SSC Scientific Assistant answer key: एसएससी ने जारी की वैज्ञानिक सहायक परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी, ऐसे करें

विस्तार

SSC Scientific Assistant Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आईएमडी परीक्षा 2022 में वैज्ञानिक सहायक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से उत्तर पुस्तिकाओं के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022 ( Scientific Assistant exam 2022) 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। आवेदक जारी उत्तर कुंजी से यदि संतुष्ट नहीं हैं तो वे इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उनके पास 23 दिसंबर शाम पांच बजे तक का ही समय होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए जिसपर आपत्ति हो सौ रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

SSC Scientific Assistant Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
  • एसएससी वैज्ञानिक सहायक उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसे अब डाउनलोड करें और जांचें।
  • इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त करें।

बता दें कि परीक्षा के लिए देश भर से 241270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के 12 शहरों के 24 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। यूपी और बिहार में परीक्षा के लिए 51863 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आगरा के एक केंद्र में 3544, बरेली के एक केंद्र में 2264 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

वहीं, भागलपुर के एक केंद्र में 2161, गोरखपुर के एक केंद्र में 2488, झांसी के एक केंद्र में 1171, कानपुर के दो केंद्रों में 4187, लखनऊ चार केंद्रों में 6781, मेरठ के एक केंद्र में 2673, मुजफ्फरपुर के एक केंद्र में 2663, पटना के पांच केंद्रों में 13949, प्रयागराज के तीन केंद्रों में 5607 और वाराणसी के तीन केंद्रों में 4375 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

 

See also  LiveSarkari Naukri Result 2022 Live: रेलवे भर्ती से लेकर सेना में अधिकारी बनने का मौका, बस ऐसे करना होगा आवेदन