श्रमिक स्पेशल ट्रेन: लिस्ट, समय सारणी “Shramik Special Train” State Wise सूची, रूट

Shramik Special Train | श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची | Shramik Special Train State Wise List | श्रमिक स्पेशल ट्रेन Book Ticket

जो प्रवासी  मजदूर , तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के छात्रों और अन्य व्यक्ति देश में चल रहे  लॉक डाउन के कारण अन्य किसी राज्यों में फसे हुए है और अपने राज्य में पहुंचना चाहते है उनके लिए भारतीय रेलवे विभाग ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को  मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई को शुरू की गयी | ये विशेष ट्रेनें दोनों बिंदुओं पर संबंधित राज्य सरकार के अनुरोध पर चलेंगी | पहली श्रमिक स्पेशल ट्रैन शुक्रवार को सुबह हैदराबाद से झारखण्ड के हटिया रेलवे स्टेशन तक चलायी गयी है | देश के जो लोग श्रमिक स्पेशल ट्रैन के के बारे में सम्पूर्ण जानकारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची , समय सारणी , State Wise लिस्ट  प्राप्त करना चाहते है तो वह हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और केंद्र सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते है |

Shramik Special Train

भारतीय रेलवे से जो भी राज्य सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रैन चलाने की मांग करेगी, उस ट्रेन में यात्रियों का किराया राज्य सरकार से ही रेल मंत्रालय लेगा। राज्य सरकार को यह छूट होगी कि वह श्रमिकों से किराया लेना चाहती है  या नहीं | देश के जो प्रवासी मजदुर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के छात्र  अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है वह अपने राज्य पहुंचने के लिए इस श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सफर कर सकते है | केंद्र सरकार ने जिन राज्यों के लिए ट्रेने छुटी है उन्हें झारखण्ड ,मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , और उड़ीसा प्रमुख है |अलग-अलग जगहों से लोगों को सैनिटाइज बस द्वारा स्टेशन तक लाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी | यह Shramik Special Train केवल मजदूरों के लिए शुरू की है |

Migrant Workers Registration

Shramik Special Train Highlights

योजना का नामश्रमिक स्पेशल ट्रैन
संगठन का नामगृह मंत्रालय
इनके द्वारा संचालित की गयीरेलवे मंत्रालय
प्रेरणाप्रवासी श्रमिकों को स्थानांतरित करने के लिए
स्पेशल ट्रैन की संख्या6 ट्रेंस
लाभार्थीअन्य राज्य में फसे प्रवासी  मजदूर ,पर्यटन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है यह लॉक डाउन 3 मई तक किया गया था जो अब   15 दिन और 17 मई तक बढ़ा दिया  गया है | पूरे देश में लोग डाउन की वजह से देश के मजदूर को अलग अलग राज्यों में फस गए है उनके लिए केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे विभाग ने श्रमिक स्पेशल ट्रैन को शुरू किया है इस ट्रेंस की मदद से अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाया जायेगा | Shramik Special Train में मजदूरों को निशुल्क  यात्रा प्रदान करना और सभी को ऊके राज्य तक सुरक्षित पहुँचाना |

Shramik Special Train New Update

केंद्र सरकार द्वारा ने इस योजना के तहत एक नयी घोषणा की है | इस घोषणा के अंतर्गत भारतीय रेलवे विभाग द्वारा 1 जून से 200 नयी ट्रेंस चलायी जाएगी | मंत्रालय ने घोषणा की “इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रही है, जो गैर-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेनें होंगी और इन ट्रेनों की बुकिंग जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी | देश के जो प्रवासी मजदूर अपने घर जाना चाहते है तो वह ट्रैन की बुकिंग कर सकते है |

See also  राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

एमएचए के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश ( New Guidelines)

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।
  • एमएचए के परामर्श से रेल मंत्रालय (एमओआर) द्वारा श्रमिक ट्रेनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोडल अधिकारियों को नामित करना होगा और अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को प्राप्त करने और भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होगी।
  • स्टॉपेज और गंतव्य सहित ट्रेन शेड्यूल को राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों की आवश्यकताओं के आधार पर MoR द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा और ऐसे असहाय कामगारों को भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने के लिए MoR द्वारा राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को सूचित किया जाएगा |
  • ट्रेन अनुसूची, यात्रियों के प्रवेश और आवाजाही के लिए प्रोटोकॉल, कोचों में प्रदान की जाने वाली सेवाएं और टिकटों की बुकिंग के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यवस्था रेल मंत्रालय द्वारा प्रचारित की जाएगी।
  • राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और रेलवे मंत्रालय यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
  • सभी यात्रियों को बोर्डिंग और अपनी यात्रा की अवधि के दौरान सामाजिक गड़बड़ी का निरीक्षण करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को गंतव्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, रूट

लॉक डाउन की वजह से अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूर , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोग अपने राज्य में जाना चाहते है तो आप यहां रूट और शेड्यूल अपडेट के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची की जांच कर सकते हैं। ये विशेष ट्रेन संबंधित राज्य सरकार के अनुरोध पर ऐसे फंसे व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के मानक के अनुसार चलाने के लिए चलाई जाएगी।गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त की गई माँगों के अनुसार छह श्रमायुक्त विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने की योजना है। आप यहां सूची, अनुसूची, बुकिंग अपडेट भी देख सकते हैं | हमने  नीचे आपको रेलवे विभाग द्वारा चलायी गयी 6 ट्रैन की  सूची दी हुई है  |

  • लिंगमपल्ली से हटिया तक
  • अलुवा से भुवनेश्वर तक
  • नासिक से  लखनऊ तक
  • नासिक से भोपाल तक
  • जयपुर से पटना तक
  • कोटा से हटिया तक

Shramik Special Trains

लॉकडाउन के कारण देशभर के अन्य प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक फंसे हुए हैं जो कि लॉक डाउन के बढ़ने के साथ उन सभी को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है लॉकडाउन में सबसे अधिक बुरी हालत प्रवासी मजदूरों की है जिनके सामने रहने और खाने की समस्या है इसलिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल 6 ट्रैन को शुरू किया है | 2 Trains कोटा राजस्थान से बिहार के लिए चलेंगी | पहली ट्रेन जो की कोटा से बरौनी के लिए चलेगी वो सुबह के 11 बजे स्टेशन से चलेगी और सुबह 4 मई को बरौनी पहुंच जाएगी | दूसरी ट्रेन कोटा से गया के लिए 3 मई रात में 11 बजे चलेगी और 5 मई को गया पहुँच जाएगी | एक और ट्रेन बेंगलुरु से दानापुर के लिए सुबह 10 बजे चलेगी जो 4 मई को दानापुर पहुंच जाएगी |

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा चलायी  गयी यह  6 विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित दोनों राज्य सरकारों के अनुरोध पर बिंदु से बिंदु तक चलाया जाएगा। रेलवे और राज्य सरकारें वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय के लिए नोडल अधिकारी और इन ’श्रमिक विशेषों’ के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त करेंगी | रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन ट्रेनों के यात्रियों को बोर्डिंग पॉइंट पर राज्यों द्वारा भेजा जाना होगा और केवल कोरोनोवायरस के संक्रमण से बचे हुए  पाए जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

See also  प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021: PMAY List (pmaymis.gov.in), पीएमएवाई सूची

श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची और अनुसूची आज (2 मई, 2020)

  • नासिक से लखनऊ – रात 09:30 बजे प्रस्थान
  • अलुवा से भुवनेश्वर- शाम 6 बजे प्रस्थान
  • नासिक से भोपाल- रात 8 बजे प्रस्थान
  • जयपुर से पटना- रात 10 बजे प्रस्थान
  • कोटा से हटिया- रात 9 बजे प्रस्थान

श्रमिक स्पेशल ट्रेन न्यू अपडेट

बिहार यूपी और झारखण्ड के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी है । सोमवार को कई स्पेशल ट्रेने दूसरी जगहों पर फसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलायी गयी ।यूपी के लखनऊ और गोरखपुर में अब तक एक-एक ट्रेन पहुंच चुकी है और बिहार में केरल के एर्णाकुलम और तिरूर स्टेशनों से खुलने वाली दो ट्रेनें सोमवार दोपहर तीन बजे और साढ़े तीन बजे दानापुर स्टेशन पहुचेंगी। बेंगलुरु से हटिया आने वाली स्पेशल ट्रेन शाम चार पहुंचे पहुंचेगी। इन सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से लेकर उनके घर तक बसों के द्वारा पहुंचाया जायेगा और इन बसों में जाने वाले मजदूरों को निशुल्क यात्रा प्रदान की जाएगी ।मजदूरों को घर तक पहुंचने के लिए परिवहन निगम की 45 बसें भेजी गई। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बसों को नगर निगम की ओर से सेनेटाइज करके यात्रियों को बैठाया गया।

Shramik Special Train Schedule

महाराष्ट्र में फंसे 2,127 श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रैंस गोरखपुर पहुंचीं। महाराष्ट्र के भिवंडी से चली पहली रेलगाड़ी 1,145 श्रमिकों को लेकर रविवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं, दूसरी ट्रेन 982 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े पांच बजे गोरखपुर जंक्शन पर आई।सोमवार शाम पांच बजे के करीब तीसरी ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर आ रही है। इस ट्रेन में 1196 लोगों के आने की सूचना है। इन मजदूरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 साधारण बसों की व्यवस्था की गई है। मुंबई में फंसे यूपी के मजदूरों को लेकर दूसरी ट्रेन सोमवार सुबह लखनऊ पहुंची। नागपुर से 977 मजदूर लखनऊ पहुंचे ।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन की तैयार की जा रही सूची

देश  के बहुत  से प्रवासी मजदुर जो अन्य किसी राज्य में फसे हुए थे उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रैन के ज़रिये उनके घर वापस जा रहे है | अब तक काफी प्रवासी  मजदूरों को इन स्पेशल ट्रैन के माध्यम से  उनके राज्य में पहुंचाया गया है ये श्रमिक विशेष ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर पॉइंट टू पॉइंट (एक राज्य से दूसरे राज्य) तक चलेंगी। एमएचए ने प्रवासी कार्यकर्ता के लिए विशेष ट्रेनों के संबंध में नवीनतम सूचना जारी की है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और महाराष्ट्र राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिया है।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन में मजदूरों को दिए जाने वाले लाभ

  • मूल स्टेशनों पर भेजने वाले राज्यों द्वारा मजदूर यात्रियों को भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अगर ट्रेन लंबे रूट पर जा रही है तो यात्रियों को बीच सफर में भी खाना भी दिया जायेगा और  बीच सफर में खाने का बंदोबस्त रेलवे की तरफ से किया जाएगा।
  • इस गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जो उनकी स्क्रीनिंग, संगरोध, यदि आवश्यक हो, और रेलवे स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए सभी व्यवस्था करेगा |
  • इस स्पेशल ट्रैन का लाभ विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को प्रदान किया जायेगा |
  • ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हर यात्री को मास्क पहनना जरूरी है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनके लिए खाने का उचित प्रबंध किया जायेगा |
See also  CSC Digital Seva: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन

Shramik Special Train Book Ticket

इस स्पेशल ट्रैन में  प्रवासी मजदूरों , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को अपने राज्य में जाने के लिए सफर करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा | इस ट्रैन के अंतर्गत इन लोगो को निशुल्क यात्रा प्रदान की जाएगी | कोविएट 19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोग इस श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सफर करके अपने राज्य के पहुंच सकते है | अभी रेलवे विभाग द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग कोई जानकारी अपडेट  नहीं की है |जैसे ही हमने ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोई जानकारी हमने प्राप्त होगी हम आपक अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे | इसके बाद कोई भी मजदूर जल्द ही सभी विशेष ट्रेन नंबरों सहित पूरी जानकारी के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर टिकट बुक कर सकता है।

Train List Schedule for 17th May

1. Bangalore – Barauni at 10 am.
2. Kolhapur-Bihar Sharif at 6.25 am
3. Bangalore-Bhagalpur at 9.30 am
4. Bengaluru-Danapur at 7 AM
5. Mumbai-Barauni at 00.05 am
6. Chennai-Bihar Sharif at 8.45 am
7. Mangalore-Araria 3.05 pm
8. Lingampally-Bhagalpur at 6 am
9. Bhusaval-Saharsa at 4.45 pm
10. Bandra-Darbhanga at 1 am
11. Jalalpur-Araria at 11 pm
12. Jalandhar-Bettiah at 7.40 am
13. Amritsar-Muzaffarpur 7.10 pm
14. Jalandhar-Purnia at 6 pm
15. Dankour-Siwan at 7.30 am
16. Chandigarh-Saharsa at 2 pm
17. Dadri-Sasaram at 7.30 am
18. Lingampally-Sitamarhi at 10 am
19. Dankour-Buxar at 5 AM
20. Karmasha-Araria Suh 8 pm
21. Nambur-Bettiah at 3 pm
22. Surat-Ara at 5.15 am
23. Dadri-Anugrah Narayan Road at 5 am
24. Ludhiana-Darbhanga at 10 am
25. Panipat-Gaya at 10.40 AM
26. Saharanpur-Katihar at 12 noon
27. Gurgaon – Darbhanga at 9.45 am
28. Patiala-Chapra at 11.40 am
29. Surat-Madhubani at 8 am
30. Jamnagar-Danapur 4 pm
31. Rajkot-Chapra at 2 pm
32. Anandvihar-Muzaffarpur 2 pm
33. Anandvihar-Patna 7.30 am
34. Panipat-Barauni at 8.00 am
35. Bharuch-Motihari at 1.55 pm
36. Ghaziabad-Araria at 5.15 pm
37. Jalalpur-Madhubani at 10.30 pm

Shramik Train List for 18th May to Bihar

Jirania-Khagaria at 1 pm
2. Jabalpur-Araria at 11 pm
3. Malur-Darbhanga Suh 7.30 pm
4. Pune-Katihar at 5 AM
5. Ratnagiri – Baroni at 4 pm
6. Tuticorin – Muzaffarpur at 3.30 pm
7. Velupuram-Baroni 4 pm
8. Tirupur-Muzaffarpur at 3.30 pm
9. Bolari-Sarhasa Sub 10 am
10. Alwar-Chapra 7 AM
11. Lingampalli-Sitamarhi at 10 am
12. Dadri-Samastipur 4 pm
13. Dadri-Jamui at 8 am
14. Dadri-Araria at 7 pm
15. Pune-Bettiah at 4 pm
16. Anjar-Gaya at 5 pm
17. Ghatkesar-Darbhanga 1 pm
18. Virangam Danapur at 4 pm
19. Jalalapur-Supaul at 5.30 pm
20. Karmanasha Araria at 11 am
21. Dadri-Khagaria at 6.30 pm
22. Ludhiana-Gaya at 7.30 am
23. Ludhiana-Katihar at 1.30 pm
24. Chandigarh-Barauni at 1.45 pm
25. Karmanasha-Araria at 8 am
26. Ghaziabad-Purnia at 2.30 pm
27. Delhi-Bhagalpur at 2 pm
28. Delhi-Darbhanga at 11 am
29. Panipat-Araria at 7.30 pm
30. Gurgaon-Muzaffarpur 1.30 pm
31. Gurgaon-Madhubani at 12.30 pm
32. Anand Vihar-Muzaffarpur 1 pm
33. Surat-Danapur at 3.15 am
34. Surat-Katihar at 9 am
35. Surat-Siwan at 6 am

New Update Shramik Special Train

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल जी ने राजधानी में फंसे प्रवासी मजदूर को उनके घर तक पहुंचने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रैन के सफर करने के लिए रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा कर दी है | दिल्ली में जो प्रवासी मजदूर फसे हुए है उनके लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है.वह रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेन के जरिए अपने राज्यों में जा सकेंगे | दिल्ली सरकार ने अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली में फंसे 35,000 प्रवासियों को उनके राज्य में भेजा है. इसके अलावा 12,000 और लोग आज 8 अलग-अलग ट्रेनों के जरिए अलग-अलग राज्यों में भेजे जाएंगे. दिल्ली सरकार ने अभी तक बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में ट्रेनें भेजी हैं |

दिल्ली प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रैन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने राज्यों में वापस जाना चाहते है तो वह नीचे दिए तरीके से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे
  • सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन ऑफर दिखाई देगा आपको इस रजिस्ट्रेशन में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कांटेक्ट नंबर , नाम , आयु , एड्रेस , डिस्ट्रिक्ट आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इस तरह आपका पंजीकरण कर सकते है |

Shramik Special Train State Wise List

List Of Location

बंगलौरहरियाणानागालैंड
आंध्र प्रदेशहिमाचल प्रदेशओडिशा
मुंबईजम्मू एवं कश्मीरदिल्ली
असमझारखण्डपंजाब
बिहारकर्नाटकराजस्थान
चंडीगढ़केरलासिक्किम
छत्तीसगढ़नासिकतमिल नाडु
दादर और नगर हवेलीमध्य प्रदेशतेलंगाना
दमन और दिउमहाराष्ट्रत्रिपुरा
दिल्लीमणिपुरउत्तर प्रदेश
गोवामेघालयपश्चिम बंगाल
गुजरात मिजोरमनागालैंड