केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने सम्मिलित रूप से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत आवेदक फ्री ट्रेनिंग के साथ-साथ 8 से 10 हजार रूपया प्रतिमाह कमा सकते है.

ऐसे में यदि आप भी Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration करना चाहते है और ट्रेनिंग के साथ पैसा भी कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
MP Sikho Kamao Yojana Registration Online
आर्टिकल | सीखो कमाओ योजना पंजीकरण |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के युवा |
लाभ | 8 से 10 हजार रूपया प्रतिमाह |
वेबसाइट | SSDM.MP.Gov.in |
विभाग | MPSSDEGB |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- MP SSDEGB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में Candidate Registration पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Register US पर क्लिक करके Candidate Profile बनाइये.
- आगे अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन कीजिये.
- अंत में Registration Form भर कर Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये.
इतना करते ही आपका MMSKY Registration सफलतापूर्वक हो जायेगा और आप इस योजना का लाभ लेने के लिए तैयार हो जायेंगे.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
लेकिन उससे पहले इस योजना सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते है.
क्या है मध्य प्रदेश सीखो कमाओं योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत युवा को उसकी योग्यता के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों में काम सिखाया जायेगा एवं उस काम की ट्रेनिंग दी जायेगी.
योग्यता | लाभ |
5वीं या 8वीं पास | ट्रेनिंग + 8000 रूपया |
10वीं या 12वीं पास | ट्रेनिंग + 8000 रूपया |
ITI पास | ट्रेनिंग + 8500 रूपया |
डिप्लोमा पास | ट्रेनिंग + 9000 रूपया |
ग्रेजुएशन पास | ट्रेनिंग + 10000 रूपया |
एमपी सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन हेतु डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- पैन कार्ड या वोटर कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- APL या BPL कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्र
MP सीखो कमाओ योजना पंजीकरण हेतु योग्यता
आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो
आवेदक की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बिच होनी चाहिए
आवेदक कम से कम 5वीं पास हो
आवेदक समग्र पोर्टल पर पंजीकृत हो
मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके Madhya Pradesh State Skill Development & Employment Generation Board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन CANDIDATE REGISTRATION पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 आगे आपके सामने MPSSDEGB Candidate Login का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको सबसे निचे Click here to Register US पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके सामने Candidate Profile Registration का पेज खुल कर आ जायेगा.
जहाँ आपसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर Register बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपके सामने Successful का पॉपअप मैसेज कुछ इस प्रकार से खुल कर आ जायेगा आपको OK पर क्लिक करना है.. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 अब आगे आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना है, इसके लिए आगले पेज पर आपको Verify/Get OTP पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफाई कर देना है.

स्टेप 7 OTP वेरीफाई करने के बाद आपको MPSSDEGB Candidate Login पेज पर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड/कोड और कैप्चा डालकर Login बटन पर क्लिक करना है और लॉग इन करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 8 लॉग इन करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Candidate Registration Form खुल कर आ जायेगा.
फॉर्म में आपको अपनी माताजी का नाम, आईडी प्रूफ, ट्रेनिंग कोर्स, ट्रेनिंग डिस्ट्रिक्ट इत्यादि के साथ-साथ अपना पूरा एड्रेस बिलकुल सही-सही भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

सबमिट करते ही MP Sikho Kamao Yojana Registration प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस योजना का लैब ले सकते है
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Important Date
7 जून 2023 | ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एवं कंपनियों का रजिस्ट्रेशन |
15 जून 2023 | युवा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू |
15 जुलाई 2023 | युवा लाभार्थी का प्लेसमेंट शुरू |
31 जुलाई 2023 | राज्य सरकार एवं ट्रेनिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट/कंपनी के बिच कॉन्ट्रैक्ट |
1 अगस्त 2023 | युवा लाभार्थी की ट्रेनिंग शुरू |
1 सितम्बर 2023 | युवा लाभार्थी को स्टाईपंड मिलना शुरू |
MP Sikho Kamao Yojana Course List
मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना के तहत निम्नलिखित क्षेत्रो में 703 प्रकार के काम की ट्रेनिंग एवं रोजगार युवाओं को दी जाएगी.
Agriculture | Apparel, Madeups & Home Furnishing |
Chemical and Petrochemical | Oil & Gas |
Automotive | Beauty & Wellness |
Capital Goods | Construction |
Domestic Worker | Electronics & Hardware |
Food Processing | Furniture & Fittings |
Green Jobs | Healthcare |
IT & ITES | Plumbing |
Retail | Security |
Telecom | Tourism and hospitality |
Banking Financial Services & Insurance (BFSI) | Aerospace & Aviation |
Gems & Jewellery | Handicrafts & Carpets |
Infrastructure Equipment | Instrumentation, Automation, Surveillance and Communication |
Iron & Steel | Leather |
Life Sciences | Logistics |
Management and Entrepreneurship & Professional | Media & Entertainment |
Mining | Paints & Coatings |
Power | Rubber |
Sports | Strategic Manufacturing |
Textiles & Handlooms |
FAQ: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना MP सवाल-जवाब
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कब चालू होगा?
15 जून 2023 से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगा, और आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन भी कर पाएंगे.
CM सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
मध्य प्रदेश CM सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको MPSSDEGB पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा.
MP सीखो कमाओ योजना में कितना रूपए मिलेगा?
मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना के तहत युवा लाभार्थी को 8 हजार से ले कर 10 हजार रूपया प्रतिमाह मिलेगा.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजन का पैसा कब मिलेगा?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत पहले महीने का पैसा 1 माह ट्रेनिंग कम्प्लीट होने के बाद सितम्बर 2023 में आएगा.
कृपया कमेंट जरुर करे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जिनते भी सवाल होंगे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना MP से सम्बंधित उनके जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइए, हम आपके सवालो का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल अपडेट करेंगे.
कृपया इस आर्टिकल को शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ WhatsApp, Facebook, Twitter और Telegram जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
धन्यवाद, पूरा आर्टिकल पढने के लिए, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.