प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 क्या है ? PMVVY Scheme – Complete Details

पीएम वय वंदना योजना आवेदन | PMVVY Scheme Online Apply | वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म | PMVVY Scheme In Hindi

भारत देश में वृद्ध व्यक्तियों की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं हैं. इसीलिए भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिको के लिए एक पेंशन योजना शुरू की हैं. जिसका नाम हैं Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana. इस स्कीम को 4 मई 2017 में शुरू किया गया था. यह योजना 60 साल या इससे आधिक वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए हैं. जिसमे उन्हें मासिक या वार्षिक पेंशन, दोनों विकल्प में से एक चुनना होता हैं. मासिक पेंशन चुनने पर उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा . वहीँ वार्षिक पेंशन चुनने पर 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा.

PMVVY Scheme 2020 | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

PMVVY Scheme 2020

PMVVY Scheme 2020 भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हैं और LIC द्वारा चलाई जा रही हैं. इस Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान में पहले साढ़े सात लाख रुपए निवेश करने की सीमा थी. लेकिन अब यह सीमा बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया हैं. इसी के साथ-साथ Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 में  निवेश करने की अंतिम तिथि 3 मई 2018 से बढाकर 31 मार्च 2020 कर दी गई थी.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना नई अपडेट

जो व्यक्ति 60 वर्ष या इससे आधिक उम्र के हैं. केंद्र सरकार उनको खरीद मूल्य / सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन देना चाहती हैं. इसीलिए केन्द्रीय मंत्रिमडल ने इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 से बढाकर 31 मार्च 2023 तक कर दी हैं. वरिष्ट व्यक्ति द्वारा इस योजना के अंतर्गत 1,56,658 रुपये निवेश करने पर कम से कम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन ले पाएंगे. और यदि 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो कम से कम 1,62,162 रुपये निवेश करने होगे.

See also  (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 के लाभ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत वृद्ध व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए तक की धनराशी निवेश कर सकते हैं. अब इस योजना में पति-पत्नी दो अलग-अलग 15 लाख रुपए निवेस करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. PMVVY Scheme 2020 में पेंशनर को यह अधिकार मिलता हैं कि वह जब चाहे ब्याज की राशि पेंशन के रूप में ले सकते हैं.

PM Vaya Vandana Scheme 2020- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 1000 से लेकर 10 ,000 रूपये तक की पेंशन सीमा तय की गई हैं. इस PM Vaya Vandana Scheme 2020 के तहत के तहत लाभार्थी को 10 वर्ष तक 8 % की निश्चित सालाना रिटर्न्स की गारंटी के साथ पेंशन दी जाती हैं. यदि निवेश सीमा बढती हैं तो सीनियर सिटिज़न को हर महीने ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपए और कम से कम 1000 रूपये पेंशन देने की गारंटी होती हैं. इस योजना में व्याज की रकम ही पेंशन के रूप में ही मिलती हैं. जिसका साफ़ मतलब यह हैं कि यदि आप 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 8% के हिसाब से हर साल 1 लाख 20 हज़ार रूपये ब्याज मिलेगा. जिसे लाभार्थी 10 – 10 हज़ार रूपये हर महीने या हर तीन महीने बाद 30000 -30000 रूपये करके और साल में 2 बार 60000 -60000 रूपये करके ले सकता हैं. और यदि यह भी मंजूर नहीं हैं तो साल में एक बार 120000 रूपये करके भी लिया जा सकता हैं.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 Application Form

जो व्यक्ति PMVVY Scheme 2020 के लिए आवेदन देना चाहते हैं वह पीएम वय वंदना योजना  2020 के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति यदि ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता हैं तो LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहाँ से योजना की पूरी जानकारी ले सकता हैं और उसके बाद पालिसी खरीद सकता हैं. और यदि ऑफलाइन अप्लाई करना चाहता हैं तो LIC ऑफिस जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

See also  किसान रथ मोबाइल एप: डाउनलोड Kisan Rath Mobile App, ऑनलाइन पंजीकरण

PM Vaya Vandana Yojana New Update

PM Vaya Vandana Yojana जो कि 10 वर्षो के लिए हैं, इसमें 31 मार्च 2021 तक जितनी पॉलिसी बेंची जाएँगी. उनपर 7.40 प्रतिशत सालाना भुगतान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत कस्टमर जो भी पेंशन स्कीम चुनेगा जैसे मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन. इस के प्रकार लाभार्थी पेंशन ले पायेगा. इस योजना में सरकार ने कुछ बदलाव भी किये हैं. जैसे इस वय वंदना योजना में जो लाभार्थी हर महीने 1 हजार की न्यूनतम पेंशन लेगा. उसको 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक के न्‍यूनतम निवेश करना होगा.

पीएम वय वंदना योजना 2020

अगर किसी कारणवश वरिष्ठ व्यक्ति योजना बीच में ही चोर देते हैं तो इस स्कीम में बीच में पैसे वापस लेने का भी विकल्प हैं. कोई गंभीर बीमारी होने पर यदि पेंशनर को यदि पैसो की जरूरत पड़ती हैं तो वह जमा की गयी राशि में से 98% राशि वापस भी ले सकता हैं. इसी के साथ-साथ पीएम वय वंदना योजना  2020 में 3 साल बाद लों लेने की भी सुविधा हैं. जमा करायी गई राशि पर 75 % तक लोन लिया जा सकता हैं. लोन ली गई राशि पर भी ब्याज सीमा तय होती हैं. लोन वापस न करने तक आपको 6 महीने तक ब्याज देना होगा. और याद रहें ब्याज की राशि पेंशन से ही काटी जाएगी.

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • आप अपनी इच्छा से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं
  • पेंशन का एनईएफटी द्वारा या आधार प्रणाली के माध्यम से ट्रान्सफर की जाएगी|

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 के  मच्योरिटी बेनिफिट्स

  • यह पालिसी 10 वर्ष के लिए हैं. यदि लाभार्थी जिन्दा रहता हैं तो उसको जमा की हुई राशि के साथ पेंशन भी दी जाएगी.
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो उसके बाद नॉमिनी को पेंशन दी जाएगी.
  • यदि पेंशनर आत्महत्या कर ले तो पूरी धनराशी वापस कर दी जाएगी.
See also  KALIA Yojana List 2022: kalia.co.in New List, 1st, 2nd, 3rd List Download

PMVVY Scheme 2020 के मुख्य तथ्य

  • आवेदक की उम्र कम से कम 60 वर्ष की होनी चाहिए.
  • PMVVY Scheme 2020 पालिसी कम से कम 10 वर्ष के लिए होगी. और आवेदक अपने पेंशन प्लान खुद चुन सकते हैं. जिसके आधार पर उसको पेंशन दी जाएगी.
  • इस प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के अंतर्गत वरिष्ठ व्यक्ति को कम से कम 15 लाख का निवेश करना होगा.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ व्यक्ति को आय सुरक्षा प्रदान करना हैं.
  • पीएमवीवीवाई योजना में GST नहीं ली जाएगी.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • बैंक खाता की पासबुक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन भारत का निवासी होना चाहिए|
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन कार्ड

पीएम वय वंदना योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो वरिष्ठ व्यक्ति इस Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसी के साथ-साथ हमारे निचे दिए गए स्टेप्स का भी पालन कर इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- Apply PMVVY

  • सबसे पहले आवेदक को LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज से रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी.
  • जानकारी भरने के बाद सभी जरुरी दास्तावेज attach करने होगे.
  • फिर आखिर में सबमिट बटन दबाकर फॉर्म को जमा कर दे.

Key Points of PM Vaya Vandana Yojana

आयु60 वर्ष (पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक
1,49,068 तिमाही
1,47,601 छमाही
1,44,578 वार्षिक
15,00,000 मासिक
14,90,683 तिमाही
14,76,015 छमाही
14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक
3,000/- तिमाही
6,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक
10,000/- मासिक
30,000/- तिमाही
60,000/- छमाही
1,20,000/- वार्षिक

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले इच्छुक व्यक्ति को अपने पास की LIC शाखा में जाना होगा. वहाँ जाकर LIC अधिकारी को अपने सभी जरुरी दास्तावेज देकर सभी जानकारी ले. उसके बाद अधिकारी आपो एक आवेदन फॉर्म देगा. इसको सही ढंग से भरकर सभी दास्तावेज attach कर फॉर्म वही जमा कर दे.