रेल कौशल विकास योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply | रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन | Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form | रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन स्टेटस

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लांच की गई थी। जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा रेल कौशल विकास योजना आरंभ की जा रही है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस आदि। तो दोस्तों यदि आप रेल कौशल विकास योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2021

इस योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह Rail Kaushal Vikas Yojana प्रदेश के युवाओं के कौशल बढ़ने में और आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे एवं नए उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में सक्षम बन सकेंगे। इसके अलावा युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार भी बनेंगे। बनारस रेल इंजन कारखाना का प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सक्षम बनाने में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है या नहीं। इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

 

लगभग 50000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से लगभग 100 घंटे की कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

ओपन एडवर्टाइजमेंट एवं ट्रांसपेरेंट शॉर्टलिस्टिंग मेकैनिज्म के माध्यम से किया जाएगा लाभार्थियों का चयन

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं रेल कौशल विकास योजना को देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत 50000 युवाओं को 3 वर्ष की अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट एवं फिटर जैसी ट्रेड में प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत ओपन एडवर्टाइजमेंट एवं ट्रांसपेरेंट शॉर्टलिस्टिंग मेकैनिज्म के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। सभी चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। परीक्षण प्रदान करने के पश्चात सभी लाभार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को सेल्फ एंप्लॉयमेंट टूल किट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

पहले बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र एवं टूल किट

रेल कौशल विकास योजना को 17 सितंबर 2021 को माननीय रेल मंत्री द्वारा आरंभ किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं को प्रदान किया जाता है। जिससे कि वे सशक्त बन सके। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लांच किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत के 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से लगभग 50000 युवाओं को 3 साल की अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी घोषित की गई है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम सामग्री एवं मूल्यांकन प्रक्रिया विकसित की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं का चयन विज्ञापन एवं शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत पहली बैच द्वारा द्वारा 100 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। जिसके पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को एक मानकीकृत मूल्यांकन किया गया है एवं वह सभी प्रशिक्षु जो प्रशिक्षण प्राप्त करने में सफल हुए हैं उनको प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सभी सफल प्रशिक्षु को उनके व्यापार से संबंधित टूल किट भी प्रदान की गई है। यह वितरण एक समारोह का आयोजन करके 13 अक्टूबर 2021 को किया गया है। 54 प्रशिक्षुओं को इस योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं टूलकिट प्रदान की गई है।

See also  PM Kisan Status Check 12th Installment Link, pmkisan.gov.in Status

Key Highlights Of Rail Kaushal Vikas Yojana 2021

योजना का नामरेल कौशल विकास योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के युवा
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021
कितने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा50,000
कितने घंटे तक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा100 घंटे

रेल कौशल योजना का शुभारंभ

17 सितंबर 2021 को रेल कौशल योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों पर नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। समय-समय पर इन 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे एवं चयन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुआ प्रशिक्षण रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं है। रेल कौशल योजना की लॉन्चिंग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण 100 घंटे का होगा। प्रारंभ में इस योजना के अंतर्गत 1000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और 3 साल की अवधि में इस योजना के अंतर्गत 50,000 नागरिकों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

इन क्षेत्रों में भी प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण

रेल कौशल योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग 4 ट्रेड में प्रदान की जाएगी जो कि फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रिशियन है। आने वाले समय में इस योजना के अंतर्गत इंस्ट्रूमेंटेशन, सिंगलिंग से जुड़े काम, कंक्रीट मिक्सिंग, रोड वेंडिंग, कंक्रीट टेस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट जैसे ट्रेड भी जोड़े जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र रिमोट एरिया में स्थित होंगे। यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी योगदान देगी। इस कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा विकसित किया जाएगा। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ही इस योजना का नोडल उत्पादन इकाई है। जो कि मूल्यांकन को मानकीकृत करेगा और प्रभागियो के केंद्रीकृत डेटाबेस को बनाए रखेगा। सभी प्रशिक्षुओं को एक मानकीकृत मूल्यांकन से गुजरना होगा और कार्यक्रम समाप्त होने पर संस्था द्वारा आवंटित व्यापार में प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य

Rail Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे कि प्रदेश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह कौशल प्रशिक्षण उद्योग आधारित होगा। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल बढ़ेगा एवं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। रेल कौशल विकास योजना के संचालन से देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होगी। इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।

रेल कौशल विकास योजना कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

Rail Kaushal Vikas Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • रेल कौशल विकास योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।
  • यह योजना देश के युवाओं का कौशल एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।
  • देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।
  • रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
  • 50,000 युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे होगी।
  • प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  • कौशल प्रशिक्षण युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
See also  https://pmmodiyojana.in/ikhedut-portal/

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य

  • रेल कौशल विकास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं युवा हाईस्कूल पास होना चाहिए।
  • युवाओं को हाई स्कूल के नंबरों के प्रतिशत से मेरिट के आधार पर ट्रेड के विकल्प अनुसार चयन किया जाएगा।
  • सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण प्राप्त करके अभ्यार्थी रोजगार या कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनेगा।
  • अभियार्थी रेलवे में नौकरी का कोई दावा नहीं कर सकता।
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी आरक्षण लागू नहीं है।
  • अभ्यार्थी को प्रशिक्षण हेतु 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे या 3 सप्ताह निर्धारित की गई है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यार्थी को एक परीक्षा देनी होगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55% अंक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाला प्रशिक्षण निशुल्क है लेकिन प्रशिक्षु को अपने रहने, खाने-पीने, आने जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
  • प्रशिक्षु को किसी प्रकार का कोई भत्ता नहीं प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता

  • आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

आवेदन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • योजना का नोटिफिकेशन समाचार पत्र या आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के पश्चात आवेदकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
  • सभी पंजीकृत आवेदकों को ईमेल के माध्यम से भी आवेदन आरंभ होने की सूचना प्रदान की जाएगी।
  • रेल कौशल विकास योजना एक स्किल एनहैंसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जिसका कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से किया जाता है।
  • आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे।
  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • रेल विभाग द्वारा प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार का स्टाइपेंड नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में और केवल एक बार प्रशिक्षण लेने की अनुमति होगी।
  • ट्रेनिंग जारी रखने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु की 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात एक परीक्षा होगी। इस परीक्षा को सफल करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण दिन के समय प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को रेलवे संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है।
  • प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार का भत्ता जैसे कि दैनिक भत्ता, वाहन बताया, यात्रा भत्ता आदि नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण वेबसाइट पर करना होगा एवं समय समय पर सूचना बुलेटिन और वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
  • इस प्रशिक्षण के आधार पर प्रशिक्षुओं को रेलवे में रोजगार पाने का कोई भी दवा नहीं स्वीकार किया जाएगा।
  • प्रशिक्षुओं को सभी नियमों का पालन करना होगा।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई हेयर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करने होगी।
    • नाम
    • ईमेल
    • मोबाइल नंबर
    • डेट ऑफ बर्थ
    • आधार नंबर
    • पासवर्ड
  • इसके पश्चात आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको कंप्लीट योर प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
See also  (Fake) प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज व पात्रता

 

  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालना होगा।

 

  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको ईमेल तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

लेटेस्ट अनाउंसमेंट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अनाउंसमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप अनाउंसमेंट देख सकते हैं।

प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टिट्यूट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप सभी इंस्टिट्यूट की सूची देख सकते हैं।

ट्रेड से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ट्रेड्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको ट्रेड का चयन करना होगा।
  • चिन्हित ट्रेड से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

 

  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन स्टेटस आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ट्रेनी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपको अपना ईमेल तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ट्रेनिंग प्रोग्रेस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
    • एप्लीकेशन फॉर्म इंग्लिश
    • एप्लीकेशन फॉर्म हिंदी
    • मेडिकल सर्टिफिकेट परफॉर्मा
    • एफिडेविट फॉरमैट
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कॉन्टेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप संपर्क विवरण देख सकते हैं।