UP MYUVA Yojana 2024: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ


UP MYUVA Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (UP MYUVA Yojana) को शुरू किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रतिवर्ष 1 लाख युवा उद्यमियों को तैयार करेगी। जिसके लिए सरकार की ओर से 5 लाख तक की परियोजना के लिए ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। ताकि युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देकर नए-नए स्टार्टअप्स को मजबूत आधार प्रदान किया जा सके। यदि आप उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा है और स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पर अंत तक बन रहे।


UP MYUVA Yojana

Table of Contents

UP MYUVA Yojana 2024 क्या है?

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरी कार्य योजना तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक की परियोजना के लिए ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।

See also  Karunya Arogya Suraksha Padhathi |KASP|: Apply Online, Eligibility & List

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana के माध्यम से सरकार प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ प्रदान कर उन्हें उद्यमियों के रूप में तैयार करेगी। यह योजना राज्य के युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी। साथ ही राज्य में नए-नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम  UP MYUVA Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा  
लाभार्थीराज्य के युवा  
उद्देश्ययुवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ब्याज मुक्त लोन प्रदान करना
लोन राशि  5 लाख रुपए
बजट राशि  1000 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://diupmsme.upsdc.gov.in/

UP MYUVA Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षित और कौशल युवाओं को सशक्त, स्वरोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाने और नए एमएसएमई (MSME) की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से UP MYUVA Yojana को शुरू किया गया है। ताकि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जा सके। यह योजना बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करेगी। जिससे आत्मनिर्भर होकर युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने का शिक्षित युवा अपना खुद का रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं लेकिन अपना किसी आर्थिक समस्या के ब्याज मुक्त लोन प्राप्त कर उद्योग और सर्विस सेक्टर में अपना भविष्य बना सकेंगे।

Rojgar Sangam Bhatta Yojana

बजट 2024-25 में इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संचालन हेतु सरकार ने बजट 2024-25 में 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम 5 लाख रुपए तक की परियोजना को ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। योगी सरकार द्वारा इस स्वरोजगार मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1000 इकाइयों को वित्त पोषित कर आगामी 10 वर्षों में एक मिलियन यूनिट्स को सीधे-सीधे लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

दूसरे चरण में अधिकतम 7.5 लाख रुपए तक का लोन

मुख्यमंत्री युवा भूमि विकास अभियान योजना के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा अधिकतम 5 लाख रुपए तक की परियोजना पर ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। ताकि युवा रोजगार सृजन कर सके। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई यूनिट प्रथम लोन का सफल भुगतान कर देती है तो उसके बाद वह दूसरे चरण में लोन दुगना या अधिकतम 7.5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की भी व्यवस्था उपलब्ध की गई है। साथ ही इसमें बैंक, वित्तीय संस्था से प्राप्त होने वाले सभी ऋण को CGTMSE कवरेज प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए की वित्त पोषण राष्ट्रीयकृत, शेड्यूल्ड, ग्रामीण बैंकों, सिडबी तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित सभी वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त किया जा सकेगा। 

UP MYUVA Yojana का फायदा किसे मिलेगा?

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का फायदा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। जो कि निम्न प्रकार है।

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना
  • उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन
  • कौशल उन्नयन प्रशिक्षित लाभार्थी आदि।  

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • UP MYUVA Yojana के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
  • राज्य के शिक्षित और कुशल युवाओं को को सशक्त, स्वरोजगार के अवसरों को प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत उद्योग और सर्विस सेक्टर की परियोजनाओं के लिए 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन का लाभ दिया जाएगा।
  • पहले लोन का सफल भुगतान करने पर दुगना या 7.50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा।
  • सरकार का लक्ष्य अगले 10 वर्ष में सालाना एक लाख यूनिटों को वित्त पोषित कर 10 लाख यूनिटों को सीधे लाभ पहुंचाना है।
  • UP MYUVA Yojana के तहत योगी सरकार का लक्ष्य हर साल 5 लाख रुपए तक की परियोजना के लिए ब्याज मुक्त लोन देकर 1 लाख युवाओं को तैयार करना है।
  • सरकार ने इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से एमएसएमई की स्थापना बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। 
  • UP MYUVA Yojana के माध्यम से अपने स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उद्यमशील युवाओं को धन की कमी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

UP MYUVA Yojana के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का मूल निवास होना चाहिए।

  • UP MYUVA Yojana के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसी विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान से सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा एवं डिग्रीधारी युवा योजना के लिए पात्र होंगे।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना आदि में प्रशिक्षित लाभार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए इसके अलावा वह किसी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

PM CM Internship Yojana

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परियोजना दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

UP MYUVA Yojana 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

अगर आप उत्तर प्रदेश के युवा नागरिक है और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
UP MYUVA Yojana 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदक लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज पर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
UP MYUVA Yojana 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला आदि दर्ज करना होगा। 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापित होने पर आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा। 

FAQs

UP MYUVA Yojana क्या है?

उत्तर प्रदेश के शिक्षित उद्यमशील युवाओं को अपने स्टार्टअप को शुरू करने के लिए धन की कमी ना हो पाए इसके लिए सरकार की ओर से 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ प्रतिवर्ष कितने युवाओं को मिलेगा?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ  प्रतिवर्ष एक लाख युवा उद्यमियों को मिलेगा।

UP MYUVA Yojana के लिए कितने रुपए का बजट निर्धारित किया गया है?

UP MYUVA Yojana के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 1000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।