UPPSC APO Main 2022: यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोसीक्यूशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी

विस्तार

UPPSC APO Main 2022 Admit Card Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (APO) मुख्य परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यहां आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखें। 

UPPSC APO Main 2022 परीक्षा दो पारियों में होगी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (APO) मुख्य परीक्षा 2022 नौ जनवरी और 10 जनवरी, 2023 को निर्धारित है। सहायक प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (APO) भर्ती मुख्य परीक्षा दो पारियों में – सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली है।

UPPSC APO मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे 1079 उम्मीदवार 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)  की ओर से सहायक प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (APO) भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1079 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। सहायक प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (APO) के कुल 69 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

UPPSC APO Main 2022 परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के चरण

  1.                                 
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    
    
                                    
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2.                                 
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    
    
                                    
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    होम पेज पर, "एडमिट कार्ड: - विज्ञापन नंबर ए-3/ई-1/2022, सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें। ”
  3.                                 
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    
    
                                    
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  4.                                 
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    
    
                                    
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  5.                                 
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    
    
                                    
               
                                     
    
                                    
                                                    
                                    
                                     
                    भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
See also  Free IAS coaching : सोनू सूद के UPSC फ्री आईएएस कोचिंग के लिए आवेदन करें.