RRC ER Apprentice Recruitment 2022 | पूर्वी रेलवे अपरेंटिस 3336 पदों पर भर्ती

RRC ER Apprentice Recruitment 2022 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पूर्वी रेलवे ने भारत के दसवीं आईटीआई पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए पूर्वी रेलवे के अंतर्गत अपरेंटिस 3336 पदों पर भर्ती हेतु Railway Bharti नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पूर्वी रेलवे भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पूर्वी रेलवे द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि से पहले रेलवे भर्ती सेल पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com के माध्यम से RRC ER Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। RRC Apprentice Recruitment 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पूर्वी रेलवे में RRC ER Apprentice Jobs 2022 की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के निवासी को पूर्वी रेलवे सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। RRC ER Apprentice Recruitment से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। इसके अलावा Latest Sarkari Job Alert अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Eastern Region Apprentice Jobs 2022 Notification

RRC ER Apprentice Division Wise Vacancy

वेतनमान:- पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं / आईटीआई
आयु सीमा15 – 24
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator
See also  अकोला पोलिस चालक भरती २०२२