RSK MP Result Check 2023 – Class 5th & 8th Score Card Download by Samagr ID

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र (MPRSK) के द्वारा क्लास 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में यदि आप भी RSK MP Result Check करना चाहते है क्लास 5th & 8th का तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए.

RSKMP Result Check Online

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम समग्र आईडी से चेक कैसे करे? और स्कोर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

MP Board Class 5th & 8th Result Check Online 2023

आर्टिकलक्लास 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट चेक
लाभार्थीमध्य प्रदेश के विद्यार्थी
चेकिंग टाइम2-3 मिनट
वेबसाइटwww.rskmp.in
होमपेजyojanagovt.in

एमपी बोर्ड क्लास 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे?

  1. RSKMP.IN के रिजल्ट चेक करने वाले पेज पर जाइए – Click Here
  2. समग्र आईडी या रौल नंबर सही-सही भरिये.
  3. पुनः खली बॉक्स में कैप्चा भरिये.
  4. अंत में Show बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. एमपी बोर्ड क्लास 5th, 8th रिजल्ट आपके सामने होगा.

यही से आप Print वाले ऑप्शन पर क्लिक करके MP Board Class 5th & 8th Score Card भी डाउनलोड कर पाएंगे.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा कारिजल्ट चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

See also  लाडली बहना योजना लिस्ट PDF डाउनलोड ऐसे करे मोबाइल से

मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट चेक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके RSKMP.IN (राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश) की ऑफिसियल वेबसाइट के रिजल्ट चेक करने वाले पेज पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको अपना 9 अंको का समग्र आईडी या रौल नंबर डालना है और कैप्चा सही-सही भरना है. उसके बाद Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

MP Board Class 5th & 8th Result Check Online

स्टेप 3 शो बटन पर क्लिक करते ही मध्य प्रदेश वार्षिक परीक्षा रिजल्ट आपके सामने खुल कर आ जायेगा.

यदि आप क्लास 5th में होंगे तो आपको 5वीं का रिजल्ट दिखेगा और आप 8वीं कक्षा में होंगे तो आपको 8th कर रिजल्ट देखने को मिलेगा जैसा निचे फोटो में है.

Madhya Pradesh Class 5th & 8th Score Card

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट चेक कर सकते है और स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है.

MP 5th & 8th Result Check Online सम्बंधित सवाल-जवाब

MP Board 5th & 8th Result Check & Score Card Download कैसे करे?

एमपी बोर्ड 5th एवं 8th रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको RSKMP.IN की वेबसाइट पर जाना होगा.

RSK MP Result Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

RSK MP रिजल्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट RSKMP.IN है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और मध्य प्रदेश 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट चेक करने से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे आपके मन में उनके जवाब आपको मिल गए होंगे.

See also  ऐसे करे लाड़ली बहना योजना स्‍वीकृति पत्र डाउनलोड PDF 2023

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त और रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवन करे आपका दिन शुभ हो.