राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म


Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana पंजीकरण प्रक्रिया और अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे एवं योजना के दिशानिर्देश देखे | देश में कई छात्र ऐसे हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर रहते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा छात्र की आवासीय सुविधाओं के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।


Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana

Table of Contents

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का आरंभ कि गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस) कि कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से यदि छात्र संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है तो उन्हें ₹7000 प्रतिमाह और यदि छात्र अन्य जिला मुख्यालय पर आवास करता है कि ₹5000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 माह के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा। Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ केवल वे छात्र उठा पाएंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्रों में रहता है। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना

Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। जूली ने बताया कि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र (बालक) जो अपने घर से दूर रहकर कमरा किराए पर लेकर अन्य स्थान अध्ययन करते हैं उन छात्रों के आवास, भोजन एवं बिजली पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में प्रतिमाह 2000 रुपए अधिकतम 10 वर्षों तक अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत दिए जाएंगे।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने बताया कि योजना में छात्रों के ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। विवरण विभाग की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर इच्छुक लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। ई-मित्र या SSO आईडी के माध्यम से या जन आधार कार्ड के माध्यम से पोर्टल पर SSO.rajasthan.gov.in एवं http://sjms.rajasthan.in पर आवेदन किया जाएगा। आवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्र के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा 15 दिसंबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।


अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 का उद्देश्य

अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य अपने घर से दूर रह रहे आरक्षित कॉलेज में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को ₹5000 से ₹7000 की आर्थिक सहायता आवास सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी। अब प्रदेश के छात्रों को अपने घर से दूर शिक्षा प्राप्त करने जाने के लिए आवास राजस्थान अंबेडकर डीवीटी वाउचर योजना के माध्यम से प्राप्त होगा जिससे कि वह अपनी पढ़ाई बिना किसी चिंता के कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएंगे और प्रदेश की शिक्षा एवं रोजगार दर में भी बढ़ोतरी होगी।

DBT Voucher योजना 5000 छात्रों को प्रदान किया जाएगा लाभ

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का संचालन छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को ₹2000 प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का लाभ एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के छात्र प्राप्त कर सकते हैं। राज्य स्तर पर इस योजना के माध्यम से 5000 छात्रों को लाभवंती किया जाएगा।

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र शैक्षणिक स्तर 2021-22 में राजकीय महाविद्यालय के स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एससी, एसटी, एमबीसी के छात्रों के लिए 2.5 लाख रुपए, ओबीसी के छात्रों के लिए 3 लाख रुपए तथा ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

Key Highlights Of Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022

योजना का नामराजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर योजना
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के आरक्षित वर्ग के छात्र
उद्देश्यआवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
आर्थिक सहायता₹5000 एवं ₹7000
लाभार्थियों की संख्या5000

लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना को आरंभ करने का निर्णय प्रदेश के बजट 2021-22 में लिया गया था। इस योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना का आरंभ शैक्षणिक स्तर 2021–22 से किया जाएगा। केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं। सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहना वाले छात्र इस योजना एक पात्र नहीं हैं। वे छात्र जो रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वह भी राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते।

गत प्रतिशत में न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। लाभ की राशि सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

डीबीटी माध्यम से भेजे जाएंगे लाभार्थी के खाते में पैसे

आवेदक को उस नगर परिषद, नगर पालिका का निवासी होना अनिवार्य है जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में वह अध्ययनरत है। यदि छात्र के अभिभावक या माता पिता के पास उस शहर या स्थान पर स्वयं का मकान उपलब्ध है जहां पर वह अध्ययनरत है तो उस छात्र को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा। सभी छात्र राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई मित्र, एसएसओ आईडी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस महाविद्यालय द्वारा प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर स्वीकृत अधिकारी को भेजा जाएगा। अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति करके लाभ की राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि छात्र संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है तो उसे ₹7000 प्रति माह और यदि छात्र जिला मुख्यालय पर आवास करता है उसे ₹5000 प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर इस योजना के अंतर्गत 10 माह के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्र में रहते हैं।
  • इस योजना को आरंभ करने का निर्णय प्रदेश के बजट 2021-22 में लिया गया था।
  • इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • शैक्षणिक स्तर 2021-22 इस योजना का आरंभ किया जाएगा।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • वे सभी छात्र जो सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहते हैं वह इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  • गत प्रतिशत में न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक स्नातक या फिर स्नातकोत्तर कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
  • सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  • गत प्रतिशत न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त सकेंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घरबार दूर शहरी क्षेत्रों में रहते है।
  • केवल आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एसएसओ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Ambedkar DBT Voucher Yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना
  • इसके पश्चात आपको सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा जो की जनाधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार अब राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

See also  BharatNet Scheme 2022: Application Form, Features & Tariff Details