SSC GD 2022 : इन 7 तरीकों से क्लीयर होगा आपका एसएससी जीडी एग्जाम, जानें क्या रह सकती है कटऑफ

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 45,284 कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) पदों के लिए 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। लेकिन एसएससी जीडी परीक्षा में सफल होना बहुत कठिन माना जाता है। क्योंकि 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी जब पहले चरण की परीक्षा में बैठते हैं तो दूसरे चरण तक इसके 10 -12 फीसद अभ्यर्थी ही पहुंच पाते हैं। साल 2017 में 30.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए तीसरे चरण में 35 हजार ही पहुंचे। 2018-19 में करीब 26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए तीसरे चरण तक केवल 50 हजार अभ्यर्थी पहुंचे। 2019-20 में करीब 21.59 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए केवल 43 हजार अभ्यर्थी ही तीसरे चरण में पहुंचे। अब चूंकि दो ही चरण में जीडी परीक्षा का आयोजन होना है तो कॉम्प्टीशन और टफ हो गया है। अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहते हैं। तो सफलता डॉट कॉम के SSC GD Video Course : Join Now की मदद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

एसएससी जीडी ई बुक

एसएससी जीडी सिलेबस

एसएससी जीडी सैलरी 

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट 

एसएससी जीडी पिछले प्रश्न पत्र 

एसएससी जीडी परीक्षा क्लीयर करने के 7 तरीके

  1. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें:- एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है। कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष एसएससी जीडी परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए हैं। जिन्हें समझ लेना और सिलेबस तैयार करना अभ्यर्थियों की सफलता के लिए जरूरी है।
  2. मॉक टेस्ट है जरूरी:- किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकालने के लिए सैंपल पेपर्स हल करना और मॉक टेस्ट देना निहायत जरूरी होता है। इसके अलावा आप कमजोर क्षेत्रों, ऐसे सवालों पर काम करें जिन्हें करने में आपको परेशानी आती है। इसके लिए आप सफलता वीडियो कोर्स की मदद ले सकते हैं।
  3. परीक्षा के बेसिक कांसेप्ट्स को समझें:- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके आधारीय ढांचे को समझना बहुत जरूरी है। अगर आपने सिलेबस तैयार कर लिया है तो उसका रिव्यू जरूर करें। क्योंकि अभ्यर्थियों के लिए बीते प्रश्न पत्रों में पूछे गए सवालों के आधार पर कांसेप्ट्स समझना जरूरी होता है।
  4. समय प्रबंधन:- हरेक प्रतियोगी परीक्षा में ये नियम लागू होता है। कि आप तय समय में दिए गए सभी सवाल हल कर पाते हैं या नहीं। क्योंकि समय ही ऐसी चीज है जिसके प्रबंधन से आप 2 घंटे या 3 घंटे की परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के उत्तर दे सकते हैं। सभी सवाल अटेम्ट कर सकते हैं। जिससे परीक्षा में सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
  5. सकारात्मक रहें:- एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। छोटे-छोटे गोल्स बनाकर तैयारी करें और अपनी सफलता को मनाएं। इससे आपके अंदर सकारात्मकता का स्तर बेहतर होगा।
  6. विज्ञापन

  7. अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का रखें ध्यान:- एसएससी जीडी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होता है। ताकि लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण में भी दक्षता हासिल कर सकें। इसलिए अच्छी नींद के साथ बेहतर भोजन और दैनिक एक्टिविटी आपको बेहतर बनाएगी।
  8. किसी कांसेप्ट में फंसे हैं तो मदद लें:- अगर कोई कांसेप्ट आपसे हल नहीं हो रहा है। तो किसी एक्सपर्ट से आप इसमें मदद ले लें। या फिर सफलता द्वारा उपलब्ध एसएससी जीडी कोर्स की सहायता लें।
See also  पंजाब पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 : 516 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2020

 

SSC GD BSF Exam Expected Cutoff

SSC GD एग्जामअनुमानित कटऑफ
कैटेगरी  
सामान्य 130-140
ओबीसी125-135
ईडब्ल्यूएस 120-130
एससी 110-120
एसटी100-115

कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय CTET, NDA, SSC GD समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। सफलता के इन कोर्सेस में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।