और 100% फसल नुकसान का आकलन करेगी।
  • इस योजना को किसानों के लिए वैकल्पिक रखा गया है।
  • यह योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल एवं क्षेत्रफल का विवरण देकर पंजीकरण करना होगा।
See also  (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

Haryana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 22 सितंबर 2021 को हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना को आरंभ करने का निर्णय लिया गया।
  • यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक के माध्यम से लिया गया।
  • इस योजना के माध्यम से बागवानी किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान पर बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • यह योजना कुल 21 सब्जियां, फल और मसालों को कवर करेंगी।
  • इस योजना के माध्यम से सब्जियों और मसालों की फसल पर ₹750 एवं फल की फसल पर ₹1000 के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • किसानों को ₹30000 एवं ₹40000 का बीमा आश्वासन इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • बीमा दावे का निपटान करने के लिए सरकार द्वारा एक सर्वे किया जाएगा।
  • इस सर्वे के माध्यम से नुकसान की चार श्रेणियां होंगी जो कि 25% 50% 75% एवं 100% है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना किसानों के लिए वैकल्पिक होगा।
  • यह योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल एवं क्षेत्र का ब्यौरा प्रदान करते हुए पंजीकरण करना होगा।
  • इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • राज्य एवं जिला स्तरीय समितियों द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी, संरक्षण और विवादों का समाधान भी किया जाएगा।

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान होना चाहिए।
  • किसान द्वारा बागवानी की फसल की होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण
  • फसल का ब्योरा
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन