NDA-1 Exam 2022-23 : एनडीए एनए परीक्षा-1 में ये कोर्स दिलाएगा एडमिशन, जानें कितने कैडेट्स चुने जाएंगे

विस्तार

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एनए परीक्षा-1 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे युवा जो एनडीए परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें अपना आवेदन वापस लेना है उनके लिए आयोग ने कहा है कि 18 से 24 जनवरी तक आवेदन वापस ले सकते हैं। आयोग ने कहा है कि परीक्षा से 3 हफ्ते पहले एनडीए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिसके लिए आयोग ने उम्मीदवारों से एक्टिव ई मेल आइडी भरने को कहा है। बता दें एनडीए परीक्षा के लिए प्रति वर्ष हरेक चरण में 3 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। जिसमें से 350-400 उम्मीदवारों को ही एनडीए कोर्स के लिए चुना जाता है। अगर आप भी एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के NDA Video Course की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए पिछले एनडीए एग्जाम में सैकड़ों छात्रों को सफलता मिल चुकी है। 

ये भी पढ़ें 

एनडीए सिलेबस 

एनडीए सैलरी 

एनडीए मॉक टेस्ट 

एनडीए ई बुक

एनडीए-1 कोर्स में इतने कैडेट्स को मिलेगी जगह 

वर्गसैन्यबलकैडेट्स की संख्या
NDAआर्मी208 कैडेट्स (10 महिला उम्मीदवार)
 नेवी42 कैडेट्स(3 महिला उम्मीदवार)
 एयर फोर्स92 कैडेट्स फ्लाइंग(2 महिला उम्मीदवार) 
  18 ग्राउंड ड्यूटी तकनीशियन(2 महिला उम्मीदवार)
  10 कैडेट्स नॉन तकनीशियन ग्रांउड ड्यूटी( 2 महिला उम्मीदवार)
NA 25 कैडेट्स (केवल पुरुष)
कुल  कैडेट्स = 395
See also  BSSC Recruitment 2022: बीएसएससी वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, ऐसे करें जल्दी अप्लाई

 

ये कोर्स दिलाएगा कोर्स में दाखिला 

  • एनडीए एग्जाम रेडी कम्प्लीट कोर्स
  • 200+ पीडीएफ नोट्स और स्टडी मटीरियल 
  • 4000+ प्रश्न जो आपकी क्षमता बढ़ाएंगे
  • 250+ घंटे की वीडियो क्लास
  • दिल्ली के अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण 
  • परीक्षा पैटर्न के आधार पर टॉपिक टेस्ट, मॉक टेस्ट
  • एनडीए एलुमनी द्वारा मास्टर क्लास 
  • पूर्व आर्मी लेफ्टीनेंट कर्नल, मेजर जनरल, ब्रिगेडियर की मास्टर क्लास 

 

सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।