PFMS Scholarship: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online

PFMS Payment Status | PFMS Scholarship Status | pfms.nic.in List | Search Payment Details at PFMS Portal | PFMS Bank List PDF

भारत मे बहुत से बच्चे ऐसे है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढाई नही कर पाते हैं। मज़बूरी और हालात के चलते उन्हें फिर कोई छोटा काम करना पड़ता है। भारत मे ऐसे बच्चो की गिनती ज्यादा है। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के विकास के लिए पीएफएमएस छात्रवृत्ति लायी है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की शिक्षा चलती रहे और उनकी पढाई बंद न हो। भारत मे बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिनके बच्चो मे प्रतिभा तो है लेकिन उनके पास शिक्षा के लिए पैसे नही है। इस PFMS Scholarship योजना के तहत ऐसे ही बच्चो को लाभ मिलेगा। इसकी पूरी जानकारी को जानने के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े और हमारे इस लेख पर बने रहे।

Table of Contents

pfms.nic.in List / सूची 2020

PFMS Scholarship PFMS Payment Status

जो विद्यार्थी गरीबी के कारण और आर्थिक स्थति ख़राब होने के कारण अपनी शिक्षा छोड़ देते है। उन्हें ये छात्रवृति प्रदान की जाएगी और उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे वो अपने शिक्षा की फीस भरने मे सक्षम हो पाएंगे और अपनी आगे की पढाई भी शुरू कर सकते है। इस छात्रवृति से सभी वर्गों के बच्चो को लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी आदि।

Details Of The PFMS Scholarship

NamePublic Financial Management System Scholarship
Launched byPublic Financial Management System
BeneficiariesStudents
ObjectiveProviding scholarships
Official Websitehttp://pfms.nic.in/

Benefits Of The PFMS Scholarships / पीएफएमएस छात्रवृत्ति के लाभ

इस छात्रवृति का लाभ उन बच्चो को मिलेगा,। जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई आगे नही कर पा रहे है। और अपनी शिक्षा बीच मे ही छोड़ देते है। इस छात्रवृति की सहयता से सभी छात्र अपनी आगे की शिक्षा उच्च विश्वविद्यालयों से प्राप्त कर सकते है। ये छात्रवृति उन छात्रों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। जो बहुत गरीब है। वह छात्र इस छात्रवृति की मदद से आगे पढ़ सकते है। इसी के साथ-साथ जो छात्र पिछड़ी जातियों से आते हैं वह भी इस छात्रवृति का लाभ उठा सकेंगे।

See also  दीनदयाल अंत्योदय योजना 2021: राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

List Of Scholarships Under PFMS / पीएफएमएस के तहत छात्रवृत्ति की सूची

  •  यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विदार्थियो के लिए PFMS स्कालरशिप 2019
  • जो छात्र SC केटेगरी से आते हैं उनके लिए PFMS 2019 पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप
  • एससी केटेगरी से आने वाले छात्रों के लिए पीएफएमएस प्री-मैट्रिक स्कालरशिप 2019
  • नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए जो PFMS स्टूडेंट स्कॉलरशिप ले चुके हो
  • बालिकाओं को आगे बढाने और उनकी माध्यमिक शिक्षा के लिए सरकार ने राष्ट्रिय योजना के तहत पीएफएमएस स्कॉलरशिप 2019 लेकर आई हैं
  • एससी छात्रों की बाकी शिक्षा योजना के लिए pfms.nic.in स्कॉलरशिप 2019
  • जो छात्र अनुसूचित जाति के हैं उनके लिए मेरिट के आधार पर Pfms।nic।in स्कॉलरशिप 2019 हैं
  • ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक pfms.nic.in स्कॉलरशिप

Eligibility Criteria / पात्रता मापदंड

वह छात्र जो इस छात्रवृति का लाभ उठाना चाहे हैं। उन्हें निचे दी गए मापदंड को पूरा करना होगा।

  • योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है।
  • छात्रवृति लेने के लिए आपके परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
  • छात्रवृति के लिए आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 25 तक होनी चाहिए।
  • छात्रवृति पाने वाला छात्र कम से कम दसवी पास होना चाहिए।

PFMS Bank List / पीएफएमएस बैंक सूची

  • Abu Dhabi Commercial Bank
  • Allahabad Bank
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Axis bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • The central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank
  • HSBC
  • ICICI bank
  • IDBI bank
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur Vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Syndicate bank
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd
See also  आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 | डाउनलोड करे, Ayushman Bharat Arogya Card

Documents Required / आवश्यक दस्तावेज़

छात्रवृति के लिए आवेदन करते समय यह निम्नलिखित दास्तावेज होने बहुत जरुरी हैं।

  • पहचान के उद्देश्यों के लिए आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फीस रसीद

DBT Through PFMS / पीएफएमएस के माध्यम से डीबीटी

DBT के माद्यम से छात्रवृति राशी सीधा छात्रों के खातो मे जाएगी और उन छात्रों को मिलेगी। जिन्होंने खुद का सबसे पहले नामांकित किया था। इस से छात्रों को सीधा पैसे मिलेगा और बीच मे बिचोलयो का हिस्सा भी ख़त्म होगा। जिससे छात्रों को लाभ सीधा मिलेगा।

Benefits Of PFMS Scholarship / पीएफएमएस छात्रवृत्ति के लाभ

PFMS पोर्टल वहाँ के निवासियो को छात्रवृति देने के लिए डिजाईन की गई हैं।

  • यदि PFMS संगठनों और प्राप्तकर्ताओं को दाखिला देना चाहते हैं तो वह एक विशिष्ट फोकल प्रवेश के रूप में भर सकते हैं।
  • PFMS में कुल 90 बैंक कामकाजी इंटरफ़ेस के लिए शामिल हैं जिसमे 26 पीएसबी, 59 आरआरबी और 5 विशाल निजी क्षेत्र के बैंक शामिल हैं।
  • पीएफएमएस का काम प्राप्तकर्ता के बैंक या / पोस्ट ऑफिस खाता या डाकघर के साथ बैंक को मंजूरी देना होता हैं।
  • कार्यान्वयन एजेंसी बैंक / डाकघर द्वारा प्रदान किए गए अनुमोदित डेटा से प्राप्तकर्ता द्वारा दिए गए नाम, पते और उसके बाद की सूक्ष्मताओं की जांच करती है।
  • क्रियान्वित संगठन केवल अपने PFMS गेटवे से सीधे अपने स्वीकृत वित्तीय शेष के लिए प्राप्तकर्ताओं को ई-किस्त दे सकते हैं।

Registration Process under PFMS Scholarship 2020/ PFMS छात्रवृत्ति 2020 के तहत पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को छात्रवृति की official website पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा। “PFMS स्कॉलरशिप स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन” का आप्शन दिखाई देगा। इस आप्शन पर क्लिक करे
  • अपने विश्वविद्यालय के हिसाब से अपनी छात्रवृति का चयन करे
  • आपके सामने बहुत से विकल्प होगे। सबका चयन करे जैसे कक्षा 12 वीं पास करने का वर्ष, शिक्षा बोर्ड आदि।
  • उसके बाद और option का चयन करे
  • शिक्षा बोर्ड बैंक खाता संख्या
  • बैंक की शाखा का IFSC कोड।
  • फिर खोज वाले आप्शन पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरे।
  • उसके बाद अपनी एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं
  • फिर नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें।
  • अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें

Process To Know Your Payment / आपका भुगतान जानने के लिए प्रक्रिया

यदि अपनी छात्रवृति का भुगतान जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।

  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Know Your Payment का option मिलेगा।
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएगी।
  • जानकारी भरने के बाद “search” बटन पर क्लिक करे।
See also  Service Plus: सर्विस प्लस पोर्टल {State Wise } रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Certificate Apply

PFMS Transaction For FY 2020-21 / वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफएमएस लेनदेन

आने वाले 2020-21 के वित्तीय वर्ष में रुपये 6,12,60,225 का कुल लेनदेन है जो अब तक 70,102 करोड़ रुपए हो चुके हैं। रोज लाखो के लेन-देन के लिए करोड़ो रुपए की प्रक्रिया पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ की गई हैं।

Scheme Wise Contact List For PFMS / PFMS के लिए स्कीम वाइज संपर्क सूची

कुछ लोग विशिष्ट चीजों के बारे में जानकारी लेने के बहुत इच्छुक होते हैं। जिसके लिए कुछ विशेषज्ञों की भी मदद ली जा सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको official website पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको option शीट के बायीं और कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • वहाँ से scheme-wise contact list ऑप्शन का चयन करे।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक सूची आपके सामने खुल जाएगी।
  • आपको जिस योजना की जानकारी चाहिए, यहाँ से उस योजना का नाम पर क्लिक करे।
  • आप योजना का नाम, योजना समूह प्रकार और योजना प्रकार दर्ज कर सकते हैं।
  • खोज विकल्प पर क्लिक करें और कुछ ही समय में जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगी।

Procedure to Track NPS Payment Status Under PFMS / PFPS के अंतर्गत NPS भुगतान स्थिति ट्रैक करने की क्या प्रक्रिया हैं?

  • यदि आप एनपीएस स्टेटस को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको official website पर जाना होगा।
  • शीट खुलने के बाद Track NPS Status विकल्प को चुने।
  • यहाँ पर आपको अपना बैंक number, अकाउंट नंबर, एनपीएस एप्लीकेशन आईडी और सत्यापन कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद “खोज” बटन पर क्लिक करे और पूरी जानकारी पाए।

PFMS Login Procedure / पीएफएमएस लॉगिन प्रक्रिया

जो व्यक्ति पीएफएमएस के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से खुद को लॉग इन करना चाहते हैं। उनकी मदद के लिए हमने निचे सरल प्रक्रिया दे दी हैं।

  • सबसे पहले Official link पर जाए।
  • होम पेज से ड्राप-डाउन लिस्ट से अपना वर्ष चुने।
  • इसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड टाइप करे।
  • अंत में login  बटन दबाएँ।

Location Search Details / स्थान खोज विवरण 

कुछ खोजने के लिए आप यह सरल प्रक्रिया के माध्यम से जा सकते हैं।

  • Official link पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन सूची से अपना राज्य चुनें।
  • अपना स्थान नाम दर्ज करें।
  • view report पर क्लिक करें।
  • विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

PFMS Scholarship Renewal Application / PFMS छात्रवृत्ति नवीकरण आवेदन

  • सबसे पहले आपको पीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन करे
  • लॉग इन करते ही एक नया पेज खुलेगा
  • इसके लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालना होगा
  • लॉगिन बटन दबाएँ और नए एप्लिकेशन फॉर्म का चयन करें
  • विवरण की जांच करें और आवेदन पत्र में जानकारी को अपडेट करें
  • नई पूछी गई जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन पत्र जमा करें और आगे उपयोग के लिए उसका एक प्रिंट आउट लें

Precautions While Filling Application Form / आवेदन पत्र भरते समय सावधानियां

  •  यदि आप योजना के लिए आवेदन करने जा रहें हैं तो इससे पहले अपने सब कागज़ के जाँच कर ले।
  • फॉर्म में सब जानकारी सही से भरने के लिए सब कुछ अच्छे से यद् कर ले।
  • पंजीकरण फॉर्म विवरण को अत्यंत सावधानी से भरें
  • दिए गए आयाम में दस्तावेज़ अपलोड करें
  • याद रहें, जो आपका बैंक खाता हैं वह आधार कार्ड से जरुर जुड़ा हो।
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूले।

Helpdesk Contacts / हेल्पडेस्क संपर्क

यदि किसी भी व्यक्ति को इस योजना से जुडी कोई भी समस्या है, तो वह इस टोल-फ्री नंबर पर 1800 118 111 या 01123343860 पर कॉल करे। या फिर हेल्पडेस्क-पीएफएमएस की भी मदद से जो कि यह हैं। helpdesk-pfms[at]gov[dot]in पर ईमेल कर सकते हैं।

Emergency Helpdesk No / आपातकालीन हेल्पडेस्क नं

  • श्री निखिल शर्मा: 8700171462
  • श्री अभिषेक राय: 8368423186
  • मुकुल प्रसाद: 9074153883
  • श्री मुनेश कुमार शर्मा: 7417175253