प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, PM Mudra Loan ऋण दस्तावेज


PM Mudra Loan Apply Online 2023 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Kya Hai, Eligibility | मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर | PM Mudra Loan Application Form


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 योजना का आरंभ हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी जी सरकार के माध्यम से साल 2015 में किया गया था इस योजना के अंतर्गत भारत देश के नागरिकों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण विवरण किया जा रहा है यदि कोई भी नागरिक अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो वह भी इस योजना के तहत ऋण ले सकते हैं तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana से जुड़ी सभी जानकारी विवरण करेंगे जैसे कि इसकी हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि तो अगर आप इस योजना से संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

Table of Contents

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023

दोस्तों हम आपको बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया था जिसमें से अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये के लोन बांटे जा चुके हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत जो नागरिक लोन लेना चाहते हैं उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का कोई चार्ज भी नहीं देना होगा यह योजना के तहत ऋण चुकाने की अवधि 5 वर्ष बढ़ा दी गई है भारत देश के नागरिकों को इस Pradhan Mantri Loan Yojana 2023 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हाइलाइट्स

योजना का नामPradhan Mantri Mudra Loan Yojana
किसके माध्यम से आरंभ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम
उद्देश्यलोन प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
योजना आरंभ करने की दिनांकसाल 2015
लोन की राशिअधिकतम 10 लाख रुपये
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत 68 फीसदी संख्या महिला लाभार्थियों की

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के द्वारा कुल 33 करोड़ लोन विवरण किए गए हैं जिसमें 68 फीसद लाभार्थी महिलाएं है यह महिलाएं sc-st एवं माइनॉरिटी कम्युनिटी से है इस बात की जानकारी यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी के माध्यम राज्यसभा में 30 मार्च 2022 को विवरण की गई यह योजना छोटे व्यवसाय को ज्यादा मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी इस योजना का फायदा भारत देश का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए सरकार अलग-अलग प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भी अधिकतम लोन महिलाओं को प्रदान किया गया है यह योजना भारत देश के लोगों के व्यवसाय को विस्तार करने में कारगर साबित होगी इसके अलावा इस योजना के द्वारा से भारत देश के लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

PM Mudra Loan Yojana Objective (उद्देश्य)

यह योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि हमारे भारत देश में बहुत से नागरिक ऐसे हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परंतु पैसे की किल्लत की वजह से शुरू नहीं कर पाते है ऐसे नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं तथा इस योजना के तहत नागरिकों को बड़े ही आसान तरीके से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme 2023 के माध्यम से भारत देश के नागरिकों के सपनों को साकार करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है और यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना लाभ (Benefits)

  • भारत देश का कोई भी नागरिक जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो वह पीएमएमवाई के तहत ऋण ले सकता है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना योजना के अंतर्गत भारत देश के लोगों को अपना व्यवसाय आरंभ करने के लिए बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाएगा।
  • इसके अलावा ऋण के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
  • मुद्रा योजना में ऋण चुकाने की अवधि को 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ऋण लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है जिसकी सहायता से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme Eligibility (पात्रता)

  • छोटा कारोबार शुरू करने वाले नागरिक और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते हैं वह भी इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऋण लेने वाले नागरिक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आवश्यकता दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का स्थाई पता
  • बिजनेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • पिछले 3 वर्षों की बैलेंस शीट
  • इनकम टैक्स रिटर्न्स और सेल्स टैक्स रिटर्न्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत 3 लाख करोड़ रुपये का सलाना लक्ष्य

इस योजना के द्वारा से 10 लाख रुपये तक का लोन सदस्य ऋण संस्थानों के द्वारा से महिलाओं सहित सूक्ष्म लघु उद्यमियों को विवरण किया जाता है जिससे कि वह विनिर्माण, व्यापार, कृषि आदि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आए सर्चित कर सके इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसान राव कराड के माध्यम प्रदान की गई सरकार के माध्यम से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत एक वार्षिक लक्ष्य आवंटित किया जाता है इस साल के लिए यह लक्ष्य तीन लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

सरकार के माध्यम से इस योजना के तहत राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र वार और लिंग वार लक्ष्य आवंटित नहीं किए जाते हैं इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के मानकों का आकलन करके लोन प्रदान किए जाते हैं इस योजना के परिपालन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति में शिकायत का निवारण संबंधित बैंक के समन्वय से किया जाता है यह योजना के परिपालन में सुधार करने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं जाएंगे।

  • लोन आवेदन जमा करने की सुविधा के लिए मदद।
  • psbloansin59minutes तथा उद्यमी मित्र पोर्टल के द्वारा से ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान।
  • हितधारकों के अंतर्गत योजना संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राहक प्रचार अभियान।
  • आवेदन के प्रपात्रो का सरलीकरण।
  • सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में मुद्रा नोडल अधिकारी का नामांकन।
  • पीएमएमवाई के संबंध में पीएसबी के प्रदर्शन की अवधि की निगरानी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Mudra Loan Yojana के अंतर्गत महिलाओं को प्रदान किया गया लोन

 खाते की संख्या (in crores)स्वीकृत राशि (in Rs. Lakh Crore)
कुल लोन32.1117.00
महिलाओं को प्रदान किए गए लोन27.737.42
महिला उद्यमियों का प्रतिशत हिस्सा68%44%

मेरठ जिले में वितरित किए गए 20619 ऋण

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले में 20619 लाभार्थियों के लिए 119.04 करोड़ रुपए की धनराशि के लोन स्वीकृत किए गए हैं इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के माध्यम से विवरण की गई है इसके अलावा विकास भवन सभागार में बैंक की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया गया है जनपद मेरठ में लोन जमा अनुपात 56.54 फीसद है जो कि 60 फीसद होना चाहिए बैंकों से लोन जमा अनुपात को 60 फीसद से कम ना रखने के लिए निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।

  • इसके अलावा यह योजना के अंतर्गत वित्तीय साल 2021-22 में 10 सितंबर 2021 तक की अवधि के दौरान 20619 लाभार्थियों को 119.04 करोड़ के लोन की स्वीकृति विवरण कर दी गई है इनमें शिशु ऋण 17309 लाभार्थियों को 43.17 करोड़ रुपए के प्रदान किए गए किशोर ऋण 2847 लाभार्थियों को 39.36 करोड़ रुपए के प्रदान किए गए एवं तरुण ऋण 463 लाभार्थियों को 36.50 करोड़ की धनराशि के विवरण किए गए हैं।
  • लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार ने यह भी बताया कि वार्षिक लोन योजनाकर्ता जनपद में 13859.42 करोड़ रुपए के वार्षिक लोन योजना के सापेक्ष में साल 2021-22 जून तिमाही के दौरान 2300.38 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया है यह लोन वितरण योजना के लक्ष्य का 17 फीसद का हिस्सा है।
  • मेरठ जनपद के 4700.12 करोड़ के वार्षिक लोन योजना के सापेक्ष में साल 2021-22 की जून तिमाही के दौरान 471.50 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया है यह योजना का लक्ष्य का 10% उपलब्धि है सभी बैंक प्रतिनिधियों को अपने-अपने सलाना क्रेडिट प्लान लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं।

लगभग 28 करोड़ लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फायदा

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से इस योजना के आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज वितरित किया गया है इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली वित्तीय सेवा विभाग के माध्यम से ट्वीट के द्वारा से विवरण की गई इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में 10 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त लोन विवरण किया जाता है यह तीन श्रेणियां शिशु, किशोर एवं तरुण है।

यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार और सेवा क्षेत्र तथा कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए विवरण किया जाता है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड़ लोन खाते चल रहे थे जिनके द्वारा से 1.62 करोड़ रुपये तक का ऋण बताया गया था।

शिशु श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 2 फीसद ब्याज मदद

पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था अर्थव्यवस्था को दोबारा से बल प्रदान करने के लिए सरकार के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था इस अभियान के अंतर्गत Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आने वाले शिशु श्रेणी के कर्जदारों को 2 फीसद ब्याज मदद प्रदान करने का फैसला लिया गया था वह सभी कर्जदार जिन का बकाया 31 मई 2020 तक है तथा वह एनपीए श्रेणी जिनकी किस्त लगातार आ रही है में नहीं आते हैं उनको ब्याज मदद योजना का फायदा वितरण किया जाएगा पिछले साल रिजर्व बैंक की योजना के अनुसार कर्ज चुकाने में रोक की अनुमति कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विवरण की गई थी यह योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कर्जदरों को रोक अवधि पूरी होने के पश्चात ब्याज मदद योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा यह लाभ 12 महीने के लिए प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 6 वर्ष

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana को बिना गारंटी का ऋण कारोबार के लिए प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के ऋण मुहैया कराए जाते हैं जो कि शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरुण मुद्रा लोन है शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत 50000 तक का ऋण मुहैया कराया जाता है किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत 50000 से लेकर 5 लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाता है एवं तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाता है इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को आरंभ किया गया था यह योजना के अंतर्गत कोई भी निश्चित ब्याज दर नहीं है अलग-अलग बैंकों के माध्यम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत विभिन्न ब्याज दर की वसूली की जाती है।

  • अब तक पिछले 6 सालों में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा से 28.68 लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपए का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है साल 2015 से लेकर 2018 के मध्य यह योजना के द्वारा से करीब-करीब 1.12 करोड़ अतिरिक्त रोजगार पैदा हुए हैं।
  • यह योजना के द्वारा से छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहन मिला है साल 2020-21 में सरकार के माध्यम 4.20 करोड़ लाभार्थियों को कर्ज मुहैया कराया गया 19 मार्च 2021 तक वित्त 2020-21 के लिये लाभार्थियों को 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
  • Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत करीब-करीब 68 फीसद शिशु लोन मुहैया कराए गए 24 फीसद नए उद्यमियों को ऋण मुहैया कराए गए 68 फीसद लोन महिलाओं को उपलब्ध कराए गए एवं 51 फीसद लोन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को उपलब्ध करवाए गए इसके अलावा करीब-करीब 11 फीसद लोन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विवरण किए गए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कमर्शियल वाहन खरीद

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत देश के लोगों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण मुहैया करवाने के लिए आरंभ की गई है यह योजना के अंतर्गत अब तक बहुत लोगों ने फायदा उठाया है अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बैंक में अप्लाई करना होगा इस योजना के द्वारा से सरकार के माध्यम 1000000 तक का ऋण मुहैया करवाया जाता है इस योजना के तहत सरकार के माध्यम कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है इस योजना के द्वारा ट्रैक्टर, ऑटो, रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहन, तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा आदि खरीदने के लिए लोन लिया जा सकता है।

PM Mudra Loan Yojana के द्वारा से कृषि व पशुपालन के लिए व्यापारियों के लिए दुकानदारों के लिए तथा सर्विस सेक्टर के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है लोन की राशि प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड विवरण किया जाता है यह ऋण पूरी तरह से बिना गारंटी के मिलता है और इसकी अवधि 5 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।

Mudra Loan Yojana 91 फीसद ऋण अब तक किए गए वितरित

यह योजना के तहत वित्त साल 2020-21 की पहली तीन तिमाही में 91 फीसद लाभार्थियों को ऋण की राशि वितरित कर दी गई है इस योजना के अंतर्गत कुल 2.68 करोड़ लाभार्थियों को मंजूरी मिली है जिसके अंतर्गत Rs 1,62195.99 करोड़ रुपये लाभार्थियों को विवरण किये जाएंगे इस राशि में से 8 जनवरी 2021 तक Rs. 1,48,388.08 लाभार्थियों को विवरण कर दिए गए हैं बैंकों, गैर बैंकिंग, वित्तीय कंपनियों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों आदि के द्वारा से वित्तीय साल 2020 एवं वित्तीय साल 2019 में 97.6 फीसद और 97 फीसद ऋण वितरित किए गए हैं जिसमें करीब-करीब Rs.329684.63 करोड़ तथा Rs. 311811.38 करोड़ की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई गई है।

  • PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत नवंबर 2020 तक 1.54 लोन स्वीकृत कर लिये गए थे जिसके तहत Rs. 98,916.65 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई जानी थी 13 नवंबर 2020 तक Rs. 91936.62 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचा दी गई थी।
  • मुद्रा लोन योजना के तहत 50000 से लेकर 1000000 तक का ऋण प्रदान किया जाता है 50000 रुपये तक का लोन शिशु कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है 500000 तक का लोन किशोर कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है तथा 1000000 रुपए तक का लोन तरुण वर्ग के अंदर प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का फायदा 31 जनवरी 2020 तक करीब-करीब 22.53 करोड़ नागरिकों ने उठाया है जिसमें से 15.75 करोड़ लोन महिलाओं को विवरण किए गए हैं यह संख्या कुल लाभार्थियों की 70 फीसद है  कोविड-19 से उभरने के लिए सरकार के माध्यम से एमएसएमई को सहायता करने के लिए 80 लाख लोन प्रदान किए जाएंगे जिसमें से 2.05 लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा है इन 2.05 लाख करोड़ रुपए में से 1.58 लाख करोड़ रुपए का लोन 4 दिसंबर 2020 तक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्क्रीन के अंतर्गत वितरित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना

PM Mudra Loan के प्रकार

यह योजना के तहत तीन तरह के ऋण दिए जाते हैं।

  • शिशु लोन÷ इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत 50000 तक का ऋण लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
  • किशोर लोन÷ इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत 50000 से लेकर 500000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
  • तरुण लोन÷ इस प्रकार की मुद्रा योजना के तहत 500000 से लेकर 10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।

Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आने वाले बैंक

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिलनाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

PM Mudra Loan Yojana के लाभार्थी

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म

Mudra Card (मुद्रा कार्ड)

मुद्रा ऋण लेने वाले लाभार्थी को मुद्रा कार्ड विवरण किया जाएगा यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकता है मुद्रा कार्ड के द्वारा से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे इस मुद्रा कार्ड के साथ-साथ आपको एक पासवर्ड प्रदान किया जाएगा जिसे आपको गोपनीय रखना होगा और आप इस कार्ड का इस्तेमाल अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए भी कर सकते हैं।

ई ग्राम स्वराज पोर्टल


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना राज्यवार रिपोर्ट 2021-22

शिशु ऋण

राज्य के नामलाभार्थियों की संख्याअनुमोदित की गई राशि (in crores)वितरित की गई राशि (in crores)
लद्दाख1370.490.49
जम्मू कश्मीर35219112.39111.22
हिमाचल प्रदेश2654184.2576.02
पंजाब4480741358.061336.08
उत्तराखंड114071378.77371.80
हरियाणा3717571160.531146.07
राजस्थान12233743655.583635.11
दिल्ली48015112.12108.63
उत्तर प्रदेश20229415865.825762.65
बिहार25250177611.547535.45
सिक्किम31699.929.40
असम160273413.12402.15
अरुणाचल प्रदेश18644.814.72
नागालैंड21726.866.55
मणिपुर2144155.4054.42
मिजोरम3211.010.88
त्रिपुरा119598348.08346.03
वेस्ट बंगाल20025504939.174912.35
झारखंड7010871949.191925.40
मध्य प्रदेश12568543578.593497.73
गुजरात6151262001.321992.52
छत्तीसगढ़339351960.28950.28
उड़ीसा17729744760.394733.15
महाराष्ट्र16970244541.564520.27
आंध्र प्रदेश193324509.93498.98
तेलंगाना93453204.05186.67
कर्नाटक17507154704.074694.33
तमिलनाडु26780378810,828791.58
केरला6839841970.861960.42
पुडुचेरी61653205.94205.37
गोवा1114534.5333.44
लक्ष्यदीप1210.470.45
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड1210.310.30
दमन एंड दिउ1320.260.16
दादरा एंड नगर हवेली3330.980.97
चंडीगढ़388610.2410.07

किशोर ऋण

राज्य के नामलाभार्थियों की संख्याअनुमोदित की गईवितरित की गई राशि
लद्दाख391081.56936
जम्मू कश्मीर942162076.692036.75
हिमाचल प्रदेश23413511.49458.51
पंजाब1039391554.771454.62
उत्तराखंड29676523.72494.88
हरियाणा1018951228.741162.32
राजस्थान2424743093.783001.18
दिल्ली17725318.49303.80
उत्तर प्रदेश4024395189.174915.72
बिहार5182115216.124472.94
सिक्किम31699.929.40
असम32645627.10510.14
अरुणाचल प्रदेश48212.4711.36
नागालैंड206641.3538.74
मणिपुर349857.6651.15
मिजोरम70314.1013.08
त्रिपुरा22941285.32267.74
वेस्ट बंगाल3164844337.284003.48
झारखंड1362621443.831337.82
मध्य प्रदेश2398222966.792657.99
गुजरात1325391776.201733.72
छत्तीसगढ़65245851.89794.20
उड़ीसा2160142292.632170.50
महाराष्ट्र3055623811.853642.63
आंध्र प्रदेश1538632497.462397.55
तेलंगाना45090916.66871.72
कर्नाटक4112114676.804582.86
तमिलनाडु3994014855.544735.03
केरला1806292058.391989.63
पुडुचेरी12382143.96141.40
गोवा5352101.7791.35
लक्ष्यदीप2185.385.32
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड46513.7113.45
दमन एंड दिउ1904.454.17
दादरा एंड नगर हवेली3185.695.58
चंडीगढ़166137.88776

तरुण ऋण

राज्य के नामलाभार्थियों की संख्याअनुमोदित की गई राशि (in crores)वितरित की गई राशि (in crores)
लद्दाख4983152.60151.02
जम्मू कश्मीर163331198.501169.77
हिमाचल प्रदेश6061506.10476.73
पंजाब128061077.251005.47
उत्तराखंड5428455.53432.96
हरियाणा10333805.15759.52
राजस्थान258112098.212020.19
दिल्ली6720559.75525.24
उत्तर प्रदेश443573997.223693.65
बिहार225391795.151599.76
सिक्किम27223.1420.66
असम6936531.70474.25
अरुणाचल प्रदेश29024.1922.49
नागालैंड47438.7533.37
मणिपुर46538.1333.83
मिजोरम24620.5418.76
त्रिपुरा103175.3769.90
वेस्ट बंगाल300992191.421973.36
झारखंड9663780.31678.53
मध्य प्रदेश230821729.741542.45
गुजरात170011362.131284.30
छत्तीसगढ़8853695.94630.97
उड़ीसा150511156.901039.99
महाराष्ट्र363882940.712689.56
आंध्र प्रदेश366242998.672884.86
तेलंगाना151051122.921086.95
कर्नाटक276072139.412017.60
तमिलनाडु239062301.222226.89
केरला143251232.811179.64
पुडुचेरी52538.4837.06
गोवा92672.5263.82
लक्ष्यदीप443.483.42
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड26122.1121.60
दमन एंड दिउ665.435.23
दादरा एंड नगर हवेली12210.5210.23
चंडीगढ़77665.6660.40

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करें
  • होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार से है।
  • शिशु
  • किशोर
  • तरुण
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस पेज से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करने होंगे।
  • आपके एप्लीकेशन के सत्यापन के पश्चात 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
Mudra Portal पर Login करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत में आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • वह अपने नजदीकी सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेजों के साथ जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं।
  • वहां जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भर दे।
  • तथा फॉर्म को भरकर अपने सभी दस्तावेजों के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • अब आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन कर बैंक के माध्यम से आपको 1 महीने के अंदर लोन दे दिया जाएगा।

Mudra Loan एनुअल रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फाइनेंशियल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एनुअल रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुलकर आएंगे।
  • एनुअल रिपोर्ट 2019-20
  • एनुअल रिपोर्ट 2018-19
  • रिपोर्ट 2017-18
  • एनुअल रिपोर्ट 2016-17
  • एनुअल रिपोर्ट 2015-16
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस फाइल में आप एनुअल रिपोर्ट देख सकते हैं।

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत पब्लिक डिस्क्लोजर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फाइनेंशियल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पब्लिक डिस्क्लोजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फाइनेंशियल ईयर का चयन करना होगा।
  • अब आपको क्वार्टर का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप क्वार्टर का चयन करेंगे।
  • आपके डिवाइस में पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप इस फाइल में पब्लिक डिस्क्लोजर देख सकते हैं।

टेंडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको टेंडर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana टेंडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर टेंडर की लिस्ट होगी।
  • आपको अपनी जरूरत अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Mudra Loan रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Report
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने राज्य का चयन करेंगे संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

PM Mudra Loan Yojana बैंक नोडल ऑफिसर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटैक्स अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बैंक नोडल ऑफिसर से संबंधित जानकारी प्राप्त करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको बैंक नोडल ऑफिसर पीएमएमवाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस फाइल में आप अपने नोडल ऑफिसर से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको ऑफरिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त करें
  • इसके पश्चात आपके डिवाइस में एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस फाइल में आप संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत Mgt7 देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फाइनेंशियल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको mgt7 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत Mgt7 देखने की प्रक्रिया
  • अब आपको फाइनैंशल ईयर का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप फाइनैंशल ईयर का चयन करेंगे mgt7 आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

कॉरपोरेट गवर्नेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको कॉरपोरेट गवर्नेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana कॉरपोरेट गवर्नेंस से संबंधित जानकारी
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पेज पर निम्नलिखित ऑप्शन होंगे।
  • कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पॉलिसी
  • इंटरनल गाइडलाइन ऑन कॉरपोरेट गवर्नेंस
  • फेयर प्रैक्टिसेज कोड
  • ग्रीवेंस रिड्रेसल
  • टर्म्स एंड कंडीशन फॉर अपॉइंटमेंट ऑफ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
  • एनआरसी चार्टर
  • द ओम्बड्समैन स्कीम
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप ऑफिस फाइल में संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

ओवरऑल परफॉर्मेंस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको ओवरऑल परफॉर्मेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ओवरऑल परफॉर्मेंस देखें
  • इसके बाद आपके डिवाइस में ओवरऑल परफॉर्मेंस रिपोर्ट डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप अपने डिवाइस में डाउनलोड हुई फाइल को खोलकर ओवरऑल परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

स्टेट वाइज परफॉर्मेंस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको स्टेट वाइज परफॉर्मेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेट वाइज परफॉर्मेंस देखने की प्रक्रिया
  • अब आपके डिवाइस में पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस फाइल में आप स्टेट वाइज परफॉर्मेंस देख सकते हैं।

बैंक वाइज परफॉर्मेंस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको बैंक वाइज परफॉर्मेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana बैंक वाइज परफॉर्मेंस देखें
  • इसके बाद आपके डिवाइस में बैंक वाइज परफॉर्मेंस रिपोर्ट डाउनलोड हो जाएगी।
  • आप इस रिपोर्ट में संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

मुद्रा उद्यमी की प्रोफाइल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल ऑफ मुद्रा उद्यमी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Udyamis Profile
  • अब आपके डिवाइस में पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस फाइल में आप मुद्रा उद्यमी की प्रोफाइल देख सकते हैं।

संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको कांटेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर निम्नलिखित ऑप्शन होंगे।
  • PMMY टोल फ्री नंबर
  • मुजरा ऑफिसर्स मुंबई
  • ग्रीवेंस ऑफिसर
  • बैंक नोडल ऑफिसर
  • मिशन ऑफिस कांटेक्ट डिटेल
  • आपको अपनी जरूरत अनुसार ऑप्शन के सामने दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे संपर्क विवरण आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

राज्यफोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन एंड दिउ18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू-कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्ष्यदीप4842569090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एनसीटी18001800124
उड़ीसा18003456551
पंजाब18001802222
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027778
पश्चिम बंगाल18003453344

See also  Sauchalay List UP 2023: उत्तर प्रदेश शौचालय सूची में नाम देखें @ sbm.gov.in